अब पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को कंगना रानाउत और अमिताभ बच्चन अनोखे अंदाज में प्रमोट करते दिख रहे हैं. जी हां, वह एक विज्ञापन के जरिये लोगों को समझा रहे हैं कि कैसे गंदगी के कारण ‘लक्ष्मी’ आपसे रूठ सकती है.
इसमें दिखाया गया है कि कुछ लोग अपने घर में, दुकान में और कार में लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैं, लेकिन उसी जगह से वह गंदगी भी फैला रहे हैं. जैसे ही ये लोग गंदगी फैलाते हैं, वैसे ही उनके सामने लगी लक्ष्मी की फोटो से चित्र गायब हो जाता है.
‘क्वीन’ की अदाकार कंगना रानौत ने इसमें ‘लक्ष्मी’ का रोल निभाया है. वीडियो में अभिनेत्री ईशा कोपिकर, रवि किशन, ओमकार कपूर भी दिख रहे हैं. अमिताभ बच्चन इस वीडियो में स्वच्छता पर संदेश देते दिखाई दे रहे हैं. इसके निर्देशक प्रदीप सरकार हैं और यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.