पीएम मोदी के दौरे से पहले इजरायल पर भी चढ़ा हिंदी का जादू

इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी हिंदी को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. वह जब भी किसी दूसरे देश जाते हैं तो हिंदी में ही भाषण देते हैं. 4 और 6 जुलाई के बीच पीएम मोदी इजरायल की यात्रा पर रहेंगे. उनकी यात्रा से पहले ही इजरायल में उनके स्वागत की जोर-शोर से तैयारी हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इजरायल के दूतावास की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें वहां के नागरिक हिंदी में पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं. 1 मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है.

आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री इजरायल की यात्रा पर जा रहा है.  पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान हैफा भी जाएंगे जहां पर भारतीय सैनिकों श्रद्धांजलि देंगे. भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश सेना की ओर से लड़ते हुए हैफा को आजाद कराया था. आधुनिक इजरायल को बनाने में भारतीय सैनिकों का बड़ा योगदान माना जाता है.

नीदरलैंड्स के पीएम ने भी हिंदी में किया था ट्वीट
इससे पहले भी नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रूट ने भी पीएम मोदी के स्वागत में हिंदी में ट्वीट किया था. जिसने अच्छी-खासी चर्चा बटोरी थी.

admin
By admin , June 29, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.