प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक दोनों देशों की सामरिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि बैठक से पहले मार्केल ने पीएम नरेंद्र मोदी का चांसलरी में गर्मजोशी से स्वागत किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की भारत की इच्छा को प्रदर्शित करती है। साथ ही दोनों नेताओं ने अन्य वैश्विक मामलों पर भी बातचीत की।
PM @narendramodi had a meeting with German Chancellor Angela Merkel at Berlin, Germany. pic.twitter.com/clUH6ELbjT pic.twitter.com/v9rGKAadTb
— PIB India (@PIB_India) April 20, 2018
इसके बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने चांसलर मार्केल से बर्लिन में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने जर्मनी और भारत के बीच साझेदारी को मजबूत करने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की।
Had a wonderful meeting with Chancellor Angela Merkel. We discussed multiple aspects relating to India-Germany cooperation as well as other global issues. pic.twitter.com/aH1pLddhku
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2018
बता दें बर्लिन यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा का तीसरा और आखिरी चरण था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा की। ब्रिटेन में वह राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्ष की बैठक और द्विपक्षीय बैठकों में शामिल हुए थे। वहीं जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भी भारत आ चुके हैं। इस बैठक के बाद भारतीय समय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम बर्लिन से स्वदेश के लिए रवाना हुए और शनिवार सुबह भारत पहुंचे।