Monthly Archives: September 2019

मध्यप्रदेश हनीट्रैप: किसने बनाया राजनीतिज्ञ, ब्यूरोक्रेट, कॉलगर्ल्स और ब्लैकमेलर्स का कॉकटेल?

मध्यप्रदेश आजकल कुछ गलत वजहों से चर्चा में है। एक नगर निगम के अधिकारी हरभजन सिंह के खुलासे के बाद हनीट्रैप के ऐसे रैकेट का पर्दाफ़ाश हुआ है जिसे सुलझाने में पुलिस और SIT के पसीने छूट रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को हम इस प्रकार समझ सकते हैं कि इस मामले पर आधिकारिक रूप से पुलिस या प्रशासन का कोई भी अधिकारी एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि मीडिया में सूत्रों के हवाले से जो बातें छन छन कर आ रही हैं वो इस मामले में किसी गहरे षड्यंत्र की तरफ इशारा कर रही हैं।

सबसे बड़ा ब्‍लैकमेलिंग स्‍कैंडल?

मीडिया के सूत्र बताते हैं कि इस हनीट्रैप मामले के खुलासे के बाद कई दिग्‍गज नेताओं, अधिकारियों और व्‍यापारियों की नींद उड़ी हुई है। इसे देश का ‘सबसे बड़ा हनीट्रेप और ब्‍लैकमेलिंग स्‍कैंडल’ भी कहा जा रहा है। इससे जुड़े 5000 फाइल जांच एजेंसियों को मिले हैं और अभी भी इसके मिलने का क्रम जारी है। इन फाइलों में कई सफ़ेदपोश अधिकारियों, नेताओं, व्यापारियों के अश्लील चैट और वीडियो क्लिप तथा ऑडियो क्लिप शामिल हैं। 

बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी रैकेट में शामिल

इस रैकेट में बी ग्रेड बॉलीवुड अभिनेत्रियों के भी शामिल होने की खबरें आई हैं साथ ही इस रैकेट के तार चार राज्यों तक फैले बताये गए हैं। शीर्ष संवैधानिक पदों पर रह चुके मध्‍य प्रदेश के कई दिग्‍गज नेता भी इस रैकेट का शिकार हो चुके हैं ऐसी भी खबर है। 

हनीट्रैप रैकेट के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं?

इस मामले के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। अगर ऐसा सच में निकलता है तो यह एक बड़े षड्यंत्र का छोटा हिस्सा होगा। मीडिया में राजनीतिक सूत्रों से आ रही ख़बरों के अनुसार ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस षड्यंत्र में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े पूर्व मंत्री, सांसद और नौकरशाह शामिल है। पर अभी तक इनमें से किसी का नाम सामने नहीं आ पाया है।

बहरहाल इस पूरे मामले में बेहतर तरीके से जांच होनी चाहिए और इसके पीछे जो भी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। दोषी किसी भी पार्टी का हो उसे इस पूरे षड्यंत्र को रचने के लिए सजा मिलनी ही चाहिए। 

जैसा कि पुलिस बता रही है कि “ये गिरोह न केवल पैसे वसूलता था, बल्कि वीआईपी व्यक्तियों की मदद से प्रमुख सरकारी कांट्रैक्ट भी हासिल करता था।” जो दर्शाता है कि यह सिर्फ हनीट्रैप का मामला नहीं है बल्कि देश और राज्य के सरकारी खजाने पर सेंधमारी और भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला भी है। इसलिए इसे केवल ‘हनीट्रैप कांड’ की तरह ही नहीं बल्कि ‘भ्रष्टाचार कांड’ के रूप में भी देखना चाहिए और इसमें लिप्त दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए।  

#HowdyModi: विश्व मंच पर फिर दिखा पीएम मोदी का दबदबा, अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने किया सलाम

दुनिया के इतिहास में 22 सितम्बर 2019 का दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व समुदाय को ये संदेश देने के लिए जाना जाएगा कि अब भारत को विश्व का कोई भी देश नकार नहीं सकता है। हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी जी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जुगलबंदी देखते ही बन रही थी। इस जुगलबंदी की धमक ना सिर्फ पाकिस्तान ने बल्कि चीन ने भी महसूस की होगी। चीन जहाँ भारत का परंपरागत प्रतिद्वंद्वी रहा है वहीं वह वर्तमान समय में अमेरिका के साथ भी ट्रेड वार छेड़े हुए है। यह भी बड़ा कारण है कि इस बड़े मंच से भारत और अमेरिका के नेताओं ने सकारात्मक संदेश दिया है।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह मेगा शो विश्व के लिए कितना महत्वपूर्ण था यह विश्व के अलग अलग देशों के प्रमुख मीडिया संस्थानों में इस बाबत छपी खबरों से पता चलता है। हाउडी मोदी कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने हाथों-हाथ लिया है और ख़ास कर के अमेरिका तथा यूरोप के मीडिया संस्थानों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है। चीन, मध्य एशिया और पाकिस्तान की मीडिया में भी इस कार्यक्रम से जुड़ी खबरें तबज्जो पाती रही हालांकि इन देशों में इस कार्यक्रम को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया।

वॉशिंगटन पोस्ट ने हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में लिखते हुए बताया कि इस बार मोदी से मिलने में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने अहम् को पीछे छोड़ दिया और खुशनुमा माहौल में मोदी जी के साथ मंच साझा किया। इस दौरान मोदी और ट्रम्प द्वारा एक दूसरे की तारीफ किये जाने को भी वॉशिंगटन पोस्ट ने खूब तबज्जो दी और लिखा की मोदी ने जहाँ ट्रम्प के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया वहीं ट्रम्प ने ‘इस्लामिक आतंकवाद’ का जिक्र करते हुए इसके विरुद्ध भारत के साथ मिल कर मुकाबला करने की बात की।

वॉशिंगटन पोस्ट के अलावा बीबीसी ने भी इस कार्यक्रम को कवर किया और इसे ऐतिहासिक करार दिया। बीबीसी ने लिखा कि “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ह्यूस्टन रैली ऐतिहासिक है। हाउडी मोदी अमेरिका के इतिहास में किसी विदेशी नेता का सबसे बड़ा कार्यक्रम था। मोदी ने जब ट्रंप को गले लगाया तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज गया।”

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस कार्यक्रम को कवर करते हुए इसे त्यौहार बताया और लिखा कि “यह भारत-अमेरिका का त्योहार था। आगे वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया की अमेरिका में करीब 44 लाख भारतीय रहते हैं। ये लोग अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए मोदी का यह कार्यक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अगले चुनाव के लिए संजीवनी का काम कर सकती है।”

द गार्जियन ने हाउडी मोदी कार्यक्रम को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र की दोस्ती बताते हुए कवर किया। अपनी खबर में द गार्जियन ने लिखा “इस कार्यक्रम से पूरी दुनिया को यह संदेश चला गया कि यह दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र की दोस्ती है। इनके बीच, कोई ट्रेड वॉर नहीं दिख रहा है।”

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की इन सुर्ख़ियों को पढ़कर आप खुद समझ गए होंगे की इस कार्यक्रम ने पूरे विश्व में क्या ग़जब का संदेश दिया है। यहाँ से भारत और अमेरिका की दोस्ती और प्रगाढ़ होगी। पाकिस्तान पर तो हमने पहले से ही काबू पा लिया है पर एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती ताकत को काबू में रखने के लिए भारत और अमेरिका की जुगलबंदी ज्यादा ज़रुरी है।

‘Howdy Modi’ में दिखेगी पीएम श्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की ऐतिहासिक जुगलबंदी

अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी अमेरिकी यात्रा के दौरान एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला है। इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग हिस्सा ले सकते है। 22 सितंबर को “Howdy Modi” के नाम से आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में अमेरिका के भी बहुत सारे नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम में स्वयं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होने वाले हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि व्हाइट हाउस ने कर दी है। यह इतिहास में पहली बार होने वाला है जब दो ताक़तवर देशों के प्रमुख एक मंच पर साथ होंगे। इस कार्यक्रम के लिए अब तक 50 हजार लोग रजिस्ट्रेशन कराये जा चुके हैं और 8 हजार लोग वेटिंग लिस्ट में हैं।

व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी स्टेफिनी ग्रिशेम ने बयान जारी किया और कहा कि मोदी-ट्रंप की साझा रैली होने से भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे। ऐसा पहली बार होगा जब हजारों अमेरिकी और भारतीय एक ही स्थान पर एक साथ होंगे। अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इस कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप का शामिल होना ऐतिहासिक है। यह भारत और अमेरिका की मजबूत दोस्ती के रिश्ते को दर्शाता है।

Official statement from the Texas India Forum: We can confirm that President Donald J. Trump will be addressing #HowdyModi on Sept 22 with PMO India Narendra Modi at NRG Park.

Posted by Narendra Modi Global on Monday, September 16, 2019

वेटिकन के पोप के कार्यक्रम के बाद अमेरिका में आयोजित होने जा रहा यह ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम किसी भी विदेशी लीडर के लिए आयोजित होने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। इस कार्यक्रम से विश्व समुदाय को एक बड़ा संदेश जाएगा। खासकर चीन जैसे भारत और अमेरिका के प्रतिद्वंद्वी देशों को इससे संदेश दिया जायेगा। ग़ौरतलब है की चीन जहाँ अमेरिका के साथ ट्रेड वार में उलझा हुआ है वहीं कश्मीर जैसे मसलों पर चीन पाकिस्तान के साथ नजर आता है।

इस कार्यक्रम से अगले साल अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी ट्रम्प प्रशासन अपनी तैयारियों का आगाज करेगा। अमेरिका में इसी साल नवंबर से प्रीमियर चुनाव शुरू हो जाएंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम को अमेरिकी राजनीतिक पंडित इस नजरिए से भी देख रहे हैं। अमेरिका में 50 लाख के करीब भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं जो चुनाव के वक्त किसी का भी पलड़ा भारी कर सकते हैं।

ग़ौरतलब है कि पीएम मोदी के लिए इससे पहले भी मैडिसन स्क्वायर गार्डन और कैलिफ़ोर्निया के सिलिकॉन वैली में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मैडिसन स्क्वायर गार्डन और सिलिकॉन वैली में आयोजित कार्यक्रमों में जितने लोग आये थे उससे दोगुने लोग ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में शामिल होने वाले है।

मोदी सरकार की दूसरी पारी के 100 दिन पूरे: इन बड़े फ़ैसलों से देश को मिलेगा दूरगामी लाभ

करीब तीन महीने पहले भारत की जनता ने दूसरी बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार को भारी बहुमत से विजयी बनाकर पुनः सत्ता में पहुंचाया था। अब मोदी जी की सरकार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। मोदी जी की सरकार ने सत्ता में दोबारा आते ही कई ऐसे कदम उठाये है जिससे देश की जनता को बहुत लाभ हुआ है। ये उनके द्वारा लिए गए अच्छे निर्णय ही थे जिनकी वजह से अब तक का उनका चुनौती पूर्ण कार्यकाल भी बड़ी सरलता से बीता है। इस बार सत्ता में आने के बाद अगर उनके द्वारा लिए गए फैसले पर नजर डाले तो हमें सभी फैसले ऐतिहासिक और साहसिक नजर आएंगे।

इन 100 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने तीन तलाक निरोधक बिल पास करवाया है, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटवाया है, नए मोटर व्हीकल कानून लागू करवाए हैं, UAPA एक्ट में संशोधन करवाया है, बैंकों के विलय का फैसला लिया है, जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया है, साथ ही मिशन-फिट इंडिया जैसा अभियान भी लांच किया है।

मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019

मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं के विकास और उनके अधिकारों को दिलाने के लिए उन्हें तीन तलाक जैसे अभिशाप से मुक्त करवाया है। तीन तलाक जैसी पाबंदी से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाने के लिए “मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019” को मोदी जी की सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा से पारित करवाया। इस नियम के लागू होते ही 1 अगस्त से तीन तलाक देना क़ानूनन जुर्म हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पिछले कार्यकालों में भी यह मुद्दा प्रमुख था जिसे इस बार मोदी सरकार ने पूर्ण किया है।

अनुच्छेद 370, 35 ए हटाने का निर्णय

भारत की आज़ादी के वक्त जम्मू कश्मीर के लोगों को मिले विशेषाधिकार जिसके कारण जम्मू कश्मीर पिछले 70 सालों से विकास से वंचित रहा उस विशेषाधिकार को दिलाने वाले अनुच्छेद 370, 35 ए को मोदी सरकार ने निष्प्रभावी करके जम्मू कश्मीर के लोगों को विकास की एक नई राह दिखाई है। जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बाट कर पीएम मोदी ने 2 केंद्र शासित प्रदेश भी इसी कार्यकाल में बनाये है अर्थात इन्ही 100 दिनों के अंदर मोदी सरकार ने इस काम को भी अंजाम दिया है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद अब पूरा भारत एक है। अब पूरे भारत में एक देश, एक विधान और एक निशान लागू हो गया है।

मोटर व्हीकल एक्ट-2019

देश की जनता स्वेच्छा से ट्रैफिक नियमों का पालन करे, किसी भी सड़क दुर्घटना का कोई भी शिकार न हो इसके लिए मोदी जी की सरकार ने इस कार्यकाल में मोटर व्हीकल एक्ट-2019 को लागू किया है। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब शामत आने वाली है। इस नियम के लागू होने के बाद लोग सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करते हुए भी दिख रहे है। यह एक्ट लागू होने का एक उद्देश्य यह भी हम सभी यातायात नियमों का पालन करे और होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचे।

UAPA गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम (संशोधन) विधेयक-2019

देश में होने वाले आतंकवादी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए मोदी जी की सरकार ने अपने वर्तमान शासनकाल में UAPA गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम (संशोधन) विधेयक-2019 लाया। यह कानून आतंकी गतिविधियों में लिप्त या उसे प्रोत्साहित करते मिले किसी व्यक्ति को आतंकी घोषित करने का अधिकार सरकार को देता है। अभी कुछ दिनों पहले मोदी सरकार ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर और जकीउर रहमान लखवी को आतंकवादी घोषित किया था। इस कानून के तहत आरोपी की प्रॉपर्टी को जब्त करने का अधिकार NIA के पास होता है।

बैंकों के विलय का फैसला

देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मोदी सरकार ने दस सरकारी बैंकों को मिलाकर चार बड़े बैंक बनाने का ऐलान किया है। ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय किया गया। सिंडिकेट बैंक को केनरा बैंक और इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक में विलय किया गया है। आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से जोड़ने का ऐलान किया गया है। मोदी सरकार के इस निर्णय से इन बैंकों को बढ़ते हुए NPA से राहत मिलेगी और ग्राहकों को भी बेहतर बैंकिंग सुविधा मिलेगी।

जल शक्ति मंत्रालय का गठन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था हम जल मंत्रालय का गठन करेंगे जिससे जल संबंधी समस्याओं को सुधारा जायेगा। इस वादे को पूर्ण करते हुए मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही जल संसाधन और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालयों का विलय करके एक नया जल शक्ति मंत्रालय बनाया है। इस मंत्रालय द्वारा हर घर के हर नल में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। यह मंत्रालय जल संरक्षण और जल संचयन के भी उपाय करेगा।

फिट इंडिया मूवमेंट

देश की जनता को स्वस्थ और तंदरुस्त रखने के लिए मोदी सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में एक बड़ा कदम उठाया है जिसकी शुरुआत पीएम मोदी जी ने खेल दिवस के अवसर पर की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने “फिट इंडिया मूवमेंट” की शुरूआत की है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज, जिला, ब्लॉक स्तर पर इसे प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। इस अभियान के लिए खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय भी कार्य करेंगे।

बहरहाल महज सौ दिन के कार्यकाल में जिस प्रकार का कार्य मोदी सरकार ने दिखाया है उससे हम यह अनुमान लगा सकते हैं की आने वाले सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश कई क्षेत्रों में सफलता हासिल करेगा।