sweden pahuche pm narendra modi protocol todkar pm stephen ne kiya swagat

स्वीडन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम स्टेफान ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 देशों की यात्रा में पहले दिन स्वीडन पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनकी अगुवाई स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन ने की। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट लेने पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान ल्योव्हेन के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।


स्वीडन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टॉकहोम में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले। एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।


यह 30 सालों में पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री स्वीडन गया हो। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सन 1988 में स्वीडन पहुंचे थे। स्टॉकहोम में आज दोनों देशों के पीएम कई मुद्दों पर बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के नरेश कार्ल सोलहवें गुस्ताफ से भी मिलेंगे। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने के लिए रात को ही लंदन पहुंचेंगे।

स्वीडन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय वार्ता करने के साथ प्रथम भारत-नोर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन भारत और स्वीडन ने मिलकर किया है। इस सम्मेलन में सभी नॉर्डिक देश हिस्सा ले रहे हैं। इसमें डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे तथा स्वीडन के प्रधानमंत्री शामिल होंगे। भारत-नॉर्डिक सम्मेलन के इतर मोदी की डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी।

ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा मोदी राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में भाग लेंगे। वह स्वदेश वापसी के दौरान 20 अप्रैल को बर्लिन में कुछ देर के लिए ठहरेंगे।

भारतीय समय अनुसार स्वीडन में पीएम नरेंद्र मोदी का आज का कार्यक्रम?

दोपहर 2 से 2.30 बजे रॉयल पैलेस में स्वीडन के नरेश कार्ल सोलहवें गुस्ताफ से मुलाकात करेंगे।

दोपहर 2.40 से 3.20 बजे तक स्वीडन के प्रधानमंत्री Steden Lofvan से मुलाकात करेंगे।

दोपहर 3.20 से 3.25 बजे तक स्वीडन के पीएम के साथ थोड़ा टहलेंगे।

दोपहर 3.30 से शाम 4.40 बजे तक स्वीडन के पीएम के साथ लंच करेंगे।

शाम 4.45 से 4.55 बजे तक दोनों देशों के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान होगा।

शाम 5.30 से 5.55 बजे तक सिटी हॉल में स्वीडिश सीईओ के साथ राउंडटेबल में हिस्सा लेंगे।

शाम 6 से 8.55 बजे के बीच डेनमार्क, फिनलैण्ड, आइसलैण्ड और नॉर्वे के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

रात 9.15 से 10.30 बजे के बीच इंडिया नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेंगे।

रात 11.10 से 11.55 बजे के बीच स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

रात 12.25 बजे स्टॉकहोम से लंदन के लिए निकलेंगे।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , April 17, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.