Monthly Archives: May 2018

nepal me pm modi ne muktinath mandir me ki puja

नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुक्तिनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय नेपाल दौरे पर आज (शनिवार) मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा की। मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे, पीएम नरेंद्र मोदी पशुपतिनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा की। पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने मंदिर की विजिटर बुक पर खास संदेश लिखा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजिटर बुक में लिखा, ‘मुझे प्रसन्नता है कि एक बार फिर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में प्रार्थना करने का मौका मिला। यह मंदिर भारत और नेपाल के लोगों को साझी धार्मिक विरासत का प्रतीक है।’


मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहर खड़े लोगों से मुलाकात की। नेपाल की जनता से यह पीएम नरेंद्र मोदी की यह मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली। आम जनता से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी सबको नमस्ते करते हुए नजर आए।


मुक्तिनाथ मंदिर के मुख्य दरवाजे पर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, वहां गेट पर खड़ी महिलाओं ने हाथों में फूल लेकर उनक स्वागत किया। गेट पर भव्य स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के अंदर पहुंचे और विधिवत पूजा की। उन्होंने भगवान की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए। इस दौरान उनके साथ मंदिर के दो पुजारी भी मौजूद थे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जानकी माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की थी। जानकी माता मंदिर में पूजा के दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें मिथिलांचल की शान कही जाने वाला पाग पहनाया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर एक नजर

  • मुक्तिनाथ में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काठमांडू लौटेंगे और पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिह पुरी की मेजबानी में आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे।
  • पीएम नरेंद्र मोदी काठमांडू मेट्रोपॉविटन सिटी की ओर से आयोजित समारोह में भी शिरकत करेंगे।
kathmandu pahuche pm mod nepal ke pm or president se ki mulakaat

काठमांडू पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेपाल के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिन की नेपाल यात्रा पर पहुंचे हैं। सुबह जनकपुर में जनसभा के बाद दोपहर में पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे। यहां उन्‍होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से मुलाकात की। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।


नेपाल के पीएम केपी ओली ने प्रतिनिधिमंडल लेवल की बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से भारत-नेपाल रिश्तों पर बात की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से की मुलाकात।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काठमांडू के सेना परेड ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के विदेश मंत्री से की मुलाकात।


पनबिजली संयंत्र का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे नेपाल के जनकपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। काठमांडू में पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में स्थित अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर भारत ने 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। इसके अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है।

इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री ओली प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनके समकक्ष ओली ने विशेष रात्रिभोज का आयोजन भी किया है, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के जनकपुर के जानकी मंदिर पहुंचे और यहां पूजा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित किया और अपने भाषण की शुरुआत ‘जय सिया राम’ कहकर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत यहां 121 किलो की माला पहनाकर किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अगस्त 2014 में पहली बार नेपाल आया था, तब मैंने कहा था कि जल्द ही मैं जनकपुर आऊंगा। लेकिन मैं तुरंत तो आ नहीं सका, देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं। यहां आने की मेरी पुरानी इच्छा थी। उन्होंने कहा कि यहां मंदिर में दर्शन कर मेरा जीवन सफल हुआ। उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि एकादशी के दिन मैया सीता ने मुझे यहां बुलाया है।

12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के मस्तांग जिले में मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। यहां वे इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए घोषणाएं भी कर सकते हैं। काठमांडू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।

काठमांडू महानगर निगम के महापौर ने पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शि‍रकत करेंगे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह तीसरा नेपाल दौरा है। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ही दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई। इसे रामायण सर्किट के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है।

janakpur me bole pm modi nepal ke bina ram bhi adhoore

जनकपुर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेपाल के बिना राम भी अधूरे, हमारे संबंध अमर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी 2 दिवसीय नेपाल दौरे पर जनकपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जनकपुर के जानकी मंदिर में पूजा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित किया, पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां ‘जय सिया राम’ कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। नेपाल के जनकपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 121 किलो की फूलमाला पहनाकर किया गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अगस्त 2014 में पहली बार नेपाल आया था, तब मैंने कहा था कि जल्द ही मैं जनकपुर आऊंगा। लेकिन मैं तुरंत तो आ नहीं सका, देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं। यहां आने की मेरी पुरानी इच्छा थी। उन्होंने कहा कि यहां मंदिर में दर्शन कर मेरा जीवन सफल हुआ। उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि एकादशी के दिन मैया सीता ने मुझे यहां बुलाया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच त्रेता युग से दोस्ती है, राजा जनक और दशरथ ने दोनों को मित्र बनाया। महाभारत में विराटनगर, रामायण में जनकपुर, बुद्ध काल में लुम्बिनी का ये संबंध युगों-युगों से चलता आ रहा है। नेपाल और भारत आस्था की भाषा से बंधे हुए हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी माता, आस्था, प्रकृति, संस्कृति सब एक हैं। उन्होंने कहा कि मां जानकी के बिना अयोध्या भी अधूरी है। मित्रता का बंधन मुझे यहां खींच कर ले आया है। नेपाल के बिना भारत का इतिहास-विश्वास अधूरा है। नेपाल के बिना हमारे धाम भी अधूरे हैं और हमारे राम भी अधूरे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के विकास के लिए ‘5T’ का बड़ा रोल है। जिसमें Transport, Technology, Tradition, Trade, Tourism है। परंपरा, पर्यटन, परिवहन, प्रोद्योगिकी, व्यापार के रास्ते दोनों देश आगे ले जाना चाहते हैं। भारत नेपाल को अपना समुद्री रास्ता देगा, जिससे नेपाल को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे लाइन का काम भी पूरा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि आज यहां आकर मुझे अपनापन महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस धरती पर भगवान बुद्ध और माता सीता का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि यहां की मिथिला Paintings को ही लीजिए। इस परंपरा को आगे बढ़ाने में अत्यधिक योगदान महिलाओं का ही रहा है और मिथिला की यही कला, आज पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। इस कला में भी हमें प्रकृति की, पर्यावरण की चेतना देखने को मिलती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजा जनक और जनकल्याण के इस संदेश को लेकर ही हम आगे बढ़ रहे हैं। आपके नेपाल और भारत के संबंध राजनीति, कूटनीति, समरनीति से परे देव-नीति से बंधे हैं, व्यक्ति और सरकारें आती-जाती रहेंगी, पर ये संबंध अजर, अमर हैं। यह समय हमें मिलकर शांति, शिक्षा, सुरक्षा, समृद्धि और संस्कारों की पंचवटी की रक्षा करने का है। हमारा ये मानना है कि नेपाल के विकास में ही क्षेत्रीय विकास का सूत्र है।


सुनाई रामचरित मानस की चौपाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान भारत और नेपाल की दोस्ती को रामचरितमानस की चौपाइयों के जरिए समझाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में इन चौपाइयों को सुनाया…

जे न मित्र दुख होहिं दुखारी।

तिन्हहि बिलोकत पातक भारी॥

निज दुख गिरि सम रज करि जाना।

मित्रक दुख रज मेरु समाना॥

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दशकों से नेपाल का एक स्थाई विकास साझेदार है, नेपाल हमारी ‘Neighbourhood First’ policy में सबसे पहले आता है। विकास की पहली शर्त होती है लोकतंत्र, मुझे खुशी है कि लोकतांत्रिक प्रणाली को आप मजबूती दे रहे हैं। हाल में ही आपके यहां चुनाव हुए, आपने एक नई सरकार चुनी है। अपनी आशांओं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आपने जनादेश दिया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि एक वर्ष के भीतर तीन स्तर पर चुनाव सफलतापूर्वक कराने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। नेपाल के इतिहास में पहली बार नेपाल के सभी सात प्रांतों में प्रांतीय सरकारें बनी हैं। ये न केवल नेपाल के लिए गर्व का विषय है बल्कि भारत और इस संपूर्ण क्षेत्र के लिए भी एक गर्व का विषय है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब “सबका साथ, सबका विकास” की बात करता हूं, तो सिर्फ़ भारत के लिए ही नहीं, सभी पड़ोसी देशों के लिए भी मेरी यही कामना होती है। और जब नेपाल में “समृद्द नेपाल, सुखी नेपाली” की बात होती है, तो मेरा मन भी हर्षित होता है। सवा सौ करोड़ भारतवासियों को भी ख़ुशी होती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोले हम एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं, जहां गरीब-से-गरीब व्यक्ति को भी प्रगति के समान अवसर मिले। जहां भेदभाव-ऊंच-नीच ना हो, सबका सम्मान हो। जहां बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई मिले।

nepal me pm modi ne janakpur ayodhya bus sevice ko dikhai hari jhandi

नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 2 दिवसीय नेपाल दौरे पर जनकपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकी मंदिर में पूजा की और एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मेरा सौभाग्य है कि मैं एकादशी के दिन माता जानकी के चरणों में आया और उनके दर्शन किए.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सदियों से भारत और नेपाल का एक खास अट्टू रिश्ता है। जनकपुर ने माता सीता और भगवान राम को देखा।


वहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी जनसभा को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि ‘राजा जनक और जानकी की भूमि पर भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत है।’ उन्‍होंने कहा कि जनकपुर एक ऐसा स्थान है, जिसने भगवान राम को आते हुए देखा। अयोध्या से बारात आई और जनकपुर से विदाई हुई।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने नेपाल के जनकपुर से उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या तक इंडो-नेपाल बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई। इसे रामायण सर्किट के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है।


मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि यहां आकर माता सीता की पूजा करने का सौभाग्य मिला। मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने जनकपुर में आकर पूजा की। मैं नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का शुक्रिया करना चाहता हूं।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में टूरिज्म तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम दोनों देश मिलकर रामायण सर्किट की योजना को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि जिस यूपी के बनारस ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया और उसी यूपी के अयोध्या से जनकपुर की बस सर्विस शुरू हो रही है।

जानकी मंदिर में पूजा के दौरान पंडित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाग पहनाया। बता दें कि पाग को मिथिला में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अंग्रेजी संस्कृति में जैसे ‘क्राउन’ का महत्व है, उसी प्रकार मिथिला में ‘पाग’ का महत्व है। जनकी मंदिर में पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी मौजूद थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में कीर्तन में हिस्सा लिया, वहां पर झाल भी बजाया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा कई मायनोें में खास है। प्रधानमंत्री का दौरा पिछले महीने ओली के भारत दौरे के बाद हो रहा है। ओली फरवरी में पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे। रवाना होने से पहले उन्होंने गुरुवार (10 मई) को कहा कि भारत, नेपाल के साथ दोस्ताना संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है। प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के निमंत्रण पर नेपाल के अपने दौरे का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवाना होने से पहले बयान में कहा, “बतौर प्रधानमंत्री नेपाल का यह मेरा तीसरा दौरा है। यह नेपाल को लेकर भारत की उच्च प्राथमिकता और हमारे पुराने, करीबी दोस्त नेपाल के साथ निजी तौर पर मेरे जुड़ाव को दर्शाता है।”

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाहराबिगहा के रंगभूमि मैदान में उनके सम्मान में आयोजित भोज में भाग लेंगे तथा वे वहां उनके स्वागत के लिए आने वाले लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में स्थित अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। यह संयंत्र भारत के सतलज जल विद्युत निगम के अंतर्गत आता है। 900 मेगावाट की परियोजना के अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है‌. इस परियोजना पर भारत ने 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम ओली संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। इसके बाद ओली अपने भारतीय समकक्ष के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को थोरांग ला पहाड़ियों की तराई में स्थित मस्तांग जिले में मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा इसके जीर्णोद्धार तथा विकास के लिए घोषणाएं करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह मस्तांग में काली गंडकी नदी के किनारे स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे और दोपहर बाद काठमांडू लौट कर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल और समाजवादी संघीय फोरम-नेपाल के नेताओं से भी मिलेंगे। शाम को काठमांडू के टुण्डीखेल मैदान में वह ओली के साथ काठमांडू नगर निगम के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगें। समारोह में मोदी को काठमांडू नगर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी जाएगी और उनका संबोधन होगा। इसके पश्चात वह स्वदेश लौट जाएंगे।

nepal pahuche pm narendra modi jaanki madir me ki puja

नेपाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिवसयी नेपाल दौरे पर शुक्रवार (11 मई) को जनकपुर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे जनकपुर पहुंचे। जनकपुर एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। जनकपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा जानकी मंदिर के लिए रवाना हुए। जानकी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पूजा करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर की विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा।


जानकी मंदिर में पूजा के दौरान पंडित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाग पहनाया। बता दें कि पाग को मिथिला में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अंग्रेजी संस्कृति में जैसे ‘क्राउन’ का महत्व है, उसी प्रकार मिथिला में ‘पाग’ का महत्व है। जनकी मंदिर में पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी मौजूद थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा कई मायनोें में खास है। भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा पिछले महीने ओली के भारत दौरे के बाद हो रहा है। ओली फरवरी में पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे। रवाना होने से पहले उन्होंने गुरुवार (10 मई) को कहा कि भारत, नेपाल के साथ दोस्ताना संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है। प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के निमंत्रण पर नेपाल के अपने दौरे का जिक्र करते हुए मोदी ने रवाना होने से पहले बयान में कहा, “बतौर प्रधानमंत्री नेपाल का यह मेरा तीसरा दौरा है। यह नेपाल को लेकर भारत की उच्च प्राथमिकता और हमारे पुराने, करीबी दोस्त नेपाल के साथ निजी तौर पर मेरे जुड़ाव को दर्शाता है।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा, “यह उच्चस्तरीय और निरंतर मुलाकातें मेरी सरकार की ‘पड़ोसी पहले’ नीति की प्रतिबद्धताओं को दर्शाती है जो सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य के अनुरूप है।” उन्होंने कहा, “दोनों देशों ने पिछले कुछ वर्षों में एक साथ कई द्विपक्षीय संपर्क व विकास परियोजनाएं पूरी की हैं और दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की है।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले महीने नई दिल्ली में पारस्परिक हित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा करने के बाद उन्हें और ओली को विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वह काठमांडू के अलावा जनकपुर और मुक्तिनाथ का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, “इन दोनों जगहों पर हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। वे भारत और नेपाल के लोगों के बीच प्राचीन और मजबूत सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों के प्रत्यक्ष गवाह हैं।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 11 मई को नेपाल आ रहे हैं। जनकपुर, काठमांडू और मुक्तिनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वह इन तीनों जगहों पर जाएंगे। पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत जनकपुर से करेंगे जहां वह राम जानकी मंदिर में विशेष पूजा करेंगे। मोदी यह ‘खोडासोपचर’ अनुष्ठान करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। मंदिर के पुजारी राम तपेश्वर दास वैष्णव ने बताया कि इनसे पहले भारत के पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह और प्रणव मुखर्जी ने खोडासोपचर विधि से राम जानकी मंदिर में पूजन किया है।


इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त रूप से देवी सीता के जन्म स्थान जनकपुर से भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या को जोड़ने वाले रामायण सर्किट बस मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी बाहराबिगहा के रंगभूमि मैदान में उनके सम्मान में आयोजित भोज में भाग लेंगे तथा वे वहां उनके स्वागत के लिए आने वाले लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में स्थित अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। यह संयंत्र भारत के सतलज जल विद्युत निगम के अंतर्गत आता है। 900 मेगावाट की परियोजना के अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है‌. इस परियोजना पर भारत ने 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम ओली संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। इसके बाद ओली अपने भारतीय समकक्ष के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को थोरांग ला पहाड़ियों की तराई में स्थित मस्तांग जिले में मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा इसके जीर्णोद्धार तथा विकास के लिए घोषणाएं करेंगे।

modi ko shukriya kehne manch par pahuchi muslim ladki

कर्नाटक: मोदी को ‘शुक्रिया’ कहने भीड़ से निकलकर मंच पर पहुंची मुस्लिम लड़की, वजह कर देगी हैरान

कर्नाटक के मांड्या जिले की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की ने सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद दिया। बेबी सारा नाम की लड़की ने पढ़ाई पूरी करने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया, जिस वजह से उसे अच्छी नौकरी मिल सकी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए लगातार प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सभा के दौरान बेबी सारा और उनका परिवार मंच पर आया और प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में जनसभा कर रहे थे। इसी रैली के दौरान बेबी सारा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनका शुक्रिया अदा किया और आशीर्वाद लिया।

मुलाकात के दौरान सारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान बुद्ध से जुड़ी दो किताबें- ‘भगवान बुद्ध और उनका धम्म’ और ‘धम्मपद’ बतौर तोहफे में दीं। माय शुगर फैक्ट्री में कार्यरत सारा को पोस्ट ग्रैजुएट करने और आईबीएम कंपनी में जॉब लगने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मदद मिली थी।

सारा ने बी. कॉम में 84 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, लेकिन एमबीए की पढ़ाई के लिए उन्हें 3 लाख रुपयों की जरुरत थी। बैंक ने लोन ऐप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया था। अंतिम विकल्प के तौर पर उन्होंने पीएमओ को लेटर लिखकर मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद पीएमओ अधिकारियों ने फौरन लोन का प्रबंध करवा दिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा अब प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी कर रही हैं।

pm modi ne namo app se sc st obc karyakaryao se ki baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिये की SC/ST/OBC कार्यकर्ताओं से बात

कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक बीजेपी के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस संवाद में SC/ST/OBC और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं जुड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि SC/ST/OBC के लोग आज सबसे ज्यादा बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं, इस वर्ग के सबसे ज्यादा प्रतिनिधि बीजेपी से ही हैं।


बेंगलुरु के फ्लैट में फर्जी वोटर आईडी कार्ड पकड़े जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इन दिनों कई कारनामे शुरू किए हैं, कांग्रेस अब फेक वोटर आईडी कार्ड बना रही है।


उन्होंन कहा कि कार्यकर्ता इन समुदायों के लोगों के घर जाएं और सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि बीजेपी देश के हर वर्ग के लिए समर्पित पार्टी रही है, हमारा लक्ष्य आखिरी छोर पर बैठे हुए व्यक्ति का कल्याण करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में कई पंथ और जातियां हैं, लेकिन फिर भी हम एक होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान बाबा साहेब अंबेडकर, ज्योतिराव फुले के द्वारा दलित समुदाय के लिए किए गए काम की बात की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि संत रविदास और कबीर ने समाज में समानता के लिए काफी बड़ा संदेश दिया है। संत रविदास ने जाति की तुलना केले के पत्तों से की थी। जो कि एक अंतहीन व्यवस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाबा साहेब के सम्मान के लिए काफी काम किया है, हमने उनसे जुड़ी कई भूमियों को पंचशील की तरह बनाने का काम किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि बाबा साहेब अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों को भूला दिया गया था। SC/ST एक्ट के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने इस कानून को मजबूत करने का काम किया है, ताकि दलित और आदिवासी सम्मानपूर्वक जी सकें। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन समाज के लोगों का आर्थिक रूप से मजबूत होना काफी जरूरी है। हमारी सरकार ने मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, छोटे व्यापारियों के लिए काफी काम किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दिल में दलित और पिछड़ों के लिए कोई जगह नहीं है, ना ही उनके दिल में बाबा साहेब के लिए कोई सम्मान है। कांग्रेस ने बाबा साहेब को हराने के लिए पूरी शक्ति लगा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक काम बता दे जो उन्होंने बाबा साहेब के सम्मान के लिए किया हो। BJP हमेशा बाबा साहेब के सम्मान के लिए लड़ती रही और खड़ी रही।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई से कर्नाटक में चुनाव प्रचार करना शुरू किया। उसके बाद से लगातार वे कर्नाटक चुनाव से जुड़े हुए हैं। जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित नहीं करते हैं, उस दिन नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं। इससे पहले भी पीएम किसान मोर्चा, महिला मोर्चा और राज्य के उम्मीदवारों को नमो ऐप के जरिए संबोधित कर चुके हैं।

गौरतलब है कि आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी और कांग्रेस के पास एक दूसरे पर हमला बोलने और आरोप लगाने का आखिरी मौका होगा। क्योंकि इसके बाद फिर वे न तो उपलब्धियां गिना पाएंगे और न दूसरे की कमियां। इसलिए आज रोड शो के साथ-साथ दोनों पार्टियों के कई प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगे।

bidar me pm modi ne kaha unhe lagta hai pm pad ek parivaar ke liye reserve hai

बीदर में पीएम मोदी ने कहा, उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री पद एक परिवार के लिए रिजर्व है

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अपने आखिरी चरण में है। पार्टियां बचे समय में मतदाताओं को अपने तरफ करने की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं। बुधवार को बीदर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और अध्यक्ष को सीधे निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें लगता है कि पीएम पद सिर्फ एक परिवार के लिए रिजर्व है।


बीदर में अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए नवेले कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह साल 2019 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस को लगता है कि प्रधानमंत्री का पद सिर्फ नेहरू-गांधी के लिए रिजर्व है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मै उन युवाओं से मिला जो इस बार पहली दफे मतदान करेंगे। उनकी ऊर्जा और उत्साह सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे अपने मताधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे राज्य में बीजेपी को मिल रहा लोगों को स्नेह एक स्पष्ट संकेत हैं कि कांग्रेस हार रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू प्रसाद यादव से एम्स में हुई मुलाकात पर निशाने साधते हुए पूछा कि जब भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त जैसे स्वतंत्रता सेनानी आजादी की लड़ाई के लिए जेल में थे, तब कोई कांग्रेस नेता मिलने गया था क्या? लेकिन अब कांग्रेस के नेताओं के पास इतना समय है कि वे जेल गए और भ्रष्ट लोगों से मुलाकात करते हैं।


महिला सुरक्षा पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के लिए कड़े दंड़ को मंजूरी दे दी गई है। महिलाओं के खिलाफ अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यह जधन्य अपराध कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस इस बात को समझेगी।

pm narendra modi ne karantaka ke belagavi me sabha ko sambodhit kiya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्र बेलगावी में सभा को सम्बोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी कर्नाटक के तटीय क्षेत्र बेलगावी में सभा में कहा कि अगले 72 घंटे मतदाताओं को चौकन्ना रहने की जरूरत है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जिस तरह से फर्जी मतदाता पहचान पत्र तथा लाखों मतदाता पर्चियां जब्त की गई हैं उससे साफ है कि अपनी संभावित हार से निराश होकर कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस स्वभाव से ही अलोकतांत्रिक है। इस पार्टी के चरित्र में ही लोकतंत्र नहीं है। कांग्रेस लोकतंत्र को स्वीकार करने की बजाय वोटिंग मशीन पर ही सवाल उठा रही है जिस चुनाव आयोग की निष्पक्षता की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है उसी पर कांग्रेस सवाल उठा रही है। एक के बाद एक चुनाव हारने वाली कांग्रेस चुनाव आयोग को बदनाम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया 21वीं सदी से आगे निकल रही है और नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है और कांग्रेस 18वीं सदी की तरफ खिसक रही है। अपनी हार को निश्चित देखते हुए यह पार्टी अब चुनाव आयोग पर ही सवाल उठाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस का खेल समझने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार साल 2022 तक सभी को पक्का घर देने की योजना पर काम कर रही है। साल 2022 तक देश के हर गरीब के पास एक ऐसा मकान होगा, जहां पानी, शौचालय, बिजली की सुविधा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग के बिजली का खर्च कम करने के लिए एलईडी बल्ब बांटने की योजना चलाई है। इसके तहत देशभर में 28 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए और इससे 12 से 14 हजार करोड़ रुपये का बिजली का बिल कम हुआ है।

केंद्र सरकार ने 7 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाने का काम पूरा किया है। गरीबों के 31 करोड़ जनधन खाते खुलवाए हैं। देश के नौजवानों को स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना बैंक गारंटी के 12 करोड़ से अधिक मुद्रा लोन दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने 90 पैसे में 2 लाख रुपये का प्रधानमंत्री जीवन रक्षा बीमा उपलब्ध कराया है और देश में 19 करोड़ लोग इसका लाभ ले रहे हैं। इस योजना से मुसीबत में घिरे परिवारों को 2,200 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने सिर्फ एक ही परिवार के नाम को बढ़ावा देने का काम किया है। इस परिवार के सदस्यों के नाम पर 40 हजार संपत्तियों और स्मारक आदि के नाम हैं। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ इसी परिवार के लिए काम किया है और उसने कभी बाबा साहेब को भारत रत्न देने तक की बात नहीं सोची जबकि मां अपने पिता को, पुत्र अपनी मां को, पत्नी अपने पति को भारत रत्न देने के लिए काम करती रही।

pm narendra modi kashmir me karenge project ka udghaatan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर में करेंगे प्रोजेक्ट का उद्घाटन, पाकिस्तान ने किया था विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दो दिन के लिए कश्मीर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वह किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे और लद्दाख के आध्यात्मिक गुरु कुशक बकुला की 100वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह एक यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हो सकते हैं। किशनगंगा वही परियोजना है जिसके निर्माण पर पाकिस्तान ने आपत्त‍ि जताई थी।

बिजनेस लाइन के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उनके 19 मई को कश्मीर जाने की संभावना है। इस दिन वह राष्ट्र को 330 मेगावॉट की किशनगंगा पनबिजली परियोजना सौंपेंगे। इसका निर्माण कार्य PMO की निगरानी में हुआ है। अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकते हैं।

किशनगंगा प्रोजेक्ट उत्तर कश्मीर के बांदीपुर में है। किशनगंगा नदी की धारा को मोड़कर एक 23.25 किमी लंबी सुरंग के द्वारा भूमिगत पावर हाउस बनाया गया है जिससे हर साल 171.3 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

किशनगंगा प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2007 में ही हुई थी, लेकिन 17 मई 2010 को पाकिस्तान इसके निर्माण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत में चला गया था। पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते का हवाला देते हुए इस पर आपत्ति जताई थी। लेकिन हेग स्थि‍त अंतरराष्ट्रीय अदालत ने साल 2013 में भारत के पक्ष में फैसला किया था। अदालत ने कहा था कि सिंधु जल समझौते के तहत भारत को यह अधिकार है कि वह किशनगंगा में बिजली उत्पादन के लिए जलधारा को मोड़ सके।

19 मई को ही संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह चले जाएंगे जहां वह कुशक बकुला की 100वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बकुला की प्रेरणा से इस इलाके में कई राजनीतिक आंदोलन हुए हैं और उनकी दुनिया भर में प्रतिष्ठा है। उनका जन्म 21 मई 1917 को माथो में हुआ था और शिक्षा-दीक्षा तिब्बत की राजधानी ल्हासा में हुई थी। वह स्पितुक गोम्पा के मुख्य पुजारी थे। साल 2003 में उनका निधन हो गया।