स्विट्जरलैंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, काला धन और न्‍यूक्लियर क्‍लब पर होगा ‘फोकस’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर में अपने कार्यक्रम पूरे होने के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा पहुंचे। प्रधानमंत्री का विमान यहां देर रात करीब 3 बजे (भारतीय समयानुसार) जिनेवा में उतरा।

पीएम के जिनेवा पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, ‘बॉन सोएर जिनेवा! सुरम्य स्विस शहर में देर रात आगमन प्रधानमंत्री की यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत की निशानी।’

modi-in-switzerlandपीएम कालेधन और न्‍यूक्लियर क्‍लब में भारत की सदस्‍यता के लिए मांग सकते हैं सहयोग
अपने पांच देशों के इस दौरे से पहले, प्रधानमंत्री मोदी स्विट्जरलैंड को यूरोप में भारत का प्रमुख भागीदार बता चुके हैं। स्विटजरलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां के राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन समेत स्विस नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और ऐसी संभावना है कि वे स्विट्जरलैंड में भारतीयों के कालाधन का पता लगाने के लिए उनसे सहयोग मांगेंगे, जिसका वादा वे 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारी एक समझौते को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं जो कर से जुड़े मुद्दों पर सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी 48 सदस्‍यीय न्‍यूक्लियर आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्‍यता के लिए स्विट्जरलैंड का सहयोग भी मांग सकते हैं।

admin
By admin , June 6, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.