हनुमान जयंती को पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामना संदेश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान मंदिर में दर्शन करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’
आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Greetings to everyone on the auspicious occasion of Hanuman Jayanti. pic.twitter.com/lFxxnhoqhh
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है, वह अहमदाबाद के कैंप हनुमान मंदिर की है। साल 2010 में गुजरात के सीएम रहते हुए मोदी हनुमान जयंती पर बजरंगबली के दर्शन करने पहुंचे थे। श्रीकैंप हनुमान मंदिर भारत के बड़े हनुमान मंदिरों में से एक है। यह हनुमान मंदिर अहमदाबाद के शाहीबाग कैंटोनमेंट एरिया में स्थित है। इस मंदिर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी भी दर्शन कर चुके हैं।
प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती चैत्र मास (हिन्दू माह) की पूर्णिमा को मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को ही हुआ था। हनुमान भक्तों के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है। इस दिन सुबह से ही मंदिरों में बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लग जाती है।