प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में जिस जनबैठक को संबोधित किया, उसमें वह अपना भोजन भी अपने साथ ही पैक करवाकर लाए थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर भोजन करते प्रधानमंत्री की तस्वीरें माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कमेंट लिखा, “ऐसी बराबरी सिर्फ बीजेपी में संभव है…”
‘मंदिरों का शहर’ कहे जाने वाले वाराणसी में एक बड़े-से मैदान पर बूथ स्तर के हज़ारों बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किए जाने के बाद आयोजित भोज के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपना भोजन अपने साथ लाने का आग्रह किया गया था. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने कहा, “चूंकि मैं भी कार्यकर्ता हूं, इसलिए अपना भोजन खुद ही लेकर आया हूं…”
PM Shri @narendramodi interacted & had lunch with more than 26,000 booth workers belonging to over 1700 booths in Varanasi today. pic.twitter.com/DmOB2Ykrfp
— BJP (@BJP4India) 22 December 2016