प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में विभिन्न विकास प्रॉजेक्ट्स के शिलान्यास के दौरान एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा नॉर्थ ईस्ट में किए गए विकास कामों का लेखा-जोखा पेश किया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की राज्य सरकार के काम करने के तरीके की जमकर तारीफ की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की महान क्रांतिकारी रानी गाइदिन्ल्यू को भी याद किया।
LIVE : PM Modi lays foundation stone and dedicates multiple development projects to the nation in Manipur. https://t.co/pf2kk4IU1u
— BJP (@BJP4India) March 16, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर के लोग खुश दिखते हैं, उससे पता चलता है कि राज्य सरकार कितनी अच्छी तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मणिपुर के विकास के लिए मुझे करीब 750 करोड़ की योजनाओं को शुरू करने का सौभाग्य मिला। ये योजनाएं यहां के नौजवानों के सपनों और रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण, और कनेक्टिविटी से जुड़ी हुई हैं। मेरा विश्वास है ये योजनाएं राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।’
पहले की सरकार की नीतियों और निर्णयों से समाज में जो नेगेटिविटी आ गई थी उसे बिरेन जी की सरकार ने बदल दिया है । लॉ एंड ऑर्डर हो, करप्शन और ट्रांसपेरेंसी हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम, हर मोर्चे पर मणिपुर सरकार तेजी से काम कर रही है: PM
— PMO India (@PMOIndia) March 16, 2018
मणिपुर की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकार की नीतियों और निर्णयों से समाज में जो नेगेटिविटी आ गई थी उसे सीएम बिरेन की सरकार ने बदल दिया है। उन्होंने कहा कि लॉ ऐंड ऑर्डर, करप्शन, पारदर्शिता, इंफ्रास्ट्रक्चर, हर मोर्चे पर मणिपुर सरकार तेजी से काम कर रही है।
आज मणिपुर में बदलाव साफ़ दिखाई पड़ रहा है। पहले की सरकार की नीतियों और निर्णयों से समाज में जो नेगेटिविटी आ गई थी उसे बिरेन सरकार ने बदल दिया है । लॉ एंड ऑर्डर हो, करप्शन और ट्रांसपेरेंसी हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम, हर मोर्चे पर सरकार तेजी से काम कर रही है : पीएम मोदी pic.twitter.com/V85FUooF7D
— BJP (@BJP4India) March 16, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस राज्य की महिला शक्ति हमेशा देश के लिए प्रेरणा का एक स्रोत रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की महान क्रांतिकारी रानी गाइदिन्ल्यू को ‘राष्ट्र की बेटी’ कहकर संबोधित किया और कहा मुझे आज रानी गाइदिन्ल्यू को समर्पित पार्क के उद्घाटन करने का मौका मिला। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के लिए लड़कियों की समस्याओं को कम करने के लिए किए जा रहे कामों पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने आदिवासी इलाके में लड़कियों के लिए एक नया छात्रावास का निर्माण किया है। उनमे से एक छात्रावास का उद्घाटन करने के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’
Woman power in Manipur has always been a source of inspiration for the country. Today on this occasion, I salute the great revolutionary and daughter of the nation Rani Gaidinliu. I am also privileged to inaugurate today a park dedicated in her name : PM Modi pic.twitter.com/shil6n0YYN
— BJP (@BJP4India) March 16, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए दस भारतीय रिजर्व बटालियनों को मंजूरी दे दी है जिसमें मणिपुर के लिए दो बटालियन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये दो बटालियन सीधे राज्य में लगभग 2,000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने साल 2014 में वार्षिक सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिरीक्षकों से आग्रह भी किया था कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों को पुलिस भर्ती में विशेष महत्व दिया जाए। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की 136 महिला उम्मीदवारों सहित 438 उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में शामिल हुए हैं।
Recently, Government of India has sanctioned ten India Reserve Battalions for North Eastern States which include two battalions for Manipur. These two battalions will directly provide job opportunities to about 2,000 youth in the State: PM
— PMO India (@PMOIndia) March 16, 2018
I had urged all the DGs of Police during their 2014 Annual Conference to broad base police recruitment. I am happy to share that 438 candidates including 136 female candidates from North East States have joined Delhi Police: PM
— PMO India (@PMOIndia) March 16, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में उनके द्वारा 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा, ‘ये केंद्र हजारों माताओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक माध्यम के रूप में काम करेंगे।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 की शुरुआत में राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की केवल 1200 किलोमीटर थी लेकिन, पिछले चार वर्षों में केन्द्र सरकार ने 460 किलोमीटर लंबी सड़क को नैशनल हाईवे के तौर पर घोषित किया है।
Today I also inaugurated 1000 Anganwadi Centers in the State. These centers will work as a medium for improving the health of thousands of Mothers and their babies. They will also benefit from the recently launched National Nutrition Mission: PM
— PMO India (@PMOIndia) March 16, 2018