bjp ke sthapana divas par party netao or karyarakrtao se milenge pm narendra modi

भाजपा के 38वें स्थापना दिवस पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 38वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे पांच लोकसभा क्षेत्रों के हजारों बूथ कार्यकर्ताओं सहित 734 बीजेपी के जिलाध्यक्षों के साथ ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे और देश की वर्तमान परिस्थितियों और साथ ही कई विषयों पर चर्चा भी करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं हमारे देश के भाइयों और बहनों को बीजेपी पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम खुद को भारत के परिवर्तन के प्रति समर्पित करते रहेंगे।’


पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, ‘बीजेपी के लिए उनके कार्यकर्ता ही सबकुछ हैं। वे पार्टी की आत्मा और दिल हैं, जिनके पसीने की बदौलत पार्टी नई बुलंदियों पर पहुंची। यह सिर्फ उनकी कोशिशों की वजह से ही संभव हो सका कि हमें भारत की जनता की सेवा और उनकी उम्मीदों को पूरा करने का सम्मान मिला।


पार्टी की स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे वो क्षेत्र हैं- नई दिल्ली, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली, उत्तरी मध्य मुंबई, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और सारण (बिहार). नई दिल्ली और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से क्रमशः मीनाक्षी लेखी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष तथा भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी सांसद हैं।जबकि उत्तरी मध्य मुंबई से बीजेपी युवा मोर्चा की अध्यक्ष और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन सांसद हैं।

वहीं, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी के ही अनुराग ठाकुर बिहार की सारण लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ मोदी ऐप के माध्यम से बातचीत करेंगे।

बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना सिर्फ कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे बल्कि कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान उनके विचार भी सुनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब भी देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बातचीत का इस तरह कोई भी मौका नहीं छोड़ते जब वो उनके साथ सीधा संवाद कर सकते हों। 6 अप्रैल बीजेपी स्थापना दिवस का दिन वैसे भी उनके लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का खास मौका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर जोरदार जश्न की तैयारी है।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , April 6, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.