pm narendra modi ne berlin me german chancellor angela merkel se ki mulakaat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक दोनों देशों की सामरिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि बैठक से पहले मार्केल ने पीएम नरेंद्र मोदी का चांसलरी में गर्मजोशी से स्वागत किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की भारत की इच्छा को प्रदर्शित करती है। साथ ही दोनों नेताओं ने अन्य वैश्विक मामलों पर भी बातचीत की।


इसके बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने चांसलर मार्केल से बर्लिन में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने जर्मनी और भारत के बीच साझेदारी को मजबूत करने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की।


बता दें बर्लिन यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा का तीसरा और आखिरी चरण था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा की। ब्रिटेन में वह राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्ष की बैठक और द्विपक्षीय बैठकों में शामिल हुए थे। वहीं जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भी भारत आ चुके हैं। इस बैठक के बाद भारतीय समय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम बर्लिन से स्वदेश के लिए रवाना हुए और शनिवार सुबह भारत पहुंचे।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , April 21, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.