मन की बात में पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेटरों और हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमें गौरवान्वित किया है. मोदी ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा ‘यह साल बहुत ही बेहतरीन रहा है और मैं भारतीय टीम को इंग्लैंड पर 4-0 से जीत दर्ज करने पर बधाई देता हूं.’

PM-Modi

मोदी ने देश की जूनियर हॉकी टीम को भी बधाई दी. देश की जूनियर हॉकी टीम ने 15 वर्षों के बाद हॉकी वर्ल्ड कप जीतकर देश का मान बढ़ाया है. मोदी ने कहा कि ‘हमारी जूनियर हॉकी टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया है. मैं युवा खिलाड़ियों को इस जीत की बधाई देता हूं.’ मोदी ने मन की बात में कहा ‘हमारे पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित किया है.’

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह संसद में राजनीतिक दलों को दिए जा रहे चंदे पर बहस चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा, “मेरी इच्छा थी कि संसद में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे पर चर्चा हो.”

admin
By admin , December 26, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.