व्हाइट हाउस ने जलवायु परिवर्तन समझौते पर भारत के अनुमोदन का श्रेय पीएम मोदी को दिया

 व्हाइट हाउस ने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते का भारत द्वारा दो अक्टूबर को अनुमोदन किए जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनके साहसी नेतृत्व का एक और उदाहरण है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम भारत सरकार के कदमों का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने साहसी नेतृत्व का एक और उदाहरण इस मामले में पेश किया है. इसका श्रेय उन्हें जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘वह (मोदी) जानते हैं कि इस मामले पर भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय समुदाय का नेतृत्व करना कितना महत्वपूर्ण है.’

pm-modi-president-obama

अर्नेस्ट ने कहा, ‘और मैं जानता हूं कि राष्ट्रपति ओबामा ने जब लाओस में इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी तो उन्होंने इस मामले पर उनके नेतृत्व के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था.’ अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस महीने की शुरुआत में लाओस में आसियान शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.

ऐसी उम्मीद है कि जलवायु परिवर्तन संबंधी पेरिस समझौते पर भारत के अनुमोदन से यह समझौता क्रियान्वयन के और करीब पहुंच जाएगा.

admin
By admin , September 28, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.