मोदी- अक्षय से प्रभावित, आर्टिस्ट ने टॉयलेट पर किया ऐसा प्रयोग!

जयपुर के एक आर्टिस्ट को कुछ ऐसा सूझा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को नया रूप दे दिया। इस आर्टिस्ट ने अपनी कला के प्रदर्शन के लिए चुना मोबाइल टॉयलेट्स को।

कलाकार हिमांशु जांगिड ने अपनी इस अनोखी पहल में राजस्थानी कला का सहारा लिया। हिमांशु ने मोबाइल टॉयलेट्स को पेंट करना शुरू किया। इसमें वे अपनी कला के जरिए टेराकोटा, सांगानेरी बगरु प्रिंट, कठपुतली आर्ट, वुडन वर्क, कुंदन मीनाकारी, मेटल वर्क से सजा रहे हैं।

हिमांशु बताते हैं कि वे इस कदम को उठाने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा से प्रेरित हुए हैं। इसके तहत शहर के अलग अलग इलाकों में पांच लोकल आर्टिस्ट दस मोबाइल टॉयलेट्स को सजाएंगे। इससे लोग खुले में शौच की बजाय इन टॉयलेट्स का इस्तेमाल करें। इसके तहत हवामहल, अल्बर्ट हॉल, अमरजवान ज्योति, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, शहीद स्मारक, अमर जवान ज्योति की तस्वीरें इन मोबाइल टॉयलेट्स पर बनाई जाएंगी।

वे कहते हैं कि देश भर में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। अक्षय कुमार खुद इस अभियान से प्रेरित हैं, तो हम भी इस अभियान के केंद्र में रखकर यह काम कर रहे हैं। हम अपनी कला के माध्यम से इसे समर्थन दे रहे हैं।

admin
By admin , May 15, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.