pm narendra modi or germany president walter ka rananitik rishton ki majbooti par jor

पीएम नरेंद्र मोदी और जर्मनी के राष्ट्रपति वाल्टर का रणनीतिक रिश्तों की मजबूती पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टिनमीयर से द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत वार्ता की। स्टिनमीयर की उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी बातचीत हुई। दोनों देशों के नेताओं ने आतंकवाद के खात्मे के लिए विश्व समुदाय की एकजुटता पर बल दिया। कहा, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है, इसलिए सभी देशों को मिल-जुलकर उसको जड़ से मिटाने के लिए कार्य करना चाहिए। स्टिनमीयर पांच दिनों की भारत यात्रा पर आए हुए हैं।

मध्य दिल्ली स्थित 90 एकड़ में फैले सुंदर नर्सरी पार्क में मोदी और स्टिनमीयर की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर बात की। इसके अतिरिक्त व्यापारिक सहयोग बढ़ाने पर भी दोनों नेताओं में बातचीत हुई। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके वार्ता को बेहद सफल और फलदायी बताया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर से मुलाकात की।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने जर्मनी के राष्ट्रपति से रणनीतिक संबंधों के विकास पर विस्तार से चर्चा की। दोनों देशों के संबंधों का भविष्य बेहतर बताया। इससे पहले स्टिनमीयर का राष्ट्रपति भवन में परंपरागत स्वागत किया गया। फ्रैंक वाल्टर जर्मनी के विदेश मंत्री और वाइस चांसलर के रूप में पहले भी भारत की यात्रा कर चुके हैं।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , March 24, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.