प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को विदेशों में भी काफी सराहा जा रहा है।
ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के निदेशक ने कहा कि 150 से ज्यादा देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के बीच कार्यक्रम को खासा पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि कार्यक्रम में पीएम मोदी हिंदी में श्रोताओं को संबोंधित करते हैं। अंग्रेजी में इसके अनुवाद का प्रसारण भी किया जाता है। इसके अलावा भाषण के अंश रूसी, फ्रेंच, उर्दू और चीनी समेत अन्य भाषाओं में भी प्रसारण किया जाता है।
एआईआर के विदेश सेवा विभाग के निदेशक अम्लानज्योति मजूमदार ने कहा कि ‘हमने 150 देशों में और हिंदी के अलावा अन्य कई भाषाओं में कार्यक्रम का प्रसारण कर रहे हैं। विदेशों में रह रहे भारतीयों का पीएम मोदी से जुड़े रहने का अधिकार है।’
उन्होंने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों के बीच जिनमें ज्यादात्तर संख्या गुजरातियों की है उनके बीच कार्यक्रम को खासा सुना जा रहा है। अफ्रीकी देशों में तो कार्यक्रम को अच्छी प्रतिक्रयाएं मिल रही हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी हर महीने की अंतिम तारीख पर देशवासियों को संबोंधित करते हैं और उनके कार्यक्रम को खासा पसंद किया जाता है।