कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी ने राज्य में सत्ता बनाने के लिए दावा पेश कर दिया है। इसके बाद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सभी बड़े नेता पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं को पहले अमित शाह ने संबोधित किया और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बनारस में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की खुशी है, लेकिन बनारस में हुए हादसे से मन भारी है।
Celebrations at BJP HQ. #KarnatakaElectionResults2018 https://t.co/lm5ddiccbG
— BJP (@BJP4India) May 15, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक की विजय असामन्य और असाधारण विजय है। जनता जनार्दन भगवान का रूप होता है। कर्नाटक की जनता ने गुमराह करने वालों को जवाब दिया है। में कर्नाटक की जनता को बधाई देता हूं। कोई सोच नहीं सकता था कि इस चुनाव में, कांग्रेस सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत के संविधान को चोट पहुंचाने का हीन कृत्य करेगी। इस चुनाव ने मेरे मन को प्रभावित किया है।’
कर्नाटक की विजय असामन्य और असाधारण विजय है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/LUXQbdXjtE pic.twitter.com/3utUZKH09J
— BJP (@BJP4India) May 15, 2018
कोई सोच नहीं सकता था कि इस चुनाव में, कांग्रेस सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत के संविधान को चोट पहुंचाने का हीन कृत्य करेगी: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/LUXQbdXjtE
— BJP (@BJP4India) May 15, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘संगठन की शक्ति से किस प्रकार से चुनाव लड़ा जाता है ये अध्यक्ष जी (अमित शाह) से सीखा जा सकता है। कर्नाटक में जीत के लिए अमित शाह को बधाई।’ पधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक में जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है उनको सौ-सौ सलाम है। कर्नाटक के उज्जवल भविष्य में भाजपा कहीं पीछे नहीं रहेगी। मैं ये कर्नाटक की जनता को विश्वास दिलाता हूं।’
PM Shri @narendramodi gives credit for the success in the Karnataka elections to the party karyakartas and BJP National President Shri @AmitShah. pic.twitter.com/7EKBqzLu9f
— BJP (@BJP4India) May 15, 2018
कर्नाटक में जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है उनको सौ-सौ सलाम है। कर्नाटक के उज्जवल भविष्य में भाजपा कहीं पीछे नहीं रहेगी ये मैं कर्नाटक की जनता को विश्वास दिलाता हूं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/LUXQbdXjtE
— BJP (@BJP4India) May 15, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बंगाल में बीजेपी के निर्दोष कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। महान लोगों की धरती बंगाल को राजनीतिक स्वार्थ के लिए लहू-लुहान कर दिया गया है। लोकतंत्र के सीने में जो घाव पड़े हैं उस से उभरने के लिए सभी राजनीतिक दलों को, सिविक सोसाइटी को और न्यायपालिका समेत, हम सभी को सक्रिय भूमिका अदा करनी ही होगी।’
What transpired during the Panchayat elections in West Bengal is disturbing and worrisome. From the nomination stage to the day of polling, the democracy was the only fatality: PM Shri @narendramodi pic.twitter.com/S861qheyIQ
— BJP (@BJP4India) May 15, 2018
वहीं, अमित शाह ने कहा, ‘मैं कर्नाटक की जनता को ह्रदय से बधाई देना चाहता हूं। जनता ने कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त करने का काम बड़े मन से किया है। आजादी के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक का ये चुनाव सबसे अनैतिक तरीके से लड़ा। कर्नाटक का ये चुनाव लोकतंत्र में भरोसा रखने वाली जनता का एक संदेश है। हमारा ये विजय रथ रुकने वाला नहीं है। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आने वाले सभी चुनाव और साल 2019 का चुनाव इससे भी अधिक बहुमत में साथ NDA की सरकार बनाने का काम भाजपा करने जा रही है।’
आज मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर्नाटक की जनता को ह्रदय से बधाई देता हूँ कि उन्होंने कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त करने का काम किया है : श्री @AmitShah pic.twitter.com/1i3wyw7AIq
— BJP (@BJP4India) May 15, 2018
हमारा ये विजय रथ रुकने वाला नहीं है। @narendramodi जी के नेतृत्व में आने वाले सभी चुनाव और 2019 का चुनाव इससे भी अधिक बहुमत में साथ NDA की सरकार बनाने का काम भाजपा करने जा रही है : श्री @AmitShah https://t.co/LUXQbdXjtE pic.twitter.com/lucvCx4GVp
— BJP (@BJP4India) May 15, 2018
फिलहाल कांग्रेस 78 सीटों पर या तो जीत दर्ज कर चुकी है या फिर आगे चल रही है। लेकिन उसने बीजेपी को रोकने के लिए जेडीएस को समर्थन का ऐलान कर दिया है। दोनों दलों ने राज्यपाल से भी मुलाकात की है। इधर येदियुरप्पा ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर बहुमत साबित करने के लिए 48 घंटे मांगे हैं।