इज़राइल में इस पहाड़ी शेफ ने जीत ल‌िया पीएम मोदी का द‌िल, जान‌िए क्या कहा

पीएम मोदी के इजराइल दौरे पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर भी है। नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इजराइल का दौरा किया। इस दौरान भारत के इस शेफ ने पीएम मोदी का द‌िल जीत ल‌िया। जान‌िए उन्होंने क्या कहा.

जी हां, पीएम मोदी के तीन द‌िन दौरे के लिए भारतीय शेफ्स को खाने – पीने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनमें उत्तराखंड के शेफ धरेन्द्र पंवार भी शामिल हैं। धरमेंद्र ने ही पीएम मोदी के खाना बनाया।

एक न्यूज वैबसाइट के मुताब‌िक, धर्मेंद्र उत्तराखंड के टिहरी जिले के बुढ़ाकेदार के रहने वाले हैं। पिछले पांच सालों से धर्मेद्र इजराइल में हैं और यहां के एक होटल में शेफ हैं। उन्होंने खाने की तारीफ की तो वहां धमेंद्र को सामने कर द‌िया गया।

धर्मेद्र के दोस्त सावन पंवार के मुताब‌ि‌क जब पीएम ने धमेंद्र से पूछा क‌ि कहां से हो, तो उसने कहा उत्तराखंड। इस पर पीएम ने उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा क‌ि उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं। तुम भी अच्छा काम कर रहे हो।

admin
By admin , July 6, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.