नरेन्द्र मोदी सरकार ने ऐसा अहम फैसला दिया है जो आपके चेहरे पर मुसकान ला देगा। ये फैसला आपके लिए खुशखबरी बनकर आई है। सरकार केंद्र सरकार ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी करते हुए इसे 10 हजार रुपए कर दिया है। सरकार ने अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 10 हजार रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोकसभा में इसकी घोषमा करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के आधार पर लिया गया है। दत्तात्रेय लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी कर उसे 10 हजार रुपए कर दिया गया है।
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने सरकार कामगारों की स्थिति बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार श्रमिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और महंगाई भत्ते के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम वेतन को बढ़ाकर 10 हजार रूपये कर दिया गया है।