pm narendra modi ne Congress ko kaha kisne aapko teen talak par kanoon banane se roka

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा किसने आपको तीन तलाक पर कानून बनाने से रोका?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में अपनी योजनाओं का बखान करते हुए सीधे कांग्रेस पर हमला बोला। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक के ऊपर कानून क्यों नहीं बनाए? उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ वोटबैंक के चलते कांग्रेस ने कोई कानून नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि आप भले ही हमे नेम चेंजर्स कहें लेकिन हम AIM चेजर्स हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की कई योजनाओं का मज़ाक उड़ाया गया है। उन्होंने कहा कि बेवजह की योजनाओं की घोषणाओं से देश को नुकसान हुआ है। आज देश में यूरिया की कोई किल्लत नहीं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कराना देशहित में होगा। जिसके बाद हमेशा चुनावी राजनीति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मानवता के लाभ वाले हर काम पर उनकी सरकार ने जोर दिया है।

सरकारी योजनाओं का उड़ाया गया मज़ाक

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए कई काम चल रहे हैं। सरकार की कई योजनाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। तीन तलाक पर कानून बनाने से कांग्रेस को किसने रोका था? हम तो भुक्तभोगी हैं क्या कुछ झेला है हम ही जानते हैं। ओबीसी आयोग को रोका जा रहा है।

जेल भेजने के डर के हम भुक्तभोगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि देश में मिशन मोड में काम करना चाहिए। देश हित के काम पर राजनीति नहीं होना चाहिए। स्वच्छता का मुद्दा आदत का विषय है। बेटियों के लिए काफी कुछ कहा जाता है। बेटों को संस्कार देने पर भी बोला जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेल भेजने के डर के हम भुक्तभोगी है।

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यावाद प्रस्ताव पर जवाब

इससे पहले बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं। हंगामे में टीडीपी के सांसद भी शामिल हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंगामे के बावजूद अपना जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण किसी पार्टी का नहीं होता है और उसका सम्मान होना चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम नए राज्‍यों के निर्माण की बात करते हैं तो हमें उन तौर-तरीकों को याद करना चाहिए जिस तरह अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उत्‍तराखंड, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ का निर्माण किया था। उन्‍होंने दिखाया था कि कैसे दूरदर्शी फैसला लिया जाता है।

लाइव अपडेट्स

  • आखिर NPA का मामला है क्या? देश को पता चलना चाहिए कि इसके पीछे पुरानी सरकार का कारोबार है, वे पूरी तरह इसके लिए जिम्मेदार हैं। लोकसभा में पीएम मोदी
  • भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म करने के लिए सरकार के प्रयास मैं जानता हूं। मुख्यमंत्री रह चुके लोग भी जेल में हैं। चाहे वो जितना भी शक्तिशाली रहा हो। अगर कोई भ्रष्ट है, उसे सजा दी जाएगी। हम ईमानदारी के युग में हैं। नरेंद्र मोदी
  • भारत का मध्यम वर्ग अच्छी शिक्षा सुविधाएं चाहता है, सस्ते घर चाहता है और अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहता है. वे ‘ईज ऑफ डूइंग’ चाहते हैं, जिसे हम देकर रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी
  • बिजली उत्पादन पर डेढ़ लाख करोड़ की परियोजना पर काम चल रहा है। ट्रांसमिशन की क्षमता 49 फीसदी तक बढ़ाई है। बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना शुरू की है। बिजली वितरण के लिए राज्यों को साथ में जोड़ा। बिजली वितरण के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की है। पीएम नरेंद्र मोदी
  • इनको लगता था के आधार नहीं आएगा, वो आ गया. इनको लगा GST नहीं आएगा, वो भी आ गया. अब इनको तकलीफ हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी
  • जब भष्ट्राचारी और बिचौलिए खत्म हो जाएंगे, तो निश्चित ही कांग्रेस दुखी होगी। पीएम मोदी
  • आप शंका में इस लिए रहते हैं क्योंकि आपने कभी कुछ बड़ा सोचा ही नहीं और छोटे मन से कुछ होता नहीं। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • आपकी तरफ से ही आशंका थी कि मोदी आधार को खत्म करेगा। पर जब आधार अच्छे ढंग से लागू हो गया, गरीब को उसका फायदा मिलने लगा। तो आपको उसका इम्प्लिमेंटेशन खराब लगने लगा। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • 21वी सदी की बात करने वाली सरकार एविएशन पॉलिसी नहीं ला पाई. तो फिर आप 21वी सदी की कैसी बातें करते हैं? पीएम नरेंद्र मोदी
  • रोजगार बढ़ रहा है, लेकिन आपने आंखें बंद कर रखी हैं। आप अपने गीत गाने में व्यस्त हैं. अटल जी ने कहा है, ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • मैं युवाओं में उत्साह और ऊर्जा देख सकता हूं। वे खुद कुछ करना चाहते हैं और अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। हमारी सरकार मध्यम वर्ग को पंख दे रही है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • जिस तरह राजस्थान के लोगों को बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर भ्रमित किया गया, वह भयावह था। सिर्फ वोट्स के लिए उनसे झूठ बोला गया। पिछले तीन साल में भारत सरकार और राजस्थान सरकार ने मिलकर पिछले मामलों को सुलझाया। पीएम नरेंद्र मोदी
  • बेरोजगारी के आंकड़े के साथ रोजगार का भी आंकड़ा दिया जाए। गैर-बीजेपी राज्यों में 1 करोड़ रोजगार मिला है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • देश की सबसे लंबी सुरंग, गैस पाइपलाइन पर काम हो रह है। सबसे बड़ा ब्रिज भी हमारी सरकार की देन है। हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट को प्राथमिकता दी। डोला सादिया ब्रिज भी अटल जी का दिया हुआ है। देश के विकास में सरकारों के योगदान की बात कांग्रेस ने कभी नहीं की। पीएम नरेंद्र मोदी
  • ये नरेंद्र मोदी लाल किला से कहता है कि देश आज जहां है, उसमें पिछली सारी सरकारों का योगदान है, ऐसा किसी कांग्रेस नेता ने कभी नहीं कहा। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • साल 2014 में सरकार बनाने के बाद हमने नॉर्थ ईस्ट को प्राथमिकता दी और उसके विकास के लिए काम किया। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • चुनाव से पहले पत्थर पर नाम जड़ जाएगा तो काम हो जाएगा। आपने बाड़मेर रिफाइनरी में यही किया। पर जब हमने देखा काम बस कागज पर हुआ था। हमने आज उस काम को प्रारंभ कर दिया है- लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • कांग्रेस की ओर से फैलाए गए जहर की कीमत हर भारतीय चुका रहा है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • एनडीए सरकार ने देश में काम करने का तरीका बदला है. प्रोजेक्ट्स सिर्फ कल्पनाओं और कागजों पर नहीं हैं, बल्कि उन्हें पूरा भी किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी
  • ये कहेंगे ये योजना हमारी थी, कल्पना हमारी थी…आपके काम करने का तरीका क्या था? जब तक रिश्तेदारों का मेल न बैठे, गाड़ी आगे नहीं बढ़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी
  • लोकतंत्र कांग्रेस की देन नहीं है, लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी परंपरा है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • अगर सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे पहले प्रधानमंत्री होते, तो पूरा कश्मीर हमारा होता। लोकसभा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
  • भारत को पंडित नेहरू के कारण लोकतंत्र नहीं मिला, जैसा कि कांग्रेस हमें मनवाना चाहती है। हमारे समृद्ध इतिहास को पढ़िए. लोकतंत्र हमारे देश के कल्चर में है। पीएम नरेंद्र मोदी
  • लोकतंत्र कांग्रेस की देन नहीं है, लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी परंपरा है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ‘जुमलेबाजी बंद करो’, ‘झूठा भाषण बंद करो’ और ‘झूठा आश्वासन बंद करो’ जैसे नारे लगा रही है।
  • ज़बरदस्त विरोध के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश मे राज्यों की रचना अटल जी ने भी की थी। 3 नए राज्यों का निर्माण हुआ था, लेकिन उस सरकार की दीर्घ दृष्टि थी कि कोई समस्या के बिना काम पूरा हुआ।
  • एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अपना अभिभाषण दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा हैं।
  • तेलंगाना आगे बढ़े इसके पक्ष में हम भी हैं। पर आपने आंध्र के लोगों के साथ हड़बड़ी में जो किया, उसका नतीजा है कि आज 4 साल के बाद भी समस्याएं हैं। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर भारत को बांटने का आरोप लगाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी अब तक इसके नतीजे भुगत रही है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में बहुमत का गणित एनडीए सरकार के लिए एक बार फिर सियासी सिरदर्दी बन सकता है। राज्यसभा में बोलने का मौका नहीं देने से नाराज विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर संशोधन पारित करने की रणनीति पर गंभीर हैं। विपक्षी दलों की ओर से पहले ही अभिभाषण में 300 से ज्यादा संशोधन के प्रस्ताव सदन में पेश किए जा चुके हैं।

कल से शुरू हुई चर्चा

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में कल मंगलवार को चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बाद आज प्रस्ताव को सदन में पारित कराया जाएगा जहां भाजपा नीत सरकार को बहुमत है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार गुरुवार को कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। लोकसभा में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘पकौड़े बेचने वालों’’ से संबंधित टिप्पणी का मुद्दा प्रमुखता से उठा। विपक्षी दलों ने जहां इस बयान को लेकर रोजगार के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया, वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ‘‘पकौड़े बेचने वालों’’ का अपमान कर रहे हैं।

भाजपा सदस्य प्रह्लाद जोशी ने इस संदर्भ में एक इंजीनियरिंग स्नातक का उदाहरण दिया जिन्होंने ऐसा अल्पाहार बेचकर पैसा कमाया। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल राज्यसभा में कहा था कि बेरोजगार रहने से अच्छा है, पकौड़ी बेचकर आजीविका चलाना।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , February 7, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.