Monthly Archives: April 2016

10 साल बाद यूएस कांग्रेस की संयुक्त बैठक में सुनाई देगी भारत के PM की आवाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी यात्रा के दौरान 8 जून को अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने का न्योता दिया गया है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के स्पीकर पॉल रियान ने यह जानकारी दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस की भारतीय अधिकारियों से बातचीत हो रही है।

modi-obamaमोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले भारत के पांचवें प्रधानमंत्री होंगे और 2005 के बाद से वह ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (19 जुलाई, 2005), अटल बिहारी वाजपेयी (14 सितंबर, 2000), पी वी नरसिंह राव (18 मई, 1994) और राजीव गांधी (13 जुलाई, 1985) अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित कर चुके हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने हालांकि इस बाबत कोई संकेत नहीं दिया कि इस बारे में कोई अंतिम फैसला हुआ है या नहीं अथवा क्या राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से मोदी को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है या नहीं।

अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा मोदी के साथ अपने रिश्ते का आनंद उठाते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने पिछले साल नवंबर में जलवायु परिवर्तन पर पेरिस सम्मेलन की सफलता में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

प्रधानमंत्री का यह दो साल में चौथा अमेरिकी दौरा होगा। इस बार पीएम स्टेट विजिट पर होंगे। इससे पहले पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे में संयुक्त राष्ट्र, सिलिकॉन वैली और न्यूक्लियर समिट को लेकर अमेरिका गए थे लेकिन इस बार उनका दौरा पूरी तरह अमेरिका पर ही केंद्रित होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट मानते हैं कि पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से मील का पत्थर साबित हो सकता है।

भूल जाइये गूगल का जीपीएस, भारत ने लांच किया पहला जीपीएस नाविक

भारत ने पहली बार अपना खुद का जीपीएस सिस्टम स्थापित करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इसरो ने सफलतापूर्वक जीपीएस सैटेलाइट को लांच कर दिया है। इस जीपीएस सिस्टम को इसरो ने लॉच किया जिसे नाविक नाम दिया गया है। यह मिशन मंगलवार को शुरु किया गया था। इसे दोपहर बारह बजे श्रीहरिकोटा से लांच किया गया था।

pslm launchइस जीपीएस सैटेलाइट के लांच होने के बाद अप आपको गूगल के जीपीएस सिस्टम में निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह भारत का पहला जीपीएस नेविगेशन सिस्टम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सैटेलाइट के सफलतापूर्वक लांच होने के बाद वैज्ञानिकों को दिल से शुक्रिया अदा किया और देश को और नये वाविष्कार के जरिए आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहने को कहा।

पीएम मोदी के संदेश के मुख्य अंश

  • मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया के सपने को भारतीय वैज्ञानिकों ने साकार कर दिखाया है, मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
  • नाविक का इस्तेमाल ट्रेन में सफर करते समय, कार से सफर करते समय बड़ी आसानी से किया जा सकेगा।
  • नाविक हमें रास्ता दिखायेगा, नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम जोकि नेविगेशन विद इंडियन कॉस्टिलेशन (NAVIC) के नाम से यह जाना जाएगा।
  • यह जीपीएस सिस्टम नाविक नाम से जाना जाएगा। हम व्यवस्था साहसी नाविकों को समर्पित किया जा रहा है। यह हमारा अपना नाविक होगा।
  • सदियों पहले हमारे नाविक चंद्र सितारों की मदद से समुद्र में उतरते थे। लेकिन अब विज्ञान की मदद से इस तकनीक की मदद से नाविक समुद्र में उतर सकते हैं।
  • अगर सार्क देश चाहे तो वो भी भारत की इस जीपीएस की सेवा ले सकते हैं।
  • इसकी क्षमता इतनी है कि यह भारत के अलावा 1500 स्क्वायर किलोमीटर की दूरी में भी यह अपनी सेवा दे सकता है।
  • मंजिल का पक्का एड्रेस तय किया जाएगा।
  • अब हमारे विमानों को अगर लैंड करना है तो अपनी व्यवस्था से सटीकता से लैंड किया जा सकता है।
  • प्राकृतिक आपदा के समय मदद पहुंचाने के लिए अपनी जीपीएस सिस्टम मदद करेगा।

अब हर स्मार्ट फोन में होगा पैनिक बटन, मेनका ने दी पीएम मोदी को बधाई

दूरसंचार विभाग ने ‘मोबाइल फोन हैंडसेट में पैनिक बटन और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम नियम 2016’ अधिसूचित कर दिए हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जून, 2014 में एक पहल के रूप में मोबाइल फोन में एक पैनिक बटन लगाने का मुद्दा उठाया था। यह जरूरी समझा गया था कि गंभीर संकट में फंसी महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह आवश्‍यक है कि कोई ऐसी सटीक व्‍यवस्‍था हो जिससे कि वे अपने किसी परिजन अथवा पुलिस अधिकारियों को आपातकालीन सिग्‍नल भेज कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

mobile

मंत्रालय ने अनेक हितधारकों और दूरसंचार विभाग के साथ इस मसले पर विचार-विमर्श किया था और इस बात पर विशेष जोर दिया था कि मोबाइल फोन पर एप के बजाय पैनिक बटन होना ज्‍यादा कारगर साबित होगा। यह दलील दी गई थी कि किसी संकट में फंसी महिला के लिए महज एक-दो सेकेंड ही अपने बचाव के लिए होते हैं, क्‍योंकि उस पर शारीरिक/यौन हमला करने वाला व्‍यक्ति अक्‍सर उसके मोबाइल फोन को अपने कब्‍जे में लेने के लिए झपटता है। विस्‍तृत विचार-विमर्श के बाद दूरसंचार विभाग और हितधारक आखिरकार मोबाइल फोन में यह सुविधा सुनिश्चित करने पर सहमत हो गए।

दूरसंचार विभाग ने पैनिक बटन पर नियमों को अधिसूचित कर दिया है। जिसे भारतीय वायरलेस टेलीग्राफ एक्ट 1933 की धारा 10 के तहत जारी किया गया है। इन नियमों के तहत 1 जनवरी, 2017 से सभी फीचर फोन में पैनिक बटन की सुविधा होगी, जिसके लिए इसके की-पैड के 5वें अथवा 9वें बटन को निर्धारित किया जाएगा।

इसी तरह सभी स्‍मार्ट फोन में भी पैनिक बटन की सुविधा होगी, जिसके लिए इसके की-पैड के ऑन-ऑफ बटन को तीन बार बेहद थोड़े समय के लिए दबाना होगा। यही नहीं, 1 जनवरी, 2018 से सभी मोबाइल फोन में ऐसी विशेष सुविधा देनी होगी, जिससे उपग्रह आधारित जीपीएस के जरिये यह पता लगाया जा सकेगा कि किसी खास समय पर वह फोन किस स्‍थान पर था। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने यह ऐतिहासिक कदम उठाने पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

शाहरुख ने पीएम मोदी की तारीफ की, ‘मेक इन इंडिया’ को बताया सबसे महत्वपूर्ण पहल

अभिनेता शाहरुख खान ने केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे देश में रोजगार पैदा हो रहे हैं।

शाहरुख ने पत्रकारों से कहा, ‘मेक इन इंडिया संभवत: हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सबसे अधिक महत्वपूर्ण पहल है, जो भारत और विदेशों में कंपनियों को हमारे अपने देश में और हमारी जमीन पर उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित करती है और इस तरह रोजगार निर्माण, कौशल विकास करती है।’

Shahrukh khan & PM Modi
50 वर्षीय शाहरुख भाजपा नेता शाइना एनसी की पुस्तक ‘मूवर्स एंड मेकर्स’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। यह पुस्तक ‘मेक इन इंडिया’ पहल को समर्पित है।

शाहरुख ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से नए तकनीकी विस्तार कई पीढ़ियों के लिए लाभकारी होंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे।

अब हर स्कूल में मिलेगी ब्रॉडबैंड सुविधा

हरियाणा के सभी सरकारी स्कूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम का हिस्सा बनेंगे। इनमें ब्रॉडबैंड सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में भी कंप्यूटर शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ-साथ एक-एक कंप्यूटर और आपरेटर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। अभी तक किसी भी सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल में कंप्यूटर सुविधा नहीं है।

Digitel India Scheme for Pm Modi

बीएसएनल से किया जा रहा टाईअप
हरियाणा भर के सरकारी स्कूलों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने का काम बीएसएनएल करेगा। हरियाणा शिक्षा विभाग इसके लिए बीएसएनएल से टाईअप कर रहा है। शिक्षा विभाग ने अपनी रिक्वायरमेंट बता दी है और उसी के मुताबिक बीएसएनएल अपने इंटरनेट प्लान हरियाणा शिक्षा विभाग को बताएगा।

वर्जन–
हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड सुविधा शुरू करवाने निर्णय लिया है। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में भी कंप्यूटर व आपरेटर उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है। ये डिजिटल इंडिया मुहिम की ओर एक बेहतर कदम है।
-जिले सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, हरियाणा शिक्षा विभाग

मोदी सरकार ने दिया ऐसा फैसला जो आपको खुश कर देगा

नरेन्द्र मोदी सरकार ने ऐसा अहम फैसला दिया है जो आपके चेहरे पर मुसकान ला देगा। ये फैसला आपके लिए खुशखबरी बनकर आई है। सरकार केंद्र सरकार ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी करते हुए इसे 10 हजार रुपए कर दिया है। सरकार ने अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 10 हजार रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

PM Narendra Modi

श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोकसभा में इसकी घोषमा करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के आधार पर लिया गया है। दत्तात्रेय लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी कर उसे 10 हजार रुपए कर दिया गया है।

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने सरकार कामगारों की स्थिति बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार श्रमिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और महंगाई भत्ते के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम वेतन को बढ़ाकर 10 हजार रूपये कर दिया गया है।

तो मुसलमानों की तकदीर बदलने की ताकत रखते हैं पीएम मोदी!

बाबरी मस्जिद के मुद्दई व मुख्य पक्षकार हाशिम अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हाशिम अंसारी ने शनिवार को पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की है। उन्‍होंने पीएम मोदी को देश का सर्वश्रेष्ठ नेता बताया है।

hashim-ansari-praises-pm-narendra-modi

समर्पित सोच वाले नेता पीएम

अंसारी ने कहा कि भारत में रहने वालों के लिए समर्पित सोच रखने वाला मोदी जैसा दूसरा राजनेता और कोई नहीं हुआ। उनके मुताबिक मोदी के कुशल नेतृत्व पर हर भारतवासी को गर्व होना चाहिए।

सिर्फ इतना ही नहीं उन्‍होंने पीएम मोदी को अयोध्या आने का न्‍योता दिया और कहा कि वह पीएम का फूलों से भव्य स्वागत करेंगे। उन्‍होंने बताया कि उनके साथ कई ऐसे मुसलमान नेता बैठते हैं जो पीएम की दिल खोलकर तारीफ करते हैं। अंसारी खुद भी पीएम मोदी के कामों के मुरीद हैं। उनका कहना है कि न सिर्फ अयोध्‍या बल्कि पूरे देश के मुसलमान पीएम मोदी के साथ हैं। वह खुद भी दिल से पीएम मोदी का समर्थन करते हैं।

पीएम ने कही मन की बात, सूखे से निपटने के लिए सबको करना होगा प्रयास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम में 19वीं बार मन की बात कही। मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भीषण गर्मी और सूखे से की। अपने विचार रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भयंकर गर्मी ने चारों तरफ सारा मजा किरकिरा कर दिया है।

PM-Modi-mann-ki-baat

कार्यक्रम के अहम बिंदू :
  1. पीएम मोदी ने खुशी जताई कि 106% से 110 % वर्षा की संभावना अपने साथ एक बहुत बड़ा शान्ति का सन्देश लाई है।
  2. जब लगातार सूखा पड़ता है, तो पानी-संग्रह के जो स्थान होते हैं, वो भी कम पड़ जाते हैं।
  3. सूखे से निपटने के लिए नागरिक भी बहुत ही अच्छे प्रयास करते हैं।
  4. महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले के हिवरे बाज़ार ग्राम पंचायत पानी की समस्या से निपटने के लिए क्रॉपिंग पैर्टन को बदला और पानी ज्यादा उपयोग करने वाली फसलों को छोड़ने का फैसला लिया।
  5. जिस तेजी से रेलवे ने लातूर में पानी पहुंचाया है, रेलवे बधाई का पात्र है।
  6. म.प्र. के देवास में गोरखा गांव पंचायत में कृषि उत्पादन में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
  7. आज झारखण्ड में, जहाँ अधिकतम आदिवासी भाई-बहन रहते हैं, उस प्रदेश में जा कर मैं ‘पंचायती राज दिवस’ मनाने वाला हूँ।
  8. गंगा सफाई अभियान में सरकार की तरफ़ से कई प्रयास चल रहे हैं।
  9. गंगा में आए ठोस कचरे को साफ करने के लिए वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, पटना पर ट्रैश स्किमर पानी में तैरते-तैरते कचरा साफ़ करने का काम करते हैं। वहां 3 टन से 11 टन तक प्रतिदिन कचरा निकाला जाता है।
  10. मैंने कहा था कि अगर आप साल भर के 1500, 2000 रु खर्च का बोझ सहन कर सकते हैं, तो आप गैस सब्सिडी क्यों नहीं छोड़ देते।
  11. एक-करोड़ परिवारों ने स्वेच्छा से अपनी गैस सब्सिडी छोड़ दी है और यह एक करोड़ परिवार अमीर नहीं हैं।

अपनी मोम की प्रतिमा से मिलकर आखिर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दुनिया के उन महत्वपूर्ण नेताओं में शामिल हो गए, जिनकी मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के संग्रहालय में लगी हैं।

पीएम मोदी की मोम की प्रतिमा को सोमवार को उनके 7, रेसकोर्स रोड आवास पर दिखाया गया था। यह प्रतिमा लंदन में मैडम तुसाद के मुख्यालय में लगेगी और लोग इसे 28 अप्रैल को देख सकेंगे। प्रतिमा में मोदी को हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते दिखाया गया है, जो उजला कुर्ता और क्रीम रंग की जैकेट में हैं।

modi-wax-figure
मैडम तुसाद की तरफ से लगाए गए एक वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘मैं क्या कह सकता हूं? जहां तक कला की बात है तो मैडम तुसाद की टीम जो करती है, वह अद्भुत है। भगवान ब्रह्मा जो करते हैं, वही सामान्यत: कलाकार करते हैं। आज मुझे लोगों के मुख्य सेवक के तौर पर अपनी मोम की प्रतिमा से मिलने का अवसर मिला।’

1,50,000 पौंड का खर्च
चारों प्रतिमाओं को बनाने में विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय के कलाकारों की टीम को चार महीने का समय लगा और इस पर 1,50,000 पौंड का खर्च आया। वीडियो तब रिकार्ड किया गया जब उन्हें यह दिखाया गया था। इसमें प्रधानमंत्री करीब से प्रतिमा को देखते हुए नजर आते हैं।

20 शहरों में हैं मैडम तुसाद के मोम संग्रहालय की शाखाएं
मैडम तुसाद के मोम संग्रहालय की स्थापना 1836 में हुई थी और दुनिया भर के 20 शहरों में इसकी शाखाएं है। संग्रहालय के अधिकारियों ने मार्च में मोदी की कद काठी का विवरण और उनकी तस्वीरें ली थी जब उन लोगों ने यहां उनके आवास का दौरा किया।

लंदन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद जैसे विश्व के नेताओं के साथ उनकी प्रतिमा 28 अप्रैल को शामिल होगी। संग्रहालय में महात्मा गांधी और विंस्टन चर्चिल की भी इस तरह की प्रतिमा है। मैडम तुसाद के महाप्रबंधक एडवर्ड फुलेर ने कहा, ‘मैडम तुसाद लंदन में वैश्विक मंच पर मोदी का स्वागत करते हुए हम खुश होंगे।’

मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दिए दो बड़े तोहफे, मुफ्ती को भी किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर कटरा पहुंचे। यहां मोदी ने माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का उदघाटन किया। इस दौरान उनके साथ जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती भी थीं। इसके बाद मोदी यहां से श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों को डिग्री देने के बाद उन्हें संबोधित भी किया।

अपने भाषण में मोदी ने कहा, किसी को पूछो आगे क्या करना है तो कोई कहता पहले तो पढ़ाई कर लूं। जो इतनी ही सोच रखता है उसके लिए कल के बाद एक बड़ा प्रश्नवाचक चिन्ह आ जाता है। जीवन के हर पल को हम देखते जाएंगे तो पता चलेगा कि क्या योगदान होगा।

देवी नारायण सुपर स्पेशलिटी हास्पिटलआपमें से बहुत होंगे जिन्होंने सुना होगा कि इसे इंजीनियर बनाना है। धीरे-धीरे वो इंजेक्ट होते गए। जब कुछ नहीं हुआ तो यहां पहुंच गए। जो नहीं बने उसे भूल जाइए, जो बने हैं उसे जिएं। कुंठा, असफलता बोझ नहीं बनना चाहिए। वो आग बढ़ने का रास्ता होना चाहिए।

आप यहां से कई सपने लेकर जा रहे हैं। कभी कभार बनने के सपने बोझ भी बन जाते हैं जब आप कुछ बनना चाहते हैं। हो सकता है कुछ दिन बाद आंदोलन हो पुरुषों के आरक्षण का कि हमारे लिए इतने गोल्ड मेडल आरक्षित हों। अभी दीपा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जरूरी नहीं कि सुख सुविधा हों वही कुछ बनता है, बनने के लिए हौसले की जरुरत होती है। दशरथ मांझी का नाम कौन नही जानता है। बिहार का एक किसान रास्ता बना दिया।