Monthly Archives: August 2019

G7 Summit: पीएम मोदी की दो टूक ‘भारत – पाक के बीच मुद्दे द्विपक्षीय, तीसरे पक्ष की जरुरत नहीं’

G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने विभिन्न देशों के नेताओं से कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान जब पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत चल रही थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साफ़ कर दिया कि “भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, यही कारण है कि हम उनके बारे में किसी अन्य देश को परेशान नहीं करते हैं।”

देखें पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई चर्चा का वीडियो

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हालात उनके नियंत्रण में है। वे पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हैं और मुझे यकीन है कि वे कुछ ऐसा कर पाएंगे जो बहुत अच्छा होगा।”

कई ख़ास मुद्दों पर बात करने के साथ साथ दोनों देशों के नेताओं के बीच एक अलग ही बॉन्डिंग नजर आई जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा। दरअसल हुआ यूं कि मीडिया से चर्चा करते हुए पीएम मोदी हिंदी में बात कर रहे थे। तभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मजाक करते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, बस वह बात नहीं करना चाहते हैं।’

देखें वीडियो: