pm narendra modi ne dr ram manohar lohia jayanti par unhe shradhanjai arpit ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर नमन किया। साथ ही जमीनी स्तर की राजनीति के लिए उन्हें अनुकरणीय बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया 20वीं सदी के भारत की सबसे उत्कृष्ठ शख्सियतों में एक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्ठता को जमीनी स्तर की राजनीति से जोड़ा जो अनुकरणीय है। उन्होंने कहा, ‘उनके समृद्ध विचार सामाजिक राजनीतिक परिचर्चा को आकार देना जारी रखेंगे। मैं डॉ. लोहिया को उनके जन्मदिवस पर नमन करता हूं।’


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।’ उन्होंने कहा कि डा. लोहिया ने एक न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समतामूलक समाज की स्थापना के लिये अपना जीवन अर्पित कर दिया।


कोविंद ने कहा, ‘‘जन कल्याण की खातिर संवेदनशील शासन के लिये डा. लोहिया आज भी प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।’

उल्लेखनीय है कि दिग्गज समाजवादी नेता एवं चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को अकबरपुर में हुआ था

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , March 23, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.