नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट दो दिवसीय भारत यात्रा पर आज दिल्ली पहुंच गए हैं। मार्क ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मार्क का स्वागत किया। दोनों नेता पहली बार पिछले वर्ष जून में मिले थे और उस मुलाकात के एक वर्ष पूरा होने के पहले ही मोदी और मार्क एक बार फिर से मिल रहे हैं। मार्क ने पिछले वर्ष मोदी को एक साइकिल गिफ्ट की थी। डच पीएम के साथ अब तक का सबसे बड़ा डेलीगेशन भारत आया है।
PM @narendramodi meeting with the PM of Netherlands, Mark Rutte at Hyderabad House in New Delhi. pic.twitter.com/rgNySyb5WR
— PIB India (@PIB_India) May 24, 2018
मार्क ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि भारत और नीदरलैंड्स के रिश्ते पिछले सात वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी भाषा में ही उन्हें जवाब दिया। पीएम नरेंद्र मोदी और रट की मुलाकात के बाद दोनों नेता एक साझा बयान जारी करेंगे। रट के साथ चार कैबिनेट मंत्री, 15 सीईओ और 220 प्रतिनिधि भी भारत आ रहे हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड डेलीगेशन है जो नीदरलैंड से भारत आ रहे पीएम के साथ रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर करीब 12:30 बजे हैदराबाद हाउस में डच पीएम का स्वागत किया।रट हैदराबाद हाउस में सीईओ राउंडटेबल कांफ्रेंस में भी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे वह मीडिया से मुखातिब होंगे।
भारत में आपका स्वागत है प्रधानमंत्री जी।
Welkom in India @MinPres Rutte! Wij zijn erg blij u te kunnen ontvangen.
India welcomes you Prime Minister Rutte. I look forward to our talks today. #NLIndia https://t.co/yyU9GlT2Lj
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
भारत पहुंचने के बाद रट होटल ताज डिप्लोमैटिक में एक बिजनेस डेलीगेशन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह होटल आईटीसी मौर्या में क्लीन गंगा से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मार्क रट इसके बाद एक स्टार्टअप इवेंट क्लीन एयर इंडिया और होटल ताज में ही एक और कार्यक्रम में शामिल होंगे। कृषि से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे। मार्क यहां पर कर्नाटक के राज्यपाल वुजुभाई रुदाभाई वाला से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा 25 मई को नीदरलैंढ रवाना होने से पहले इसरो का दौरा करेंगे।