Monthly Archives: February 2018

pm narendra modi ne ki puducherry me rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला, 48 महीने की हमारी सरकार, 48 साल उनका कारोबार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पहली बार पुदुच्चेरी दौरे पर गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने भारत में 48 साल तक शासन किया। हमें इस बात पर विचार करना होगा कि 48 साल में हमें क्या मिला?” उन्होंने कहा, “इस मई में हमारी सरकार को 4 साल हो जाएंगे, यानी 48 महीने। दोनों के कार्यों की तुलना करने की जरूरत है। यह केंद्र शासित प्रदेश है, यहां सबसे ज्यादा कांग्रेस ने ही शासन किया है।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में हमेशा से अलग-अलग धर्मों, संस्कृतियों के अस्तित्व और सम्मान को स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया ‘मैं लंबे समय बाद पुदुच्चेरी आया हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “कई वर्षों से पुदुच्चेरी का विकास रुका हुआ है, लेकिन अब यहाँ विकास का प्रकाश फैलेगा। यहां आकर मैं खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पुदुच्चेरी के सीएम नारायणसामी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा-‘आगामी चुनाव में नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों से, कर्नाटक से कांग्रेस की सरकार जाने वाली है। जून के बाद केवल पुदुच्चेरी में नारायणसामी कांग्रेस के सीएम रह जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस एग्जिबशन के तौर पर उनको देशभर में दिखाएगी।


आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुदुच्चेरी पहुंचे हैं। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के साथ उप राज्यपाल किरण बेदी व अन्य मंत्रियों भी मौजूद थे। इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी श्री अरबिंदो के आश्रम गए थे। वहां उन्होंने गुरु श्री अरबिंदो को श्रद्धांजलि दी। यहां से रैली संबोधन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के पड़ोस में स्थित ऑरोविल (सिटी ऑफ डॉन) इंटरनेशनल टाउनशिप के लिए रवाना हुए है। वहां वह स्कूल में स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगें।

pm narendra modi ne lunch ki 1000 crore ki pariyojnae daman ko bataya mini india

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 1000 Cr की परियोजनाएं, दमन को बताया मिनी इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश दमन पहुंचे और यहां करीब एक हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया। शनिवार दोपहर को पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के सूरत से दमन पहुंचे हैं। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गैस पाइप लाइन, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के साथ नगरपालिका बाजार की आधारशिला रखी।

इसके बाद दमन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे पहले दमन के इतिहास में न तो इतना बड़ा जनसैलाब कभी आया होगा और न ही विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लागू की गई होंगी। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान का कोई राज्य नहीं होगा, जहां का परिवार यहा न रहता हो। हर किसी ने दमन को अपना घर बना लिया है। आज दमन लघु भारत बन गया है।

उन्होंने कहा कि जब यहां की सड़कों पर चलो, तो दोनों तरफ ऐसा लगता है, मानो हिंदुस्तान का हर कोना यहां उभरा है। यहां का सामाजिक जीवन दिल्ली और मुंबई जैसा नजर आता है। उन्होंने कहा कि दमन में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान देखने को मिला है, जिससे यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। अब उम्मीद है कि यहां के लोग इसको गंदा नहीं करेंगे। सफाई की वजह से यहां पर्यटकों के आने का मन होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दमन-दीव को हवाई मार्ग से जोड़ दिया गया है, जो लोग सौराष्ट्र जाना चाहते हैं, वो दक्षिण के दमन आएंगे। अब दीव को भी अहमदाबाद से जोड़ दिया गया है। इससे यह विकास की धारा से जुड़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दमन खुले में शौच से मुक्त हो गया है। यह मातृ सम्मान की दिशा में बड़ी उपलब्धि है। यूपी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि शौचालय हमारी इज्जत घर है। यूपी सरकार ने तो कई शौचालय के बाहर इज्जत घर नाम से बोर्ड तक लगा रखा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दमन और दीव को ओडीएफ बनाने के लिए प्रशासन और आम नागरिकों को हृदय से बधाई देता हूं। महिलाओं को ई-रिक्शा बांटने के बाद उन्होंने कहा कि दमन में ग्रीन मूवमेंट चल रहा है। अब यहां बहन-बेटियां ई-रिक्शा चलाती नजर आएंगी, जो हमारे लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि यह इलाका बेहद शांतिप्रिय इलाका है। यहां दंगा नहीं होते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चियों को सशक्त बनाने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि यहां एलईडी बल्व बाटे गए, जिससे बिजली की काफी बचत हुई। अकेले दमन में सात करोड़ रुपये की बिजली बचाई गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यहां के लोगों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सौगात दे रही है। इस दौरान उन्होंने दमन और दीव के बीच हेलीकॉप्टर सेवा, ओडिशा-अमदाबाद और दीव के बीच उड़ान को लॉन्च किया। साथ ही दिव्यांगों को व्हीलचेयर और महिलाओं को ई-रिक्शा व स्कूटी वितरत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मछुआरों के लिए वैट और जीएसटी की ड्यूटी केरोसीन पर जीरो कर दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दमन में आए मजदूरों के लिए पीपीपी मॉडल के जरिए बेहतर आवास बनाए गए हैं। मजदूरों को अगर बेहतर आवास और भोजन मिले, तो उसका परिणाम उनके उत्पादन में बढ़ोत्तरी के रूप में दिखेगा। अब पीएम नरेंद्र मोदी चेन्नई को रवाना हो जाएंगे। वह जयलिलता की 70वीं जयंती में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इसके लिए तमिलनाडु में पलानी स्वामी सरकार ने भव्य तैयारी की है। चेन्नई में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगा ‘अम्मा स्कूटर स्कीम’ का उद्घाटन ।

pm narendra modi aaj se gujrat tamilnadu or daman and diu puducherry ke daure par

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात-तमिलनाडु और दमन-दीव, पुदुच्चेरी के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज और कल यानि रविवार को दो राज्यों गुजरात, तमिलनाडु और दो केंद्र शासित प्रदेशों दमन-दीव और पुदुच्चेरी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री आज दमन पहुंचेंगे। वे वहां विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे। वे एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर तमिलनाडु जायेंगे। चेन्नई में राज्य सरकार की एक कल्याणकारी योजना– अम्मा टू व्हीलर योजना के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित होंगे। रविवार को वह पुदुच्चेरी का दौरा करेंगे। अरविंद आश्रम में वे श्री अरविंद को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और श्री अरविंद इंटरनेश्नल सेंटर ऑफ एजुकेशन के छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑरोविले का भी दौरा करेंगे। ऑरोविले के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर वे स्मारक-डाक टिकट जारी करेंगे। इस अवसर पर वे संबोधन भी करेंगे। प्रधानमंत्री पुदुच्चेरी में एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे।

रविवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत, गुजरात में रहेंगे, जहां वे ‘रन फॉर न्यू इंडिया मैराथन’ का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12.30 बजे दमन कोस्टगार्ड एरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क के रास्ते डीसीए (डमण क्रिकेट एसोसिएशन) ग्राउन्ड जाएंगे जहां कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे दोपहर 1 बजे के करीब एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5.20 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह शाम 6 से 6.30 बजे के बीच कलईवनर अरंगम में अम्मा टू व्हीलर योजना का उद्घाटन करेंगे।

bharat or canada ke bich hue 6 aham samjhaute

भारत-कनाडा के बीच हुए 6 अहम समझौते, आतंकवाद और खालिस्तान पर चुप रहे जस्टिन ट्रूडो

कनाडा और भारत की दोस्ती और गहरी हो गई है। आज दोनों देशों के बीच 6 अहम करार हुए हैं। दोनों देशों में पहला करार इलेक्टॉनिक्स, दूसरा पेट्रोलियम, तीसरा स्पोर्ट्स, चौथा कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल पॉलिसी, पांचवा उच्च शिक्षा और छठा साइंस, टेक्नॉलजी और इन्नोवेशन पर किया गया है।

इन समझौतों के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हैदराबाद हाउस में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के प्रति गहरी चिंता जताई लेकिन कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आतंकवाद और खालिस्तान पर एक शब्द नहीं बोला।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के दौरे से खुशी हुई। ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है। कनाडा से भारतीय समुदाय की उपलब्धियों पर हम सभी भारतीयों को गर्व है। मुझे दोनों देशो के बीच और अधिक साझेदारी की उम्मीद है।

हमारी आर्थिक साझेदारी के लिए एक संस्थागत ढांचे की व्यवस्था करना आवश्यक है। इस परिप्रेक्ष्य में द्विपक्षीय निवेश, प्रमोशन एग्रीमेंट और कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रिमेंट को अंतिम रूप देने के लिए हमने अपने वार्ताकारों को प्रयास दोगुना करने का निर्देश दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम दोनों ने सुरक्षा संबंधी मसलों पर चर्चा की। दोनों देशो को आतंकवाद से एक साथ मिलकर लड़ना होगा। हम लोगों ने आतंकवाद, रक्षा प्रणाली समेत कई मुद्दे पर बातचीत की. उच्च शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों के लिए कनाडा पसंदीदा जगह रही है। कनाडा में एक लाख 20 हजार भारतीय छात्र हैं। हम उच्च शिक्षा में और बेहतरी के लिए और करार कर रहे हैं।

इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर ट्रूडो का स्वागत किया। जस्टिन ट्रूडो के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को भारत-कनाडा के बीच संबंधों को और मजूबत करने के दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। भारत और कनाडा के बीच कई एमओयू पर साइन हुए हैं। इनमें खेल को लेकर भी समझौता हुआ है।

pm narendra modi ne canada pm justin trudeau ka gale laga kar swagat kiya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्वागत गले लगाकर किया

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ भारत के दौरे पर हैं। शुक्रवार की सुबह राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर ट्रूडो का भव्य स्वागत किया। बता दें कि राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद ट्रूडो राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उस वक्त उनका पूरा परिवार भी मौजूद था। आज ही दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।


आज होगी द्विपक्षीय वार्ता

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने स्वागत के बाद आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की। खबरों के मुताबिक आज ट्रूडो की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान खालिस्तान आतंकी के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच कई एमओयू पर साइन हुए हैं, जिसमें खेल को लेकर समझौते भी शामिल हैं।

सात दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि कनाडाई पीएम ट्रूडो सिर्फ सात दिन के भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के कई शहरों का दौरा किया, जिसमें ऐतिहासिक स्थल भी शामिल हैं। बुधवार को ट्रूडो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां उनका स्वागत शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने किया। इसके आलावा वहां राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी ट्रूडो की मुलाकात हुई। राजनेताओं के अलावा ट्रूडो ने अपने इस दौरे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ देश के बड़े बिजनेसमैन से भी मुलाकात की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

कनाडाई पीएम ट्रूडो से शुक्रवार को होने वाली मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था कि ‘प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कल होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत और कनाडा के बीच के संबंधों को मजबूत करने वाली बातचीत को लेकर में आशान्वित हूं। दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं।’

पिछली यादें भी ताजा की


वहीं ट्रूडो से मुलाकात के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर साल 2015 की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह ट्रूडो और उनके परिवार के साथ नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने भारत दौरे का लुत्फ उठाया होगा। मैं विशेष रूप से उनके बच्चों जेवियर, एला-ग्रेस और हैडियन से मिलने के लिए उत्सुक हूं। ये तस्वीर मेरी साल 2015 की कनाडा यात्रा की है, जब मैं प्रधानमंत्री ट्रूडो और एला-ग्रेस से मिला था।’

रोजगार बढ़ने का आसार

दरअसल, गुरुवार को सीआइआइ के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान अब तक एक अरब डॉलर निवेश के समझौते हो चुके हैं, जिससे करीब 6 हजार गुणवत्तापूर्ण रोजगार सृजित होंगे। इस समय भारत में 400 से अधिक कनाडाई कंपनियां कार्यरत हैं और आगामी वर्षों में इनकी संख्या में और इजाफा होगा।

pm narendra modi ne kaha meghalaya congress ke panje me surakshit nahi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मेघालय कांग्रेस के ‘पंजे’ में सुरक्षित नहीं, विकास के लिए डबल इंजन की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि मेघालय में डबल इंजन की जरूरत है। एक मेघालय से और दूसरा दिल्ली से। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर दोनों इंजन एक होकर काम करेंगे तो 50 सालों से रुके विकास को गति मिलेगी और प्रदेश में काम हो सकेंगे।

मेघालय के फूलबाड़ी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के हाथों में मेघालय सुरक्षित नहीं है और जनता को भाजपा को एक बार राज्य की सेवा का मौका देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जनता को हल्के में लिया क्योंकि उसके सामने राज्य में कोई राजनीतिक चुनौती नहीं थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें राज्य की सेवा का मौका दिया जाए। हम सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत के साथ सुशासन देंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मेघालय में भाजपा की सरकार काम का और पाई-पाई का हिसाब देगी।’

मुकुल संगमा सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकार के खाते में घोटालों की लंबी फेहरिस्त है और मेघालय कांग्रेस सरकार के हाथों में सुरक्षित नहीं है। उन्होंने शिक्षकों की भर्ती में कथित घोटाले का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या बात है कि केंद्र द्वारा राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1100 किलोमीटर की सड़क बिछाने के लिए करीब 470 करोड़ रुपये दिये जाने के बाद भी मेघालय सरकार इसका 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर सकी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अपनी एक्ट ईस्ट नीति को और अधिक मजबूत करना चाहते हैं। इससे राज्य में और समूचे पूर्वोत्तर में लोगों के लिए अवसर बढ़ेंगे। ईसाई बहुल राज्य के मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने ही इराक से नर्सों को छुड़ाया था और उन्हें सुरक्षित केरल लाया गया।

pm narendra modi tuensang me bole mera vision transformation by transportation

पीएम नरेंद्र मोदी तुएनसांग में बोले, पूर्वोत्तर के लिए मेरा विज़न है ‘ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन’

नागालैंड के तुएनसांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ, देश के हर कोने को एक साथ लेकर चलने का ईमानदार प्रयास होता है तब इतनी संख्या में लोग आकर आशीर्वाद देते हैं। उन्‍होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लिए मेरा विज़न है ”ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन”, नागालैंड के साथ-साथ हम ENPO क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान देंगे। नागालैंड के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार नागालैंड की भलाई के लिए उठने वाली हर आवाज का सम्मान करती है, हमने हमेशा बातचीत का रास्ता खुला रखा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागालैंड में कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है, इस समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र में लगातार प्रयास चल रहे है। पिछले चार साल में नागालैंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भारत सरकार 1800 करोड़ रुपये कोहिमा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च करेगी।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने बांस को पेड़ की श्रेणी से निकाल कर घास की श्रेणी में ला दिया है और ये कदम यहां के भविष्य को बदलने वाला है। उन्‍होंने कहा कि नागालैंड के युवाओं के लिए यहां आउटसोर्सिंग और बीपीओ के बहुत से अवसर हैं, हम युवाओं को मुद्रा और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं के जरिये अपने पैरों पर खड़े करने का काम कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि नागालैंड में पारदर्शी चुनाव के लिए जागरूकता फैलाने वाले सभी संगठनों और लोगों का अभिनन्दन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागालैंड के हर गांव और हर घर में बिजली पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है। अब तक 10 लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब नागालैंड में वितरित किये जा चुके हैं।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागालैंड में भाजपा की सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली से आने वाला पूरा पैसा आप तक पहुंचे, हम इस सिस्टम के लूप होल्स को खत्म कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं शांति और सौहार्द के लिए नागालैंड के लोगों के सामूहिक प्रयास का सम्मान करता हूं। उन्‍होंने कहा कि इस बात की बहुत आवश्यकता है कि नागालैंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बने जो राज्य के विकास के लिए काम करे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागालैंड के प्रतिभावान लोगों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा कि भारत का विकास पूर्वोत्तर के विकास के बिना संभव नहीं, इस लिए हमारी सरकार ‘अष्ट लक्ष्मी’ पर विशेष ध्यान दे रही है।


नागालैंड में 11,91,513 मतदाता राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिये 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में मतदान करेंगे। राज्य की उत्तरी अंगामी सीट पर एक उम्मीदवार का निर्विरोध चुनाव हो गया है। नागालैंड विधानसभा की एक सीट सामान्य श्रेणी की है और 59 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित हैं। राज्य में 59 सीटों पर चुनाव के लिये 2156 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। दोनों राज्यों में तीन मार्च को मतगणना होगी। दोनों ही राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल छह मार्च को पूरा हो रहा है।

pm narendra modi aaj meghalaya Nagaland me chunav rally ko sambodhit karenge

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय, नगालैंड में चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की संभावनाओं को बल देने के लिए आज दोनों राज्यों में चुनाव रैलियां करेंगे। दोनों राज्यों में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में अपनी सरकारों के गठन के बाद भाजपा पूर्वोत्तर में अपने पांव और फैलाने की कोशिश कर रही है। भाजपा के प्रदेश महासचिव गांगसिलुंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी कोहिमा से करीब 360 किलोमीटर दूर तुएनसांग जिले में चुनाव रैली करेंगे।

पूर्वी नगालैंड के तुएनसांग जिले में छह विधानसभा सीटें हैं। भाजपा ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि उसकी सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने बाकी दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से मेघालय रवाना होंगे और वहां के पश्चिम गारो हिल्स जिले में रैली करेंगे। यह जिला साल 1972 में राज्य के गठन के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।।फुलबाड़ी कस्बे में होने वाली रैली विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने की खातिर राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी की दूसरी चुनावी सभा होगी।

भाजपा ने मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में से 47 पर अपने उममीदवार खड़े किए हैं और कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए पुरजोर से प्रयास कर रही है। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूरे कस्बे में कड़ी चौकसी की जा रही है और जिला प्रशासन इलाके में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारियों के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। इस हफ्ते की शुरूआत में एक उग्रवादी हमले में राकांपा के एक उम्मीदवार जोनाथन एन संगमा के मारे जाने के बाद पूरे गारो हिल्स क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है। इस जगह को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

pm narendra modi ne kaha uttarpradesh desh ka growth engine

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा उत्तरप्रदेश देश का ग्रोथ इंजन, 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

यूपी में इनवेटर्स समिट चल रही हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि योगी की सरकार अच्छा काम कर रही है। यूपी देश का ग्रोथ इंजन है। यूपी में अब नींव तैयार हो चुकी है, जिससे नए उत्तर प्रदेश का विकास होगा। यूपी के 60 प्रतिशत लोग वर्किंग एज ग्रुप में हैं और ये ग्रुप ही प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएगा। यूपी में सुपरहिट परफॉर्मेंस देने के लिए योगी की टीम तैयार है। यहां के लोग तैयार हैं। हम यूपी में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे जो कि उत्तर प्रदेश को 21वीं सदी में नई बुलंदियों तक ले जाएगा। हमारी सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में, हम जॉब सेंट्रिक के साथ-साथ पीपल सेंट्रिक ग्रोथ पर जोर देते हैं। हम एक ऐसी अर्थव्यवस्था चाहते हैं कि जिसमें गरीबों का वित्तीय समावेशन भी हो व सभी का कल्याण हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले साल इलाहाबाद महाकुंभ यूपी सरकार के लिए बहुत बड़ा अवसर है। किसानो के प्रॉडक्ट बाजार तक पहुंचें इसका इंतजाम कर रहे हैं।


यूपी में गन्ने के उत्पादन से एथेनॉल के उत्पादन की भी बड़ी संभावना है। बिजनेसमैन के लिए यूपी में रेड कार्पेट है। सिंगल विंडो सिस्टम से निवेश का रास्ता खुलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि योगी सरकार अपने निर्णय ले रही है और नीतियां बना रही है। योगी सरकार अलग अलग सेक्टर के लिए अलग – अलग नीतियां बना रही है। ईज ऑफ डूइंग की दिशा में यह अहम कदम है। यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा। इससे 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। आगर से झांसी चित्रकूट तक डिफेंस कॉरिडोर का विस्तार होगा।

इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी को बीमारू राज्य से निकल रहा है। मोदी के मार्गदर्शन में यूपी को समृद्ध राज्य बनाएंगे। भारत को महाशक्ति बनाने का रास्ता यूपी से होकर जाता है। देश में 99 स्मार्टसिटी बन रहे हैं उनमें 10 यूपी के हैं। यूपी में कानून का राज कायम कर रहे हैं। अगले 3 साल में 40 लाख रोजगार पैदा करेंगे। यूपी में फूड प्रोसेसिंग, टेलिकॉम और आईटी सेक्टर को मजबूत कर रहे हैं। राज्य के हर जिले में पारंपरिक रोजगार के लिए वन राज्य वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉडक्ट लागू है।

अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी ने कहा कि वह यूपी में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि यूपी के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है। साथ ही सीएम योगी को कर्मयोगी कहा है। कहा सब मिलकर यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएंगे। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का सबसे बड़ा बाजार यूपी में है। जियो यूपी में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी। जियो प्रायोरिटी बेस पर 2 करोड़ फोन यूपी में पहुंचाएगी। मुकेश अंबानी ने वादा किया कि हमारा मकसद है कि हम दिसंबर 2018 तक प्रदेश के छोटे से छोटे गांव तक जियो को पहुंचाएंगे।

UP Investors Summit 2018 UPDATES

गौतम अडानी: अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी ने कहा कि वह यूपी में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। गौतम अडानी ने कहा कि हमारा ग्रुप यूपी में वर्ल्ड क्लास फूड पार्क, लोजिस्टिक पार्क खोलेगा। यूपी में हमारा सोलर पावर स्टेशन खोलने का प्लान है, साथ ही मेट्रो बनाने और यूनिवर्सिटी बनाने में भी निवेश करेंगे। यूपी में स्किल डिवेलपमेंट सेंटर खोलेंगे।

सुभाष चंद्रा: यूपी को अब तक 90 हजार करोड़ रुपए के निवेश का वादा मिल चुका है। सुभाष चंद्रा का जी एस्सेल ग्रुप यूपी में 18750 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। सुभाष चंद्रा ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक नए यूपी के रूप में उभर रहा है।

आनंद महिंद्रा: महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने कहा कि मेरी माता जी इसी प्रदेश की हैं, यूपी की सिर्फ अन्य राज्यों से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से तुलना की जानी चाहिए। अगर जनसंख्या के आधार पर यूपी की तुलना किसी राज्य से नहीं की जाती है तो इसके टारगेट भी अलग तरीके से तय होने चाहिए। हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, वाराणसी में रिजॉर्ट बनाएंगे।

कुमार मंगलम बिड़ला: आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। यहां उद्योगों का विस्तार होता देखकर खुशी हो रही है। बिड़ला ने कार्यक्रम में कहा कि सीएम आदित्यनाथ योगी की अगुवाई में यूपी में बिजनेस करने को आसान बनाया जा रहा है। उन्होंने यूपी में अगले 5 साल में 25000 करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया है।

मुकेश अंबानी: जियो के 2 करोड़ फोन यूपी में सिप किए जाएंगे। जियो ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से यूपी में 40,000 नौकरियां पैदा की हैं। जियो गंगा की सफाई के लिए भी खास योगदान देगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि यूपी के विकास के बिना भारत का विकास नहीं। सब मिलकर यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएंगे। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का सबसे बड़ा बाजार यूपी में है। साथ ही सीएम योगी को कर्मयोगी कहा है। जियो यूपी में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। जब पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे तो एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य और मेयर संयुक्ता भाटिया मौजूद थे।

मुकेश अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपति वहां पहले से मौजूद हैं। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि समिट के दौरान उद्योगपतियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बिजनेस करने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। सरकार ने बिजनेसमेन के लिए आकर्षक व व्यावहारिक औद्योगिक विकास नीति जारी की है। इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े वाहनों व उत्पादों की प्रदर्शनी भी यहां लग रही है।

यूपी इनवेस्टर्स समिट में नौ प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सुभाष चंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, बाबा रामदेव, पंकज पटेल, शोभना कामिनेनी, रशेश शाह तथा एन. चंद्रशेखरन अपने निवेश प्लान के बारे में विचार रखेंगे। मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ उद्घाटन सत्र में खास तौर से अपने विचार रखेंगे।

pm narendra modi ne kaha ab uttar pradesh bhi superhit performance dene ko taiyaar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी इनवेस्‍टर्स समिट में बोले, अब उत्तर प्रदेश भी सुपरहिट परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित यूपी इनवेस्‍टर्स समिट में कहा कि जब परिवर्तन होता है, तो सामने दिखता है। उत्तर प्रदेश में इतने व्यापक स्तर पर इन्वेस्टर समिट होना, इन्वेस्टर समिट में इतने निवेशकों और उद्यमियों का एकजुट होना, अपने आप में एक बड़ा परिवर्तन है। उन्‍होंने कहा कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के उनके सहयोगियों, ब्यूरोक्रेसी, पुलिस, और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं कि वो अपने उत्तर प्रदेश को इतने कम समय में समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले आई है। उन्‍होंने कहा कि अब यूपी विकास की राह पर है।

समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, योगी सरकार पूरी गंभीरता के साथ किसानों से किए गए, महिलाओं, नौजवानों से किए गए वायदे पूरे कर रही है। मैंने पहले भी कहा है, Potential + Policy + Planning+ Performance से ही Progress आती है। अब यूपी भी Super-Hit Performance देने के लिए तैयार है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संसाधन और सामर्थ्य का इतना विस्तार है कि यहां पर सैकड़ों वर्षों से लगभग हर क्षेत्र की अपनी अलग पहचान रही है। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अनाज के उत्पादन में, गेहूं के उत्पादन में, गन्ने के उत्पादन में, दूध के उत्पादन में, आलू के उत्पादन में, पूरे देश का नंबर वन स्टेट है। देश में दूसरे नंबर पर सब्जियों और तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन यहीं होता है।

उन्‍होंने कहा कि नेगेटिविटी भरे उस माहौल से राज्य को पॉजीविटी की तरफ लाना, हताशा-निराशा अलग करके उम्मीद की किरण जगाने का काम योगी सरकार ने किया है। मुझे बहुत खुशी है कि योगी जी की सरकार, इस बात को ध्यान में रखते हुए ही अपने निर्णय ले रही है, नीतियां बना रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ते हुए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं। योगी जी की सरकार द्वारा अलग – अलग सेक्टरों के हिसाब से अलग – अलग पॉलिसी बना कर काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म – लघु एवं मध्यम उद्योगों, जिन्हें हम MSME कहते हैं, उनका बहुत बड़ा योगदान है। एग्रीकल्चर के बाद MSME सेक्टर में ही रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर बनते हैं। मुझे यह जानकर खुशी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण तथ्य को ध्यान में रखते हुए One District-One Product योजना शुरू की है। One District-One Product योजना को Backup Power मिलेगा केंद्र सरकार के स्किल इंडिया मिशन से, स्टैंड अप इंडिया – स्टार्ट अप इंडिया मिशन से…इसके अलावा सबसे बड़ा लाभ मिलेगा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से।


समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि खेती से जुड़ी एक बड़ी चुनौती है, खेत से लेकर बाजार तक पहुंचने में बड़ी मात्रा में फसल और फल-सब्जियां खराब हो जाती हैं। फसल-अनाज-फल-सब्जियों की बर्बादी को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत पूरी सप्लाई चेन और इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कृषि उत्‍पादों, कृषि अवशेष से पैसा कमाने की भी असीम संभावनाएं मौजूद हैं। खासकर गन्ने के उत्पादन में यूपी के सबसे आगे रहने की वजह से यहां इथेनॉल प्रॉडक्शन की बहुत संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि आज इस अवसर पर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा भी करने जा रहा हूं। इस वर्ष बजट में प्रस्ताव रखा गया था कि देश में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स का निर्माण किया जाएगा। इनमें एक यूपी में प्रस्तावित है। बुंदेलखंड के विकास को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए, यह तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे, जो उत्तर प्रदेश को 21वीं सदी में नई बुलंदियों पर ले जाएगा।