Monthly Archives: June 2017

राजकोट में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – दिल्ली की सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने गुजरात के दो दिन के दौरे के पहले दिन राजकोट में एक विशाल रोड शो किया. रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 40 साल के बाद किसी प्रधानमंत्री का राजकोट आना हुआ है. आखिरी बार मोरारजी देसाई यहां आए थे.

उन्होंने कहा,

”उनके जीवन में राजकोट का विशेष महत्व है. अगर राजकोट ने मुझे गांधीनगर चुनकर नहीं भेजा होता तो आज देश ने मुझे दिल्ली नहीं भेजा होता. मेरा राजनीतिक जीवन का आरंभ राजकोट से हुआ है.”

उनकी सरकार इस देश के गरीबों के लिए समर्पित सरकार है. देश में करोड़ों की तादाद में दिव्यांगजन हैं. किसी परिवार में जब दिव्यांग का जन्म होता है तो पूरे परिवार का जीवन उस दिव्यांग के पालन-पोषण में लग जाता है.

उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए उन्होंने दिव्यांगों के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. दिव्यांग को न्यूनतम 25 अंकों में ही उत्तीर्ण माना जाएगा. ऐसा निर्णय हमने गुजरात की सरकार में रहते हुए किया.

दिल्ली में जाने पर न केवल दिव्यांग शब्द इजाद किया बल्कि दिव्यांगों की मदद के लिए नई तकनीक विकसित करवाईं. हर क्षेत्र की भाषा के मुताबिक तकनीक विकसित कराई और कानून बनाकर देश के सभी दिव्यांग बच्चों को एक ही भाषा और एक ही संकेत तकनीक विकसित कराने का काम करवाया.

उन्होंने कहा कि 1992 में सामाजिक अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को मदद देने का काम शुरू हुआ, लेकिन सरकार बनने से पहले तक केवल 55 ऐसे कार्यक्रम हुए जहां दिव्यांगजनों को संसाधन मुहैया कराए गए, जबकि जब से उनकी सरकार आई है तो केवल तीन साल के भीतर 5500 कार्यक्रम करके दिव्यांगजनों का तकनीक और संसाधन मुहैया कराए गए हैं.

उन्होंने कहा कि आज राजकोट में 18500 दिव्यांगजनों को संसाधन वितरित करके राज्य सरकार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

गौरक्षकों पर पीएम मोदी के बयान पर विहिप का जवाब- संरक्षक कभी हत्यारा नहीं हो सकता

गौरक्षा के नाम पर हिंसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निंदा किए जाने के कुछ घंटे बाद विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को कहा कि एक रक्षक कभी हत्यारा नहीं हो सकता. विहिप ने प्रधानमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि गौरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया जाए जिसकी वकालत महात्मा गांधी और विनोबा भावे ने भी की थी.

मोदी ने अपने भाषण में गांधी और विनोबा का जिक्र किया था. विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा,

”हमारे प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे के बारे में उल्लेख किया. दोनों ही गौरक्षा के लिए कड़े कानून के पक्षधर थे.”

गौरक्षकों को मोदी के कड़े संदेश के संदर्भ में बंसल ने दावा किया कि गौरक्षक तभी सड़कों पर उतरते हैं जब प्रशासन गौहत्या नहीं रोक पाता. उन्होंने कहा,

”गौरक्षक रक्षक होते हैं. वे हत्यारे कैसे हो सकते हैं. हत्यारे रक्षक नहीं हो सकते.”

गुजरात में पीएम मोदी : मोडासा में दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन किया

गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने मोडासा में दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम यहां की स्‍थानीय वेशभूषा में नजर आए. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट शहर के मुख्य जलाशय अजी बांध में नर्मदा नदी का पानी पहुंचने का स्वागत किया था. इससे शहर की पानी की स्थायी समस्या का हल होगा. नर्मदा का पानी बांध में पहुंचने से सौराष्ट्र क्षेत्र के इस शहर के लोगों की जल समस्या का हल होगा जहां कम बारिश के कारण हमेशा पानी की कमी की समस्या रहती है.

मोदी ने अजी बांध में नर्मदा बांध का पानी पहुंचने का औपचारिक स्वागत किया. अजी बांध दक्षिण गुजरात में नर्मदा बांध से करीब 450 किलोमीटर की दूरी पर है. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा, ”हमने आज बांधों को पानी से भर दिया. आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के सच्चे इरादे से काम करने वाली सरकार हमेशा सफल होती है. हम कड़ी मेहनत और सच्चे इरादे के कारण यहां तक पहुंचे.” इसके बाद मोदी ने शाम को शहर में एक रोडशो किया जहां हजारों लोगों की भीड़ ने उनका अभिवादन किया.

राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी का यह दूसरा रोडशो था. उन्होंने अप्रैल में सूरत में ऐसा ही कार्यक्रम किया था जिसके साथ भाजपा के चुनाव अभियान की एक तरह से शुरुआत हुई थी.

गुजरातः PM ने की APMC की शुरुआत, किसानों के लिए खुले 400 मार्केट के दरवाजे

गुजरात दौरे के दूसरे दिन 750 करोड़ कि अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदासा के साथ अपना रिश्ता बताते हुए कहा कि 2022 तक देश के किसानों की आय दुगुनी हो जाएगी.

मोदासा में किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2022 में जब देश अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहा होगा, हमारा लक्ष्य किसानों की आय डबल करने का है. बीज से लेकर फसल तक किसानं को अपनी हर चीज के लिए दुगुने पैसे मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि मोदासा में बनाए गए एपीएमसी (एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केट कमिटी) से किसान अपनी फसल बेचने के लिए केंद्र सरकार के जरिए बनाए गए ई-नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ईनाम यानी ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट की व्यवस्था, जिसके जरिए किसान अपने मोबाइल से देश के 400 से ज्यादा मार्केट में अपनी फसल ऑनलाइन बेच पाएंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सिस्टम से किसान ये भी देख पाएगा कि देश के दूसरे राज्यों में किसान को उसी फसल के क्या दाम मिलते हैं. फिर किसान चाहे तो उस मार्केट में अपनी फसल ऑनलाइन बेच सकता है. किसान को पैसे का भुगतान भी ऑनलाइन हो जाएगा. ईनाम सिस्टम के जरिए किसान को फसल का सही दाम मिलेगा.

गौरतलब है कि पिछले दिनों जिस तरह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों ने आंदोलन किया था, उसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए किसान संपदा योजना की प्लानिंग किया है. इसके जरिए किसान अपनी फसल का सही दाम हासिल करने के साथ उसका अलग-अलग इस्तेमाल कर सकता है.

किसानों को जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना में किसान अगर किसी प्राकृतिक आपदा के चलते फसल नहीं बो पाता है, तब उसे पैसे मिलेंगे. और अगर तैयार फसल बर्बाद हो जाती है, तो उसके लिए उसे बीमा राशि मिलेगी.

पीएम मोदी के दौरे से पहले इजरायल पर भी चढ़ा हिंदी का जादू

इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी हिंदी को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. वह जब भी किसी दूसरे देश जाते हैं तो हिंदी में ही भाषण देते हैं. 4 और 6 जुलाई के बीच पीएम मोदी इजरायल की यात्रा पर रहेंगे. उनकी यात्रा से पहले ही इजरायल में उनके स्वागत की जोर-शोर से तैयारी हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इजरायल के दूतावास की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें वहां के नागरिक हिंदी में पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं. 1 मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है.

आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री इजरायल की यात्रा पर जा रहा है.  पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान हैफा भी जाएंगे जहां पर भारतीय सैनिकों श्रद्धांजलि देंगे. भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश सेना की ओर से लड़ते हुए हैफा को आजाद कराया था. आधुनिक इजरायल को बनाने में भारतीय सैनिकों का बड़ा योगदान माना जाता है.

नीदरलैंड्स के पीएम ने भी हिंदी में किया था ट्वीट
इससे पहले भी नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रूट ने भी पीएम मोदी के स्वागत में हिंदी में ट्वीट किया था. जिसने अच्छी-खासी चर्चा बटोरी थी.

जब डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाया अब्राहम लिंकन का बेडरूम

पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे से वापस लौट आए हैं. पीएम मोदी पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा की थी. पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों के बीच अच्छी बाउंडिंग भी देखने को मिली. डोनाल्ड ट्रंप ने इंस्टाग्राम पर बुधवार रात एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पीएम मोदी को अमेरिका के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का कमरा दिखा रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्रंप को अब्राहम लिंकन के निधन के बाद 1965 में जारी किया गया एक पोस्टल स्टैम्प भी दिया.  अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे.  उन्होंने अमेरिका को उसके सबसे बड़े संकट – गृहयुद्ध (अमेरिकी गृहयुद्ध) से पार लगाया. अमेरिका में दास प्रथा के अंत का श्रेय लिंकन को ही जाता है.

कई बार लगाया गले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात काफी खास दिखाई दी. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की, एक दूसरे के नेतृत्व की सराहना की और कई बार एक-दूसरे को गले लगाया था. डोनाल्ड ट्रंप ने यहां कहा कि अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती साझा मूल्यों, जिनमें ‘लोकतंत्र के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता शामिल है’, पर आधारित है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में पहली द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा, “अपने चुनाव अभियान के दौरान मैंने कहा था कि अगर चुना गया तो व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा मित्र होगा, और वास्तव में वही हुआ…”

भारत आने के लिए किया आमंत्रित
पीएम मोदी ने अमेरिका में मिले इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा की. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी को भी भारत आने के लिए आमंत्रित किया. पहली मुलाकात पर पीएम मोदी ने मेलानिया को खास तोहफा दिया.

ये दिए तोहफे
पीएम मोदी ने मेलानिया ट्रंप को कश्मीर और हिमाचल में हाथ से बने शॉल गिफ्ट दिए. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने मिलेनिया के लिए कांगड़ा वैली के कारीगरों के बनाया सिल्वर ब्रेसलेट भी दिया. इसके अलावा चाय पत्ती और शहद भी गिफ्ट के तौर पर दिया.  पंजाब के होशियारपुर की बनी खास एक लकड़ी की पेटी भी गिफ्ट की.

गुजरातः पाटीदारों के गढ़ में PM मोदी का शक्ति प्रदर्शन आज, रोड शो में दिखाएंगे दम

इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है. गुरुवार की शाम पाटीदारों के गढ़ में राजकोट में रोड शो कर नरेंद्र मोदी शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

दो दिवसीय इस दौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य फोकस पाटीदार, दलित और ओबीसी पर रहने वाला है. पिछले पांच महीनों में नरेंद्र मोदी का ये नौंवा गुजरात दौरा है. राजकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 किलोमीटर लंबा रोड शो शाम 7 बजे से 8.30 बजे तक चलेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले सूरत में रोड शो किया था.

महात्मा के आध्यात्मिक गुरु पर डाक टिकट

प्रधानमंत्री गुरुवार सुबह साबरमती आश्रम पहुंचेंगे जो इस वर्ष अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है. आश्रम में वह महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे.

आजी बांध पर जनसभा

राजकोट में कार्यक्रम के बाद नरेंद्र मोदी आजी बांध जाएंगे, जहां वह नर्मदा के जलावतरण का स्वागत करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राजकोट में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस बांध के गेट खुलने के बाद इलाके में पानी की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है.

राजकोट में है रुपाणी का इम्तिहान

राजकोट मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का इलाका है और उन्होंने इस पर भरसक पकड़ बना रखी है. हालांकि यहां पाटीदारों के साथ बीजेपी का तालेमल कभी नहीं बैठा और अगले चुनावों में बीजेपी के लिए यह परीक्षा होगी.

पूरे राजकोट को लेजर लाइट से सजा दिया गया है और शहर में 12 सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदा बाद के सर्कुलर हाउस में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे.

नीदरलैंड से PM मोदी को तोहफे में मिली ‘साइकिल’

तीन देशों की यात्रा संपन्न करने के बाद पीएम मोदी भारत लौट आए हैं. मोदी ने इस दौरान पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा की. मोदी ने बुधवार को फोटो ट्वीट की, जिसमें वह साइकिल पर बैठे हुए दिख रहे हैं. मोदी ने लिखा है कि साइकिल के लिए शुक्रिया, मार्क रूट.

आपको बता दें कि नीदरलैंड की राजधानी द हेग में प्रधानमंत्री मोदी और डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्वपक्षीय वार्ता हुई तथा तीन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. साझा बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड को भारत के विकास और आवश्यकताओं का कुदरती साझेदार बताया.

नीदरलैंड और भारत के बीच राजनीतिक और कारोबारी संबंध काफी पुराने हैं और इस साल भारत और नीदरलैंड अपने कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. जून, 2015 में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा किया था और ठीक दो साल बाद जून में ही भारत के प्रधानमंत्री नीदरलैंड में हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने साझा बयान में इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और अधिक मजबूत होंगे. इससे पहले नीदरलैंड के प्रधानमंत्री रूट ने भारत के साथ संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में भारत एक मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है.

सवा सौ करोड़ की आबादी वाले भारत में बाजार की बहुत अधिक संभावनाएं हैं. उन्होंने भारत द्वारा जलवायु परिवर्तन, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों की सरहाना की.

नीदरलैंड प्रधानमंत्री मार्क रूट ने इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत और धन्यवाद में हिंदी में ट्वीट किए, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहे.

अमेरिका समेत तीन देशों की यात्रा संपन्न कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी

नीदरलैंड के हेग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. यहां पीएम ने 3 हजार भारतीयों को संबोधित किया. नीदरलैंड का दौरा संपन्न कर पीएम मोदी बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए. इस दौरे में पीएम मोदी ने पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा की और तमाम द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर इन देशों के नेताओं के साथ बातचीत की.

पीएम ने यहां कहा कि पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते. पूरे यूरोप में नीदरलैंड वह देश है जहां दूसरे सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासी हैं. पासपोर्ट का रंग कोई सा भी हो, हमारे पूर्वज एक हैं. सालों बाद भी प्रवासी भारतीयों में देश जिंदा है. हर हिंदुस्तानी दुनिया के हर कोने में राष्ट्रदूत हैं. जो जड़ों से जुड़ा हो उसे कोई नहीं हिला सकता. भारत का कर्ज चुकाने से बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है. हमारे बीच में दूरी नहीं है. मेरे देश में सवा सौ करोड़ लोग देश चलाते हैं. जनभागीदारी से देश कई गुना प्रगति कर सकता है, तेज गति से प्रगति कर सकता है.

  • नई सरकार ने जनभागीदारी को प्राथमिकता दी
  • विकास और गुड गर्वेंनेंस से जनता की समस्याएं सुलझती हैं
  • आज दाल के भाव इतने कम हो गए कि कोई पूछता ही नहीं है
  • किसानों ने दाल की खेती बढ़ाई तो सस्ती हुई गरीब की थाली
  • खेती की महिलाओं की भागीदारी बढ़ी
  • भारत की विकास यात्री में महिलाओं की भागीदारी
  • जन धन खातों में ज्यादातर महिलाओं के खाते खुले
  • मुद्रा योजना से जॉब मांगने वाला जॉब देने वाला बने
  • 7 करोड़ लोगों ने मुद्रा योजना का फायदा उठाया
  • मुद्रा योजना का लाभ लेने वालों में 70 फीसदी महिलाएं
  • कामकाजी महिलाओं को 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव दी
  • सुरक्षा के क्षेत्र में भी महिलाओं की भूमिका बढ़ी है
  • खेलों में भी महिलाओं ने कमाल किया
  • हमारे स्पेस वैज्ञानिकों ने 104 सैटेलाइट एक साथ छोड़ी
  • हमारे यहां महिलाएं फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं
  • विकास के लिए गति को तेज करना जरूरी हो गया है
  • देश को आगे ले जाना काफी नहीं, आधुनिक बनाना जरूरी हो गया है
  • भारत में विश्व की बराबरी का सामर्थ्य होना चाहिए
  • हमने सदियों से मेगावॉट से ज्यादा नहीं सोचा था
  • 13-14 हजार गांवों में बिजली पहुंच गई है
  • जब सरकार बनी थी, तब 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी
  • 2.5 लाख पंचायतों में ऑपटिकल फाइबर का काम जारी है
  • डच नागरिकों को 5 साल का बिजनेस वीजा देने पर भी विचार
  • सोलर एनर्जी से देश आत्मनिर्भर बनेगा

जब डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, ‘पीएम मोदी और मैं सोशल मीडिया के वैश्विक नेता हैं’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुद को ”सोशल मीडिया का वैश्विक नेता” बताया. उन्होंने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लोगों की जोरदार फालोइंग का उल्लेख करते हुये कहा कि इसके जरिये अब वे अपने नागरिकों की बात सीधे सुन सकते हैं.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मोदी के साथ पहली द्विपक्षीय बातचीत के बाद अपनी टिप्पणी में कहा, ”मैं मीडिया, अमेरिका और भारत के लोगों के सामने गर्व के साथ यह घोषणा करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैं सोशल मीडिया के वैश्विक नेता हैं.” ट्रंप ने कहा, ”हम भरोसा करने वाले लोग हैं. हम देश के नागरिकों को अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत करने का मौका देते हैं. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया ने दोनों देशों में बहुत अच्छा काम किया है.”

ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने और कभी कभार विवादास्पद ट्वीट करने के लिये जाने जाते हैं, जबकि ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोदी के भी जबर्दस्त फालोअर हैं.

ट्विटर पर ट्रंप के कुल फालोअर 3.28 करोड़ हैं, जबकि मोदी 3.1 करोड़ फालोवरों के साथ ट्रंप के बहुत करीब पहुंच गये हैं. इसी तरह फेसबुक पर मोदी 4.18 करोड़ फालोअरों के साथ ट्रंप से आगे निकल चुके हैं, जहां ट्रंप के कुल फालोअर 2.36 करोड़ हैं.