पीएम मोदी की सरकार के साथ काम करना चाहते हैं? सोशल मीडिया एक्सपर्ट से लेकर चाहिए सॉफ्टवेयर डेवेलपर

 क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए काम करना चाहते हैं? यदि हां तो सरकार अपने पोर्टल (www.mygov.in) के जरिए आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. यदि आप भारत के नागरिक हैं तो इन जॉब्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं. सरकार को सीनियर लेवल और विशेषज्ञ स्तर के लिए अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) पर लोग चाहिए. रेज्यूमे के आधार पर चुने गए  लोगों को मंत्रालयों, सरकारी विभागों, संस्थानों, संगठनों के साथ मिलकर काम करना होगा.
narendramodi-android-app
सरकार ने जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, उनमें एडिटोरियल राइटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, रिसर्चर, सॉफ्टवेयर डेवेलपर, डाटा साइंटिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, डिजिटल कॉन्टेंट स्क्रिप्ट राइटर, एडवरटाइजिंग प्रफेशनल, सीनियर मैनेजमेंट, एकेडमिक एक्सपर्ट और ऐप डेवेलपर शामिल हैं. हालांकि सरकार ने माई गॉव डॉट इन पर यह साफ कर दिया है कि रेज्यूमे मंगा लेने का मतलब यह न समझ लिया जाए कि नौकरी मिलेगी ही. सभी रेज्यूमे जांच परख के बाद शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे जिनके आधार पर बाद में इंटरव्यू लिया जाएगा. सैलरी पर किसी भी प्रकार का फैसला सीधे बातचीत के बाद ही लिया जाएगा.

admin
By admin , August 25, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.