Monthly Archives: July 2016

जानिए क्यों योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद !

22 जुलाई को योगी और पीएम मोदी होंगे एक साथ

गोरक्षपीठाधीश्वर और गोरखपुर से सांसद महन्त योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गोरखपुर में नए खाद कारखाने की स्थापना की मंजूरी के साथ ही भारत सरकार ने गोरखपुर में कुड़ाघाट स्थित गन्ना शोध संस्थान में एम्स की स्थापना हो, इसके लिए भी अपनी सहमति दे दी है। 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

खाद कारखाने को लेकर क्या है योजना ?
योगी के मुताबिक भारत सरकार ने तीन उर्वरक संयत्र गोरखपुर, बरौनी और सिन्दरी के पुनरूद्धार को अपनी मंजूरी दी है। जिनमें प्रत्येक ईकाई स्थापित होने के बाद ऐसा प्रयास होगा कि 13 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन प्रतिवर्ष किया जाए। इस पर 18 हजार करोड़ रूपये भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी, कोल इंडिया और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन निवेश करेगी।

गैस पाइप लाइन का भी है प्लान !
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्दिया से जगदीशपुर गैस पाइप लाइन बाया गोरखपुर होते हुए गैस अथॉरिटी आफ इंडिया बनाएगी। इस पर तकरीबन 18 हजार करोड़ रूपये निवेश की संभावना है।

लोगों ने कहा शुक्रिया पीएम !
माना जा रहा है कि गोरखपुर में एम्स के निर्माण में 1600 करोड़ का निवेश भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद तो कहा ही, साथ ही जनता ने भी तहे दिल से पीएम को शुक्रिया कहा।

– वाकई एम्स बन जाने के बाद विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोग जिन्हें मजबूरन एम्स दिल्ली जाना पड़ता था, वे गोरखपुर में एम्स बन जाने से राहत की सांस ले सकेंगे। एक सांसद के तौर पर योगी जी ने बेहतरीन काम किया है, जिसे स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है।

रेशमा, गोरखपुर की स्थानीय निवासी

-जिन लोगों का यह कहना है कि पीएम मोदी कुछ भी नहीं कर रहे, ये तमाम योजनाएं उन लोगों के मुंह पर तमाचे की तरह है। कल ही हौसला योजना के शुभारंभ के दौरान सूबे के मुखिया खुद समाजवादी पार्टी की नीतियों की तारीफ कर रहे थे, पर उन्हें ये भी देखना चाहिए कि उनकी योजनाएं असल में कितनी सफल रही हैं।

श्वेता तिवारी, लखनऊ की स्थानीय निवासी

आज भी ज्यादा क्रिटिकल केस होता है तो हम दिल्ली के लिए शिफ्ट कर देते हैं। लेकिन गोरखपुर बनने से संभावनाओंं को सकारात्मक दिशा मिलेगी। सराहनीय कदम है।

डॉ0 अशोक चंद्रा, लखनऊ

ये तो थी वजह कि सत्ता के गलियारे से लेकर आम लोगों ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। लेकिन 22 जुलाई को कहीं न कहीं योगी प्रधानमंत्री के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का प्रयास भी करेंगे, जिससे कयासों को हकीकत का जामा पहनाया जा सके। हालांकि योगी को दोनों पहलुओं पर गौर करना होगा कि असर सकारात्मक होगा या फिर नकारात्मक क्योंकि कई बार योगी की लोकप्रियता भाजपा नेताओं की आंखों में लट्ठा बनकर खटकती रही है। लेकिन बात गोरखपुर में योजनाओं के इस भारी भरकम पुलिंदे के साथ हो, बतौर सीएम कैंडीडेट जनता के द्वारा समर्थन की बात हो तो योगी हर दफे भारी पड़ते रहे हैं।

हिमांशु तिवारी आत्मीय

15-22 अगस्त के बीच तिरंगा महोत्सव मनाएं पार्टी कार्यकर्ता : पीएम मोदी का निर्देश

बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह एक हफ्ते तक तिरंगा महोत्सव मनाएं। इस महोत्सव को पूरे जोश के साथ मनाने की भी अपील प्रधानमंत्री मोदी ने की।

यह उत्सव 15 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस उत्सव के तहत पार्टी कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने इलाकों में साइकिल और स्कूटर रैली निकालेंगे। सबसे आगे चलने वाली बाइक या साइकिल पर 8 फीट लंबा तिरंगा होगा।

PM Modi wirh Indian Flagयह भी निर्देश दिया गया है कि रैली में शामिल लोगों को अपने स्कूटर या मोटरसाइकिल के साथ हेलमेट जरूर पहनना है और इस हेलमेट के सामने की ओर तिरंगा बना हुआ होना भी जरूरी है।

इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य वर्तमान समय में युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं से यह भी कहा गया है कि वह अपने आस-पास मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी करें। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा गया है।

इस उत्सव को पार्टी कितनी गंभीरता से ले रही है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है और समिति में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार भी हैं। इस महोत्सव को पार्टी एक उत्सव की भांति मनाना चाहती है इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि अब तक इस समिति की तीन बैठकें हो चुकी हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इस पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।

गुरु पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया को दी ट्विटर से शुभकामनाएं

रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज विश्व के सभी लोगों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी। यह शुभकामना संदेश ने उन्होंने ट्विटर हैंडल के जरिये दिया।

गुरु पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री मोदी अपने निजी ट्विटर हैंडल सहित पीएमओ इंडिया पर बहुत संक्षेप, केवल एक पंक्ति, में लिखते है: “गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनायें। Greetings on the auspicious occasion of Guru Purnima.”

guru-purnima-pmo-india
हिन्दू धर्म में गुरू पूर्णिमा पर्व आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन गुरु के प्रति विशेष सम्मान प्रकट किया जाता है। यही कारण है आज के दिन मंदिरों और साधू-संतों के आश्रमों में विशेष पूजा-अनुष्ठान किए जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि गुरु पूर्णिमा के दिन महाभारत के रचयिता कृष्ण द्वैपायन व्यास का जन्म हुआ था। मान्यता है कि उन्होंने चारों वेदों को लिपिबद्ध किया था। इस कारण उनका एक नाम वेद व्यास भी है। उनके सम्मान में गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है।

गुरू पूर्णिमा के अवसर दिन मथुरा के ब्रज स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने की परंपरा भी है, जिसमें भाग लेने के लिए लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा, श्रेय लेने के लिए नहीं है जीएसटी बिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष से मॉनसून सत्र में जीएसटी बिल पारित कराने में मदद करने की अपील की। संसद का मॉनसून सत्र कल शुरू हो रहा है। सरकार द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जीएसटी का राष्ट्रीय महत्व है। यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसका सरकार श्रेय लेना चाहेगी। मैं आशा करता हूं कि सार्थक संवाद के जरिए जीएसटी समेत महत्वपूर्ण बिल मॉनसून सत्र में पारित हो जाएं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय हित के लिए हम सभी नागरिकों और दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं।’  प्रधानमंत्री ने उक्त बातें कर सुधार कानून को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान के संदर्भ में कही। कांग्रेस इस बिल को पारित कराने में लंबे अरसे से रोड़ा लगाए है।

modi-all-party-meet
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि ‘जब केंद्र और राज्यों के बीच अविश्वास का माहौल है तो बात आगे कैसे बढ़ सकती है?’ कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘हम सरकार से जीएसटी बिल पर पुख्ता प्रस्ताव चाहते हैं। यदि हमें बताया जाए कि सरकार तीन विवाद के मुद्दों को लेकर क्या कर रही है, तो हम अपना विरोध वापस ले लेंगे।’

जीएसटी बिल स्वतंत्र भारत में कर सुधार कानून के लिए लाया गया पहला ऐसा प्रस्ताव है जो देश की राजस्व व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर देगा। यह देश के 29 राज्यों में केंद्रीय कर प्रणाली और लेवी की मौजूदा व्यवस्था की जगह लेगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल कहा था कि सरकार बिल को लेकर कांग्रेस की असहमति को दूर करने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को जेटली ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से इस बिल को लेकर मुलाकात की थी।

कल से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक आमंत्रित की थी। बैठक क उद्देश्य जीएसटी बिल पर सभी दलों में आपसी सहमति बनाने की कोशिश है ताकि सदन चलने में कोई दिक्कत न हो।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के हालात के बाद पाकिस्तान की हरकतों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर उसकी पाक नीति को लेकर निशाना साध रहा है। साथ ही गैर बीजेपी शासित राज्यों को कथित तौर पर अस्थिर करने के मामले पर भी कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। इस सत्र में सरकार की कोशिश कई लंबित बिलों को पास कराने की है जबकि विपक्ष उसे घेरने को तैयार है। सरकार के एजेंडे पर सबसे अहम जीएसटी बिल है जिसे वह जल्द से जल्द राज्यसभा में पास कराना चाहती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अतुल्य भारत अभियान के लिए सर्वश्रेष्ठ चेहरा : महेश शर्मा

पर्यटन मंत्री महेश शर्मा का कहना है कि ‘अतुल्य भारत’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सर्वश्रेष्ठ चेहरा’ हैं और प्रधानमंत्री ने अब तक जिन देशों की यात्रा की है वहां से पर्यटकों की आमद में उछाल देखने को मिला है।

शर्मा ने कहा कि मंत्रालय को विदेशों से पर्यटकों को आकर्षित करने के अभियान के लिए बॉलीवुड के किसी चेहरे की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो साल में कई देशों की यात्रा की है और इस अवधि में भारत को लेकर धारणा महत्वपूर्ण तरीके से बदली है।’’ मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पद संभालने के बाद जिन देशों की यात्रा की है, वहां से आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है।

mahesh-sharma

शर्मा के इस दावे का समर्थन करते हुए पर्यटन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, जर्मनी, फिजी, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और म्यामार आदि कई देशों की मोदी की यात्रा के बाद इन देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में महत्वपूर्ण तरीके से बढ़ोतरी हुई है।

अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स में सामने आने के बाद उन्हें ‘अतुल्य भारत’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाए जाने की खबरों की पृष्ठभूमि में शर्मा का बयान आया है। विदेशों में भारत को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के तौर पर प्रचारित करने के उद्देश्य से संचालित इस अभियान से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को जोड़ने की भी खबरें थीं। इससे पहले अभिनेता आमिर खान इस अभियान से अलग हो गए थे।

इस बीच पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी ने इस साल के अंत तक भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी के लक्ष्य को हासिल करने का विश्वास भी जताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोजांबिक सहित चार अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अफ्रीका के चार देशों की यात्रा का मकसद संबंधों को प्रगाढ़ बनाना है। विशेष तौर पर आर्थिक क्षेत्र में और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है।

prime-minister-narendra-modi
प्रधानमंत्री मोदी की पांच दिवसीय यात्रा की शुरूआत मोजांबिक से होगी और इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे। पीएम की यात्रा का मकसद इन देशों के साथ हाइड्रोकार्बन, नौवहन सुरक्षा, कारोबार और निवेश तथा कृषि एवं खाद्य क्षेत्र में सहयोग को गहरा बनाना है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘मेरी अफ्रीका यात्रा का मकसद भारत और अफ्रीका के संबंधों को और मजबूत बनाना है, जिसकी शुरूआत मोजांबिक से होगी जो संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण होगी।’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में मेरा कार्यक्रम प्रीटोरिया, जोहांसबर्ग, डरबन और पीटरमारिट्जबर्ग में होगा।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘तंजानिया में मैं राष्ट्रपति डॉ. जान मागुफली के साथ चर्चा करूंगा, साथ ही भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करूंगा।’ केन्या यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति यूकेन्यात्ता के साथ आर्थिक और लोगों के स्तर पर सम्पर्क मेरी केन्या यात्रा के केंद्र में होगा।’

भगवान जगन्नाथ की 139वीं रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पीएम मोदी ने दी बधाई

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली। परम्परा के मुताबिक मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने ‘पहिंदविधी’ करके जगन्नाथ भगवान की 139 वीं रथयात्रा को सुबह सात बजे प्रस्थान करवाया। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भैया बलराम के रथों के साथ ही बड़ा जनसैलाब उमड़ा।

ahemdabad-rath-yatra-amit-shah101 ट्रकों पर भारतीय संस्कृति की झांकियां
पूरी यात्रा में सबसे आगे गजराज, उनके पीछे 101 ट्रकों पर भारतीय संस्कृति की झांकियां और भजन मंडलियों ने धार्मिक समां बांधा। रथों पर भगवान के दर्शन के लिए लोग उमड़े तो हजारों किलो प्रसाद भी भरपूर बंटा। रथयात्रा के दिन की शुरुआत अमित शाह ने की। सुबह की मंगला आरती भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रसाद भिजवाया। मोदी ने ट्वीट करके रथयात्रा की बधाई भी दी।

rath-yatra-ahemdabad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “भगवान जगन्नाथ सभी पर अपने आशीर्वाद की वर्षा करते रहें।”

pm-modiप्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद गांवों के विकास, गरीबों एवं किसानों की भलाई का मार्ग प्रशस्त करे और भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाए।”

दाल की बढ़ती मांग और कीमत को नियंत्रित करने के लिए पीएम मोदी ने उठाया ये कदम

पीएम  मोदी की मोजांबिक की यात्रा से ठीक पहले कैबिनेट ने भारत और मोजांबिक के बीच अगले चार साल में दाल के साझा व्यापार को एक लाख टन से बढ़ाकर दो लाख टन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भारत मोजांबिक से अरहर दाल का आयात करेगा।

pulses

नए समझौते के तहत एक लाख टन तक दाल का आयात करेगा भारत
पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में उपभोक्ता मंत्रालय के सचिव हेम पांडेय की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों का एक दल मोजांबिक गया था और वहां की सरकार के साथ अरहर दाल के आयात को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। फिलहाल भारत मोजांबिक से हर साल 70000 टन दाल का आयात करता है। नए समझौते के तहत अगले एक साल में भारत मोजांबिक से एक लाख टन तक दाल का आयात करने को तैयार है।

मोदी मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार आज, एक नजर कुछ प्रमुख चेहरों पर

मोदी मंत्रिमंडल का आज दूसरा विस्तार है। नए कैबिनेट में आठ पैमानों के आधार पर चयन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अनुभव और शिक्षा को अहमियत दी गई है। पीएम ने कहा कि मंत्रिपरिषद विस्तार का उद्देश्य बजट का फोकस और प्राथमिकताएं दर्शाना है। कहा जा रहा है 19 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात से मनसुख वसावा, मोहन कुंदेरिया, राजस्थान से निहालचंद मेघवाल और सांवरमल जाट, यूपी के रामशंकर कठेरिया और कर्नाटक के जीएम सिद्धेश्वर की छुट्टी संभव है।

मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ प्रमुख चेहरे
पुरुषोत्तम रुपाला
उम्र 61 साल
सौराष्ट्र के मज़बूत पटेल नेता
राज्यसभा सांसद
अमित शाह के करीबी हैं

अर्जुन मेघवाल
उम्र 62 साल
पूर्व आईएएस अधिकारी
बीकानेर से सांसद
ताकतवर दलित समुदाय से आते हैं
लोकसभा में पार्टी के चीफ़ व्हिप

सुभाष भामरे
उम्र 66 साल
धुले से बीजेपी सांसद
मराठा नेता

एसएस अहलुवालिया
उम्र 65 साल
दार्जीलिंग से लोकसभा सांसद
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं

अनुप्रिया पटेल
उम्र 35 साल
यूपी की ओबीसी नेता
अपना दल की नेता

अजय टम्टा
उम्र 43 साल
अलमोड़ा से सांसद
उत्तराखंड के युवा दलित नेता

अनिल देसाई
उम्र 59 साल
राज्यसभा सांसद
नेता शिवसेना

एमजे अकबर
उम्र 65 साल
बीजेपी के प्रवक्ता
जाने-माने पत्रकार और संपादक
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद

पीपी चौधरी
उम्र 62 साल
पाली, राजस्थान से सांसद
चार लाख से ज़्यादा वोट से चुनाव जीता
लाभ के पद पर बनी संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष

विजय गोयल
उम्र 62 साल
दिल्ली के जाने-माने नेता
फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सांसद
वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री रहे

अनिल माधव दवे
उम्र 60 साल
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद
अविवाहित

मनसुखभाई मंडविया
उम्र 44 साल
गुजरात से राज्यसभा सांसद
रीयल एस्टेट पर प्रवर समिति के सदस्य

महेंद्रनाथ पांडेय
उम्र 58 साल
चंदौली से सांसद
हिन्दी में पीएचडी
पत्रकारिता की भी पढ़ाई

फग्गन सिंह कुलस्ते
उम्र 57 साल
मांडला से सांसद
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे
नोट फॉर वोट विवाद में भी नाम
आदिवासी नेता

कृष्णा राज
उम्र 49 साल
शाहजहांपुर से सांसद
यूपी विधानसभा में भी रहीं
भूमि अधिग्रहण बिल पर जेपीसी सदस्य

जसवंत सिंह भाभोर
उम्र 59 साल
दाहोद से लोकसभा सांसद
आदिवासी नेता

राजेन गोहेन
उम्र 65 साल
नौगांव, असम से सांसद
1999 से ही नौगांव की नुमाइंदगी
1991 से बीजेपी के साथ

रामदास आठवले
उम्र 56 साल
महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद
जाने-माने दलित नेता
आरपीआई के अध्यक्ष

सीआर चौधरी
उम्र 68 साल
राजस्थान के नागौर से सांसद
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से रूरल डेवलपमेंट की पढ़ाई