pm narendra modi niti aayog dvaara aayojit arthshastriyon aur visheshan ke vichar vimarsh

पीएम नरेंद्र मोदी नीति आयोग द्वारा आयोजित अर्थशास्‍त्रियों और विशेषज्ञों के विचार विमर्श सत्र में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज ‘आर्थिक नीति भविष्‍य की संभावनाएं’ विषय पर नीति आयोग द्वारा आयोजित अर्थशास्‍त्रियों और विशेषज्ञों के विचार विमर्श सत्र में शामिल हुए। इस सत्र में 40 से अधिक अर्थशास्‍त्री और अन्‍य विशेषज्ञ उपस्थित थे।

सत्र के दौरान प्रतिनिधियों ने वृहद अर्थशास्‍त्र, कृषि, ग्रामीण विकास, रोजगार, स्‍वास्‍थ्‍य व शिक्षा, विनिर्माण और निर्यात, शहरी विकास, अवसंरचना और कनेक्टिविटी जैसे आर्थिक विषयों पर अपने विचार साझा किया।

वित्‍त मंत्री श्री अरूण जेटली ने प्रतिनिधियों को उनके सुझावों के लिए धन्‍यवाद दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्‍न प्रतिनिधियों को अर्थव्‍यवस्‍था के विभिन्‍न आयामों पर दिये गये उनके सुझावों के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने विशेषज्ञों के उच्‍च स्‍तरीय सुझावों की प्रशंसा की।

इस बैठक में अनेक केन्‍द्रीय मंत्रियों ने हिस्‍सा लिया। नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष, केन्‍द्र सरकार तथा नीति आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे।

Narendra Modi

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , January 11, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.