Monthly Archives: March 2018

pm narendra modi ne shaheed divas par bhagat singh sukhdev rajguru ko di shradhanjali

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद दिवस पर भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद दिवस के मौके पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए वीडियो संदेश भी दिया है। आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेख को फांसी पर लटका दिया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत हमारे इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना थी। हर भारतीय को गर्व है कि ये तीन महान पुरुष हमारे देश से हैं। अपनी जवानी के शिखर पर वे अपने जीवन का बलिदान करते थे ताकि दूसरे स्वतंत्रता से जीवन जी सकें।’

जेल में भगत सिंह ने करीब २ साल रहे। इस दौरान वे लेख लिखकर अपने क्रान्तिकारी विचार व्यक्त करते रहे। जेल में रहते हुए उनका अध्ययन बराबर जारी रहा। उनके उस दौरान लिखे गये लेख व सगे सम्बन्धियों को लिखे गये पत्र आज भी उनके विचारों के दर्पण हैं। देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया, वह भुलाया नहीं जा सकता। इन्होंने केन्द्रीय संसद में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप इन्हें 23 मार्च 1931 को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फांसी पर लटका दिया गया।

pm narendra modi ne dr ram manohar lohia jayanti par unhe shradhanjai arpit ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर नमन किया। साथ ही जमीनी स्तर की राजनीति के लिए उन्हें अनुकरणीय बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया 20वीं सदी के भारत की सबसे उत्कृष्ठ शख्सियतों में एक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्ठता को जमीनी स्तर की राजनीति से जोड़ा जो अनुकरणीय है। उन्होंने कहा, ‘उनके समृद्ध विचार सामाजिक राजनीतिक परिचर्चा को आकार देना जारी रखेंगे। मैं डॉ. लोहिया को उनके जन्मदिवस पर नमन करता हूं।’


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।’ उन्होंने कहा कि डा. लोहिया ने एक न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समतामूलक समाज की स्थापना के लिये अपना जीवन अर्पित कर दिया।


कोविंद ने कहा, ‘‘जन कल्याण की खातिर संवेदनशील शासन के लिये डा. लोहिया आज भी प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।’

उल्लेखनीय है कि दिग्गज समाजवादी नेता एवं चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को अकबरपुर में हुआ था

pm narendra modi ko bachcho ne likhi chitthi kaha you are the best prime minister

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों ने लिखी चिट्ठी, कहा यू आर द बेस्ट प्राइम मिनिस्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों से लगाव तो हम सबने देखा है लेकिन बच्चे भी उनके प्रति, प्रेम और आभार व्यक्त करने लगे हैं, यह पहली बार देखने को मिला। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई किताब एग्जाम वॉरियर पर बच्चों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बच्चों द्वारा लिखी गई चिट्ठियों को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है और खुशी जताते हुए लिखा कि मुझे प्रसन्नता है कि किताब बच्चों को परीक्षाओं की तैयारियों में मदद कर रही है।


जिन दो छात्रों की चिट्ठियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया है उन्होंने उनकी किताब की जमकर तारीफ लिखी है। चेन्नई से अंघ नाम के छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा कि बच्चों के लिए शानदार किताब लिखने के लिए धन्यवाद। मैंने कभी नहीं सोचा था कि देश के प्रधानमंत्री बच्चों के लिए कोई किताब लिखेंगे। मोदी जी बेस्ट हैं, अगर बच्चों को वोट डालने की अनुमति दी जाए तो मैं सबसे पहले उन्हें ही वोट दूंगा। प्यारे नरेंद्र मोदी जी आप दुनिया के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं।

Anagha

Source: intoday

वहीं 12वीं क्लास के छात्र जयेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि 12वीं की परीक्षा के 10-15 दिन पहले मैं डिप्रेशन में चला गया था। फिर मैंने आपके द्वारा लिखी गई किताब एग्जाम वॉरियर ऑनलाइन ऑर्डर की। इस किताब ने मेरी परेशानियों का समाधान किया। मैं परेशानियों से मुक्त होकर फिर से पढ़ाई पर ध्यान देने लगा। अब मैं बिल्कुल फ्रेश माइंड से पढ़ाई कर पा रहा हूं, नकारात्मक विचार दिमाग से बाहर हो गए। मेरी जिंदगी बनाने के लिए धन्यवाद।

Jayesh

Source: intoday

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षाओं के तनाव को दूर करने के लिए किताब लिखी थी। एग्जाम वॉरियर नाम की किताब का विमोचन 3 फरवरी को प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में हुआ था। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एग्जाम से निपटने के ट्रिक्स और टिप्स बताए हैं।

pm narendra modi ne world water day par logo se kiya yaha aagrah

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व जल दिवस पर लोगों से किया यह आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्व जल दिवस के मौके पर ‘जल शक्ति’ के महत्व को रेखांकित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों द्वारा पानी के संरक्षण से शहरों, गांवों और किसानों को बहुत लाभ मिलता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “विश्व जल दिवस जल शक्ति के महत्व को रेखांकित करने और जल संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का दिन है।” पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब पानी को संरक्षित किया जाता है तो इससे हमारे शहरों, गांवों और किसानों को बहुत लाभ मिलता है।”


लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। विश्व जल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पानी की एक-एक बूंद को बचाने की अपील की।

ab nahi chalega farji rashan card modi sarkar uthane ja rahi ye bada kadam

अब नहीं चलेगा फर्जी राशन कार्ड, मोदी सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

केंद्र सरकार आम आदमी के लिए कई नई व्यवस्थाएं शुरू कर रही है। इसके तहत पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने का काम भी किया जा रहा है। इसी दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। मोदी सरकार एक ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके जरिये आप देशभर में एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। यही नहीं, इससे फर्जी राशनकार्ड बनाने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी।

दरअसल सरकार की तैयारी है कि आधार कार्ड की तर्ज पर हर एक राशन कार्ड को एक विशिष्ट (यूनिक) पहचान नंबर दिया जाएगा। इससे फर्जी राशन कार्ड बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसके साथ ही सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी, जिसमें एक ऑनलाइन एकीकृत (इंटेग्रेटेड) सिस्टम बनाया जाएगा। इस सिस्टम में राशन कार्ड का डेटा स्टोर होगा। GSTN की तर्ज पर इस इंटीग्रेटेड सिस्टम का नाम होगा- INTEGRATED MANAGEMENT OF PUBLIC DISTRIBUTION SYSTEM NETWORK ( IMPDSN).

इसके बन जाने के बाद अगर देश में कहीं भी कोई अगर फर्जी राशन कार्ड बनवाने की कोशिश करेगा, तो इस सिस्टम के जरिये से पता चल जाएगा। इसके बाद अगर कोई नया राशन कार्ड बनवाने जाता है, तो वह ऐसा कर नहीं पाएगा। इस ऑनलाइन सिस्टम का एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि कोई भी लाभार्थी देश के किसी हिस्से में और किसी भी राशन की दुकान पर सब्सिडी वाला अनाज ले सकेंगे। इस व्यवस्था पर अगले महीने से काम शुरू होगा।

इसका सीधा फायदा उन लोगों को म‍िलेगा, जो अपने राज्य से दूसरे राज्य में नौकरी की खातिर पलायन कर चुके हैं। मौजूदा समय में लाभार्थी अपने गांव या आसपास की राशन की दुकान से सब्स‍िडी वाला अनाज खरीदते हैं। लेक‍िन एक बार यह ऑनलाइन नेटवर्क तैयार हो गया, तो दूसरे राज्यों में नौकरी के सिलसिले में गए लोगों को कहीं से भी राशन लेने की सुविधा म‍िल जाएगी। इससे काफी बड़े स्तर पर लोगों को फायदा म‍िलेगा।

मौजूदा समय में देश के सिर्फ चार राज्यों में ही यह सुविधा है, जहां कि एक राज्य के लाभार्थी दूसरे राज्य के राशन की दुकान से अनाज खरीद सकते हैं। यह राज्य हैं, राजस्थान, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना।

bihar divas par pm narendra modi ne biharvasiyo ko di badhai

बिहार दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दिवस के मौके पर सभी बिहारवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, बिहार दिवस के अवसर पर बिहार की बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं. गौरतलब है कि 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर बिहार में समारोह आयोजित किये जाएंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा प्राचीन समय से ही देश की प्रगति के लिए बिहार का योगदान अनुकरणीय और अमूल्य है। गौरतलब है कि इसी दिन यानी 22 मार्च को ब्रिटिश सरकार ने सन 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग बिहार प्रदेश का गठन किया था। इस मौके पर बिहार के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

बतयाा जा रहा है कि बिहार दिवस समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू होंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे।

rojgaar badhane ke liye narendra modi sarkar ka bada faisla

रोजगार बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को होगा फायदा

वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी की है। रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष से लेकर अर्थशास्त्री तक केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने श्रम कानून में बड़ा बदलाव किया है। नियमों में बदलाव कर सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट जॉब को प्रमोट करना शुरू किया है। अब तक सरकार का ध्यान जॉब सिक्योरिटी पर केंद्रित था। लेकिन, नए नियम के तहत सरकार ने ज्यादा ध्यान जॉब क्रिएशन पर दिया है। कर्मचारियों को हायर करने को लेकर कंपनियों के ज्यादा अधिकार सुनिश्चित किए गए हैं। सरकार को उम्मीद है कि ऐसा करने से बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन होगा साथ ही ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के मामले में भारत की स्थिति और बेहतर होगी।

केंद्र सरकार ने रोजगार अधिनियम, 1946 में बदलाव

केंद्र सरकार ने रोजगार अधिनियम, 1946 में बदलाव किया है। यह अधिसूचना 16 मार्च से प्रभावी हो चुकी है। अधिसूचना के तहत सरकार ने निश्चित अवधि की नियुक्तियों (कॉन्ट्रैक्ट जॉब) की सुविधा सभी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध करवा दी है। पहले यह सुविधा केवल गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए उपलब्ध थी। सरकार ने यह कदम किसी विशेष प्रोजेक्ट को पूरा करने करने के लिए कंपनियों द्वारा बहाली को आसान बनाने के लिए उठाया है। श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, आदेश को संशोधित करने के लिए ‘गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में निश्चित अवधि के लिए नियुक्ति’ को ‘निश्चित अवधि के लिए नियुक्ति’ से बदला गया है। इसका मतलब है कि अब यह सुविधा केवल गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि सभी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है।

स्थाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के चलते उठाया कदम

स्थाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा की दिशा में उठाए गए सरकार का यह बड़ा कदम है। श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक निश्चित अवधि के रोजगार (कॉन्ट्रैक्ट जॉब) पर नियुक्त कर्मचारियों के वेतन, भत्ते, काम के घंटे किसी भी सूरत में स्थाई कर्मचारियों से कम नहीं हो सकती है। लेकिन, उनकी नियुक्ति एक निश्चित अवधि के लिए होगी जिसके बाद यदि सेवा पुनर्स्थापित नहीं की जाती है तो नियुक्ति अपने-आप खत्म हो जाएगी और कर्मचारी किसी तरह के नोटिस या मुआवजे की मांग नहीं कर सकते हैं।

बजट भाषण में वित्तमंत्री ने की थी घोषणा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले महीने बजट भाषण में कहा था कि यह सुविधा सभी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के तहत बहाल किए गए उम्मीदवार को हर वह सुविधा मिलती है जो विभिन्न श्रम कानूनों के तहत नियमित कर्मचारियों को दी जाती है। आदेश के संशोधन में कहा गया है कि अस्थायी या बदली कामगारों के मामले में नौकरी से निकाले जाने की पूर्वसूचना दिया जाना अनिवार्य नहीं होगा। इस तरह से बहाल किए गए वैसे कर्मचारी जिन्होंने तीन महीने से अधिक काम किया हुआ है उन्हें दो सप्ताह का नोटिस दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

modi care ko aaj milegi manjuri 2020 tak 105 hajar crore kharch karne ka prastav

मोदी केयर को आज मिलेगी मंजूरी, 2020 तक साढ़े दस हजार करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव

नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम यानी आयुष्मान भारत को आज केंद्रीय कैबिनेट मंजूरी दे सकती है। इसके तहत अगले दो साल यानी 2020 तक लगभग साढ़े दस हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। साथ ही इस स्कीम पर निगरानी रखने के लिए एक अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव भी है। केंद्र सरकार इस स्कीम का 60 फीसदी और राज्य सरकार 40 फीसदी खर्च वहन करेगी।

आयुष्मान भारत योजना क्या है

आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस साल पेश किए गए बजट में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ का ऐलान करते हुए कहा था कि इसके तहत करीब 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का मेडिकल कवर भी दिया जाएगा। साथ ही इस योजना का लाभ देश की 40 फीसदी आबादी यानी 50 करोड़ लोगों को मिलेगा। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां भी भाग ले सकेंगी।

अरुण जेटली ने बजट भाषण के दौरान कहा था कि भारत को स्वस्थ भारत बनाया जाएगा, इसके लिए देशभर में 1.5 लाख स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। इन स्वास्थ्य केंद्रों के खोले जाने का फायदा आम लोगों को फौरी तौर पर होगा, क्योंकि उन्हें आम बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना होगा और पास के इन केंद्रों से इलाज करा सकेंगे। साथ ही आरोग्य से जुड़ी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

शुरुआती इलाज में मिलेगा फायदा

आम लोगों को 5 लाख रुपये की बीमा का फायदा तब मिलेगा जब बीमारी बड़ी या फिर गंभीर होने की स्थिति में वह हॉस्पिटल में भर्ती होगा, लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों का फायदा छोटे और बड़े हर तरह के बीमार लोगों को तुरंत मिलेगा।

अब तक देश में एक स्वास्थ्य केंद्र से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र के बीच काफी दूरी होती थी, लेकिन डेढ़ लाख नए स्वास्थ्य केंद्रों के आ जाने की सूरत में बीमार लोगों के लिए घर के करीब ही इलाज कराना सुलभ हो जाएगा। खासकर दूर-दराज और ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों के लिए। उनकी महंगे निजी हॉस्पिटल पर निर्भरता भी कम होगी।

नए कॉलेजों से आएंगे नए डॉक्टर्स

नए स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे तो डॉक्टरों की जरूरत भी होगी। ऐसे में सरकार ने देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की बड़ी योजना बनाई है और इसके लिए पूरे देश में 24 जिला हॉस्पिटलों को अपग्रेड करते हुए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया जाएगा। इन मेडिकल कॉलेजों में इलाज के साथ-साथ नए डॉक्टर्स भी तैयार किए जाएंगे।

आज की तारीख में भारत में डॉक्टर और मरीज के बीच भारी अंतर दिखता है और यह अनुपात है 1:1700 का है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार 400 मरीजों पर एक डॉक्टर होने चाहिए।

नई योजना के तहत हर 3 संसदीय क्षेत्र या फिर एक राज्य में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। फिलहाल देश में निजी और सरकारी दोनों मेडिकल कॉलेजों से हर साल 67 हजार एमबीबीएस और 31 हजार पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर पास होकर निकलते हैं। ऐसे में कई नए मेडिकल कॉलेज खुलने से डॉक्टरों की कमी दूर होगी और लोगों के इलाज के लिए पर्याप्त डॉक्टर सुलभ हो सकेंगे।

pm narendra modi ne navroz ke avsar par parsi samudaay ke logo ko badhai di

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरोज के अवसर पर पारसी समुदाय के लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पारसी समुदाय के नववर्ष नवरोज के अवसर पर इस समुदाय को बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आपका आगामी वर्ष खुशियों और सौहार्द की भावनाओं से भरपूर हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, पारसी समुदाय के लोगों को नवरोज मुबारक। आगामी वर्ष खुशियों और सौहार्द की भावनाओं से भरपूर हो। मैं यह कामना करता हूं कि प्रत्येेक के सपने और आकांक्षाएं पूरी हों।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी टि्वटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा सभी को नवरोज मुबारक, विशेष रूप से हमारे बहुत प्यारे और अधिक उपलब्धियां हासिल करने वाले पारसी समुदाय के लोगों को। आगामी वर्ष खुशियों से भरपूर हो।

One of My Suggestion Towards 2019 Election – Shailesh Gopinath (Kerala State Convenor)

One of my suggestion towards 2019 election is that modi has to put forward the progress card which he was announced during last lokhsabha election.  Entire people of Bjp and sangh parivar will be more inspired with this decision and they will market it through online.  I hope they will be more happy by taking positive steps towards  uniform civil code,  Kashmir issue (article370), ayodya ramakshethra and inclusion of petrol and natural gases in GST.

Now farmers are joint hands together and we need to suppress the movement before spreading across India. For that we have to take new schemes or some positive actions in favour of them. Bjp as a party will look into the whole class people especially farmer,  tribal,  business class,  middleman. We can segregateas different categories them and implement positive schemes or any other ideas.

If whole class people have faith, then the allighing parties will not take any negotiations  other wise they will bargain like TDP.  Last time we created a modi wave and it reflects in the election. This time also we can, but before that we need to get faith from lower class people also. Note banning issue and action against corruption,  Swissbank account issue , action against terrorism.

Every action should come during before election as tsunami one by one and last moment should put forward the progress card will be an additional advantage.  Otherwise people believe that he is a fox wearing sheep’s clothes and a false promiser.