pm modi ne kaha aadivasi mahilao ki samasya ko dur kar rahi hai manipur sarkar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आदिवासी महिलाओं की समस्या को दूर कर रही मणिपुर सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में विभिन्न विकास प्रॉजेक्ट्स के शिलान्यास के दौरान एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा नॉर्थ ईस्ट में किए गए विकास कामों का लेखा-जोखा पेश किया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की राज्य सरकार के काम करने के तरीके की जमकर तारीफ की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की महान क्रांतिकारी रानी गाइदिन्ल्यू को भी याद किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर के लोग खुश दिखते हैं, उससे पता चलता है कि राज्य सरकार कितनी अच्छी तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मणिपुर के विकास के लिए मुझे करीब 750 करोड़ की योजनाओं को शुरू करने का सौभाग्य मिला। ये योजनाएं यहां के नौजवानों के सपनों और रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण, और कनेक्टिविटी से जुड़ी हुई हैं। मेरा विश्वास है ये योजनाएं राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।’


मणिपुर की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकार की नीतियों और निर्णयों से समाज में जो नेगेटिविटी आ गई थी उसे सीएम बिरेन की सरकार ने बदल दिया है। उन्होंने कहा कि लॉ ऐंड ऑर्डर, करप्शन, पारदर्शिता, इंफ्रास्ट्रक्चर, हर मोर्चे पर मणिपुर सरकार तेजी से काम कर रही है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस राज्य की महिला शक्ति हमेशा देश के लिए प्रेरणा का एक स्रोत रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की महान क्रांतिकारी रानी गाइदिन्ल्यू को ‘राष्ट्र की बेटी’ कहकर संबोधित किया और कहा मुझे आज रानी गाइदिन्ल्यू को समर्पित पार्क के उद्घाटन करने का मौका मिला। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के लिए लड़कियों की समस्याओं को कम करने के लिए किए जा रहे कामों पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने आदिवासी इलाके में लड़कियों के लिए एक नया छात्रावास का निर्माण किया है। उनमे से एक छात्रावास का उद्घाटन करने के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए दस भारतीय रिजर्व बटालियनों को मंजूरी दे दी है जिसमें मणिपुर के लिए दो बटालियन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये दो बटालियन सीधे राज्य में लगभग 2,000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने साल 2014 में वार्षिक सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिरीक्षकों से आग्रह भी किया था कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों को पुलिस भर्ती में विशेष महत्व दिया जाए। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की 136 महिला उम्मीदवारों सहित 438 उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में शामिल हुए हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में उनके द्वारा 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा, ‘ये केंद्र हजारों माताओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक माध्यम के रूप में काम करेंगे।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 की शुरुआत में राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की केवल 1200 किलोमीटर थी लेकिन, पिछले चार वर्षों में केन्द्र सरकार ने 460 किलोमीटर लंबी सड़क को नैशनल हाईवे के तौर पर घोषित किया है।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , March 16, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.