प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टिनमीयर से द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत वार्ता की। स्टिनमीयर की उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी बातचीत हुई। दोनों देशों के नेताओं ने आतंकवाद के खात्मे के लिए विश्व समुदाय की एकजुटता पर बल दिया। कहा, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है, इसलिए सभी देशों को मिल-जुलकर उसको जड़ से मिटाने के लिए कार्य करना चाहिए। स्टिनमीयर पांच दिनों की भारत यात्रा पर आए हुए हैं।
मध्य दिल्ली स्थित 90 एकड़ में फैले सुंदर नर्सरी पार्क में मोदी और स्टिनमीयर की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर बात की। इसके अतिरिक्त व्यापारिक सहयोग बढ़ाने पर भी दोनों नेताओं में बातचीत हुई। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके वार्ता को बेहद सफल और फलदायी बताया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर से मुलाकात की।
Had the honour of taking the President of Germany, Mr. Frank-Walter Steinmeier to Delhi’s Sunder Nursery. We had wonderful discussions on a wide range of issues. pic.twitter.com/Na0FHHVAKV
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने जर्मनी के राष्ट्रपति से रणनीतिक संबंधों के विकास पर विस्तार से चर्चा की। दोनों देशों के संबंधों का भविष्य बेहतर बताया। इससे पहले स्टिनमीयर का राष्ट्रपति भवन में परंपरागत स्वागत किया गया। फ्रैंक वाल्टर जर्मनी के विदेश मंत्री और वाइस चांसलर के रूप में पहले भी भारत की यात्रा कर चुके हैं।