pm narendra modi ne kiya nadiyon ko aapas me jodane ka samarthan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया नदियों को आपस में जोड़ने का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर की नदियों को आपस में जोड़ने का समर्थन किया और कहा कि इस कदम से अधिक जल वाले क्षेत्रों तथा जल की कमी से जूझने वाले क्षेत्रों के बीच असंतुलन को समाप्त करने में सहायता मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के दौरान एक छात्र के प्रश्न के उत्तर में कहा कि दुनिया की 17 प्रतिशत आबादी भारत में है जबकि देश के पास जल का केवल चार प्रतिशत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी आबादी के लिहाज से पानी सीमित है…. कुछ ऐसे छेत्र हैं जहां बाढ़ आती है। कई जगह नदियां सूखी पड़ी हैं। अगर इन्हें आपस में जोड़ दिया जाए तो यह समस्या हल हो सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नदियों को जोड़ना सरकार की परिकल्पना है और एक दिन यह हकीकत बनेगी।
इससे पहले उन्होंने अलग-अलग जगहों से जुड़े एक लाख प्रतिभागियों को वीडियो कान्र्फेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा किसी के भी पास दुनियाभर का ज्ञान नहीं होता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सरकार पर भी लागू होता है.. सरकारें यह सोच कर सबसे बड़ी गलती करती है कि वे अकेले बदलाव ला सकती हैं। जबकि बदलाव लाता है, भागीदारीपूर्ण शासन।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी समस्याओं का मूल जानना जरूरी है और उन्हें हल करने के लिए अलग तरह से सोचने की जरूरत है। उनका मानना है कि नवोन्मेष महज एक शब्द भर नहीं है। उन्होंने कहा कि नवोन्मेष एक सतत प्रक्रिया है। प्रश्न करना नवोन्मेष का अहम पहलू है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आईपीपीपी…’इनोवेट, पेटेंट, प्रोड्यूस और प्रॉस्पर’… ही आने वाले दिनों में नवोन्मेष को संचालित करेंगी।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , March 31, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.