Monthly Archives: March 2018

krishi unnati mele me bole pm modi takneek ke dum par aage badh rahe kisan

कृषि उन्नति मेले में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, तकनीक के दम पर आगे बढ़ रहे किसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में कृषि उन्नति मेले की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने 25 कृषि विज्ञान केंद्रों की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।


कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस तरह के उन्नति मेले की न्यू इंडिया में जरूरत है। देश में आज हज़ारों किसान तकनीक की सहायता से आगे बढ़ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अनेक राज्य रिकॉर्ड उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में दूध, दाल, गेंहू का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है। हमारे देश का कृषि सेक्टर दुनिया को राह दिखाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश में अनाज उत्पादन की क्या स्थिति थी, संकट भरे उस दौर से हमारा अन्नदाता हमें बाहर निकालकर लाया है।

बीमा योजना से पहुंचा किसानों को लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय दोगुना करने के लिए काम कर रही है। लेकिन समय के साथ जो चुनौतियां खेती से जुड़ती चली गईं, वो आज के इस दौर में बहुत अहम हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना के कारण किसानों को काफी फायदा पहुंच रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में 11 करोड़ से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड बांटे जा चुके हैं, सॉयल हेल्थ कार्ड से मिल रही जानकारी के आधार पर, जो किसान खेती कर रहे हैं, उनकी पैदावार बढ़ने के साथ-साथ खाद पर खर्च भी कम हो रहा है।

TOP वाले किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी के विजन के साथ कार्य किया जा रहा है। जो सिंचाई परियोजनाएं दशकों से अधूरी पड़ी थी, उन्हें 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके पूरा किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी बोले कि इस बजट में जिस Operation Greens का ऐलान किया है, वो भी नई सप्लाई चेन व्यवस्था से जुड़ा है। ये फल और सब्जियां पैदा करने वाले और खासतौर पर Top यानि Tomato, Onion और Potato उगाने वाले किसानों के लिए लाभकारी रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग एमएसपी के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं। किसानों को आधुनिक बीज मिले, आवश्यक बिजली मिले, उन्हें बाजार तक कोई परेशानी न हो, उन्हें फसल की उचित कीमत मिले, इसके लिए हमारी सरकार दिन-रात एक कर रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऐलान का पूरा लाभ किसानों को मिले, इसके लिए हम राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझाया MSP का पूरा गणित


पीएम नरेंद्र मोदी ने MSP के पूरे गणित को समझाया। उन्होंने कहा कि MSP के लिए जो लागत जोड़ी जाएगी, उसमें दूसरे श्रमिक के परिश्रम का मूल्य, अपने मवेशी-मशीन या किराए पर लिए गए मवेशी या मशीन का खर्च, बीज का मूल्य, सभी तरह की खाद का मूल्य, सिंचाई के ऊपर किया गया खर्च, राज्य सरकार को दिया गया लैंड रेवेन्यू वर्किंग कैपिटल के ऊपर दिया गया ब्याज, Lease ली गई जमीन के लिए दिया गया किराया, और अन्य खर्च शामिल हैं। इतना ही नहीं किसान के द्वारा खुद और अपने परिवार के सदस्यों द्वारा दिए गए श्रम के योगदान का भी मूल्य, उत्पादन लागत में जोड़ा जाएगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कृषि कर्मन’ और ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन’ पुरस्कार भी प्रदान किए. इस मेले का थीम-2022 तक किसानों की आय दोगुना करना है।

‘कृषि उन्नति मेला’ का उद्देश्य किसानों के बीच कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकी विकास के बारे में जागरूकता पैदा करना है। किसानों की आय दोगुनी करने पर थीम पवेलियन, सूक्ष्म सिंचाई पर लाइव प्रदर्शन, अपशिष्ट जल उपयोग, पशुपालन और मत्स्य पालन मेले के प्रमुख आकर्षणों में से हैं।

bloomberg ne kiya dava 2024 tak pm modi ko chunauti dene wala bharat me koi neta nahi

ब्‍लूमबर्ग ने किया दावा साल 2024 के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला भारत में कोई नेता नहीं

ब्‍लूमबर्ग ने दुनियाभर के ताकतवर नेताओं का विश्लेषण कर तैयार की रिपोर्ट मे दावा किया साल 2024 के लोकसभा चुनाव व उसके बाद तक भी भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रीयता को टक्कर देने वाला कोई नेता फिलहाल भारत में नही हैं।यह निष्कर्ष ब्‍लूमबर्ग ने दुनिया भर के ताकतवर देशों के नेताओं की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर निकाला है।

इस रिसर्च के मुताबिक भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता 88 फीसदी है, जबकि राहुल गांधी का 58। वहीं, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 फीसदी लोकप्रियता हैं।

‘ब्‍लूमबर्ग’ के द्वारा पेश किए गए विश्‍लेषण के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी अभी भी राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और साल 2019 में एक बार फिर से वह चुनाव भी जीत सकते हैं। इस विश्लेषण के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी साल 2024 या उससे ज्यादा समयतक देश की सत्ता पर विराजित रह सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं क्योंकि विपक्षी कांग्रेस पार्टी बहुत कमजोर है। इसके मुताबिक विपक्ष की पार्टी में करिश्‍माई नेता का भी अभाव है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस रिपोर्ट में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान, उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, तुर्की के राष्‍ट्रपति रिसेप तैय्यप एर्दोगन।

ईरान के सर्वोच्‍च नेता आयतोल्‍ला अली खामनेई, फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों, वेनेजुएला के निकोलस माडुरो, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, नाइजीरिया के मुहम्‍मदु बुहारी, इजरायल के बेंजा‍मिन नेतनयाहु जैसे नेताओं को भी इस सूची में शामिल किया गया है।

pm modi ne kaha aadivasi mahilao ki samasya ko dur kar rahi hai manipur sarkar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आदिवासी महिलाओं की समस्या को दूर कर रही मणिपुर सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में विभिन्न विकास प्रॉजेक्ट्स के शिलान्यास के दौरान एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा नॉर्थ ईस्ट में किए गए विकास कामों का लेखा-जोखा पेश किया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की राज्य सरकार के काम करने के तरीके की जमकर तारीफ की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की महान क्रांतिकारी रानी गाइदिन्ल्यू को भी याद किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर के लोग खुश दिखते हैं, उससे पता चलता है कि राज्य सरकार कितनी अच्छी तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मणिपुर के विकास के लिए मुझे करीब 750 करोड़ की योजनाओं को शुरू करने का सौभाग्य मिला। ये योजनाएं यहां के नौजवानों के सपनों और रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण, और कनेक्टिविटी से जुड़ी हुई हैं। मेरा विश्वास है ये योजनाएं राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।’


मणिपुर की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकार की नीतियों और निर्णयों से समाज में जो नेगेटिविटी आ गई थी उसे सीएम बिरेन की सरकार ने बदल दिया है। उन्होंने कहा कि लॉ ऐंड ऑर्डर, करप्शन, पारदर्शिता, इंफ्रास्ट्रक्चर, हर मोर्चे पर मणिपुर सरकार तेजी से काम कर रही है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस राज्य की महिला शक्ति हमेशा देश के लिए प्रेरणा का एक स्रोत रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की महान क्रांतिकारी रानी गाइदिन्ल्यू को ‘राष्ट्र की बेटी’ कहकर संबोधित किया और कहा मुझे आज रानी गाइदिन्ल्यू को समर्पित पार्क के उद्घाटन करने का मौका मिला। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के लिए लड़कियों की समस्याओं को कम करने के लिए किए जा रहे कामों पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने आदिवासी इलाके में लड़कियों के लिए एक नया छात्रावास का निर्माण किया है। उनमे से एक छात्रावास का उद्घाटन करने के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए दस भारतीय रिजर्व बटालियनों को मंजूरी दे दी है जिसमें मणिपुर के लिए दो बटालियन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये दो बटालियन सीधे राज्य में लगभग 2,000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने साल 2014 में वार्षिक सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिरीक्षकों से आग्रह भी किया था कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों को पुलिस भर्ती में विशेष महत्व दिया जाए। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की 136 महिला उम्मीदवारों सहित 438 उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में शामिल हुए हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में उनके द्वारा 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा, ‘ये केंद्र हजारों माताओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक माध्यम के रूप में काम करेंगे।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 की शुरुआत में राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की केवल 1200 किलोमीटर थी लेकिन, पिछले चार वर्षों में केन्द्र सरकार ने 460 किलोमीटर लंबी सड़क को नैशनल हाईवे के तौर पर घोषित किया है।

pm narendra modi ne vaigyaniko se kaha janta ke fayde ke liye anusandhan kare

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस में वैज्ञानिकों से कहा, जनता के फायदे के लिए अनुसंधान करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणीपुर यूनिवर्सिटी में 105 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वैज्ञानिकों से कहा कि वे आम लोगों के फायदे के लिए अनुसंधान करें। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर एंड डी को राष्ट्र के विकास के लिए अनुसंधान के रूप में पुन: परिभाषित करने का यह श्रेष्ठ समय है। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्ध परंपरा रही है और खोज तथा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल का लंबा इतिहास रहा है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक समुदाय से अपने अनुसंधान का विस्तार करने का अनुरोध किया और कहा, ‘इस क्षेत्र में अग्रणी देशों के बीच अपने सही स्थान का फिर से दावा करने का यह सही समय है।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र की समृद्धि और विकास के लिए अहम प्रोद्यौगिकियों को भविष्य में लागू करने के लिए देश को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘प्रोद्यौगिकी शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं बैंकिंग सेवा की नागरिकों तक ज्यादा पहुंच हासिल करने में मदद देगी।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इस बात की जरूरत है कि अपनी वैज्ञानिक उपलब्धियों को समाज तक पहुंचाया जाए। इससे युवाओं का वैज्ञानिक मिजाज बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमें अपने संस्थान और प्रयोगशालाएं अपने बच्चों के लिए खोलने होंगे। मैं वैज्ञानिकों से अनुरोध करता हूं कि स्कूली बच्चों के साथ संवाद कायम करने के लिए वह कोई तंत्र विकसित करें।’


युवाओं में वैज्ञानिक चिंतन विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से ‘व्यक्तिगत अनुरोध’ किया कि वह कक्षा नौंवी से बारहवी कक्षा के 100 छात्रों के साथ सालाना 100 घंटे बिताएं और उनके साथ विज्ञान और प्रोद्यौगिकी पर चर्चा करें।

उन्होंने साल 2022 तक 100 गीगावॉट की क्षमता की स्थापित सौर ऊर्जा का लक्ष्य तय किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बाजार में फिलहाल उपलब्ध सोलर मॉड्यूल की क्षमता करीब 17-18 फीसदी है। क्या हमारे वैज्ञानिक और किफायती सोलर मॉड्यूल विकसित करने की चुनौती स्वीकार करेंगे, जिसे समान लागत पर भारत में ही बनाया जा सके।’

pm narendra modi ne manipur university me indian science congress ka udghatan kiya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर यूनिवर्सिटी में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के इम्फाल पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी के इम्फाल पहुंचते ही गवर्नर नजमा हेपतुल्ला और मुख्यमंत्री एन बिरन सिंह ने एयरपोर्ट पहुचकर उनका स्वागत किया। आज वह कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर विश्वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 105 वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा काम कर रही है, ऐसा सिर्फ दूसरा बार हुआ है जब भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नॉर्थ ईस्ट में किया गया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश के विकास की नीति पर दोबारा रिसर्च किया जाए। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लिए सरकार ने काफी काम किया है, जिसमें कई तरह की रिसर्च इंस्टीट्यूट को बनाने का काम भी है। हमने बंबू नीति में बदलाव किया, नॉर्थ ईस्ट के लिए ये काफी बड़ा फैसला है।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर से करीब 5,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। खास बात यह है कि 5,000 प्रतिनिधियों में से 2,000 वैज्ञानिक हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रो. यशपाल, प्रो. यू. आर. राव. और डॉ. बलदेव राज को याद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्टीफन दो बार भारत आए वो भारत के अच्छे दोस्त थे। उन्होंने कहा कि अच्छे साइंटिस्ट देश के लिए पावर हाउस की तरह हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रिसर्च देश के विकास में मदद करती है और यह राष्ट्र को आगे ले जाती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री रिसर्च फैलो को मंजूरी दे दी है। इसके तहत IISc, IIT, NIT, IISER और IIIT जैसे देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में उज्जवल भविष्य के लिए IIT और IISc में Ph.D करने के लिए सीधे प्रवेश दिया जाएगा। इससे देश का युवा आगे बढ़ेगा और देश का विकास होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के समय में समाज के लिए विज्ञान की काफी जरूरत है। क्या हमारे देश में बच्चों को सही तरीके से विज्ञान की जानकारी है, इस बात पर सोचना होगा। मैं वैज्ञानिकों से अपील करुंगा कि हर साल करीब 100 घंटे स्कूली बच्चों के साथ बिताएं, इससे भारत का उज्जवल भविष्य तैयार होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने देश से टीबी को खत्म करने का निर्णय लिया है। पूरी दुनिया ने टीबी को खत्म करने के लिए 2030 का लक्ष्य रखा है, लेकिन भारत 2025 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देश में सौर ऊर्जा को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां लुवांगशांगबाम स्थित लुवांगपोकपा मल्टी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स और इंफाल पश्चिमी जिले में मेरीकॉम बॉक्सिंग एकेडमी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को विश्वविद्यालय और प्रतिनिधियों के रहने वाले होटलों में तैनात किया गया है।

pm modi ne deshwasio ko vishwa upabhokta adhikar divas par badhai di

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आज देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर शुभकामनाएं। अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार न केवल उपभोक्ता संरक्षण बल्कि उपभोक्ता समृद्धि पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।


उपभोक्ता के विभि‍न्न हितों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया जाता है, वहीं हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस भी मनाया जाता है। इस साल का विषय डिजिटल मार्केटप्लेस फेयर बनाना है।

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य उभोक्ताओं या ग्राहकों को उनके हितों के लि‍ए बनाए गए उपभोक्ता संरक्षण अधि‍नियम और उसके अंतर्गत आने वाले कानूनों की जानकारी देना है। बाजार में होने वाली ग्राहक जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी सामग्री का वितरण, अधि‍क दाम वसूलना, बिना मानक वस्तुओं की बिक्री, ठगी, नाप-तौप में अनियमितता, ग्यारंटी के बाद सर्विस प्रदान नहीं करने के अलावा ग्राहकों के प्रति होने वाले अपराधों को देखते हुए इस दिन जागरूकता अभि‍यान चलाए जाते हैं।

पहली बार इसकी शुरुआत अमेरिका में रल्प नाडेर ने की थी, जिसके बाद 15 मार्च 1962 को अमेरिकी कांग्रेस में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा उपभोक्ता संरक्षण पर पेश किए गए विधेयक पर अनुमोदन दिया। इस विधेयक में चार विशेष प्रावधान थे जिसमें – उपभोक्ता सुरक्षा के अधि‍कार, सूचना प्राप्त करने का अधि‍कार, चु उपभोक्ता को चुनाव करने का अधि‍कार और सुवनाई का अधि‍कार शामिल था। बाद में इसमें 4 और अधि‍कारों को जोड़ा गया।

अमेरिका के बाद भारत में उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत सन 1966 में मुंबई से हुई थी। सन 1974 में पुणे में ग्राहक पंचायत की स्थापना के बाद अनेक राज्यों में उपभोक्ता कल्याण हेतु संस्थाओं का गठन किया गया और यह आंदोलन बढ़ता गया। 9 दिसंबर 1986 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पहल पर उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पारित किया गया और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद देशभर में लागू हुआ। इसके बाद 24 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

bihar ke pichade jilo me hoga vikas pm modi ne 9 kendriya mantriyo ko soupa daayitv

बिहार के पिछड़े जिलों में होगा विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 केंद्रीय मंत्रियों को सौंपा दायित्व

बिहार के 13 पिछड़े जिलों में विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए केंद्र के नौ मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्र में बिहार के नौ मंत्रियों के बीच बुधवार को संसद भवन परिसर में बैठक हुई। इस दौरान राज्य के चिन्हित पिछड़े जिलों को हर संभव लाभ पहुंचाने के उपायों पर चर्चा हुई।

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विस्तार से ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए मंत्रियों का समूह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर चर्चा करेगा, ताकि केंद्र व राज्य के बीच समन्वय बनाया जा सके। केंद्रीय योजनाओं को राज्य की मशीनरी के साथ उचित तरीके से लागू किया जा सके। पासवान ने बताया कि 22 मार्च को बिहार के इन मंत्रियों का समूह नीति आयोग से भी मुलाकात कर कुछ चीजों पर स्पष्टता चाहेगा।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह, लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सभी मंत्रियों को उनके हिस्से के जिले बांट दिये गये हैं, ताकि वहां चलाई जाने वाली योजनाओं का क्रियान्वयन और निगरानी की जा सके। इन पिछड़े जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, पेयजल और अन्य जरूरतों को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नीति आयोग की ओर से चिन्हित जिलों में गया, औरंगाबाद, जमुई, बांका, नवादा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, अररिया, बेगू सराय, कटिहार, सीतामढ़ी और शेखपुरा प्रमुख है।

pm narendra modi ne 4 rajyo me odf ke lakshya ki pragati ke samiksha ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 राज्यों में ओडीएफ के लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजना भवन में मौजूद मुख्य सचिव राजीव कुमार और बाराबंकी, चित्रकूट तथा श्रावस्ती के डीएम से बात कर उनके जिले में किए गए कामों की प्रगति जानी।


पीएम नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी के डीएम से पूछा कि उनका जिला सफाई में सबसे पीछे क्यों है? इस पर डीएम ने कहा कि सर बजट मिल गया है, जल्द ही काम पूरे हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में अभियान को और रफ्तार देने को कहा है।

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि प्रदेश ने जहां करीब 24 लाख शौचालय पूर्व के तीन वर्षों में बनाए थे वहीं सिर्फ एकवर्ष में रिकॉर्ड 36 लाख शौचालय बनवाए गए हैं। हालांकि तय समय सीमा में शौचालय बनाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी 1.10 करोड़ शौचालय बनवाए जाने हैं।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजनौर के ओडीएफ मॉडल की खूब सराहना की। उन्होंने बिजनौर को ओडीएफ करने के दौरान किए गए कामों को खूब सराहा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में शौचालय को दिए गए इज्जतघर नाम की भी सराहना की। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कई प्रदेशों के डीएम और मुख्य सचिव को बिजनौर का काम दिखाया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहे। उन्होंने बिजनौर के ओडीएफ मॉडल को खूब सराहा तथा कई प्रदेशों के डीएम और मुख्य सचिव को दिखाया। बता दें कि बिजनौर अगस्त 2017 में ओडीएफ घोषित हो चुका है। जिला प्रशासन की जिले की जनता ने खूब सहयोग दिया। जिले को ओडीएफ करने से पहले करीब डेढ़ लाख इज्जतघर बनवाए गए। इसके साथ जिले के लोगों ने स्वेच्छा से डेढ़ लाख के करीब शौचालय बनवाए।

जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजनौर के ओडीएफ मॉडल को खूब सराहा है। कई प्रदेशों के डीएम व मुख्य सचिव को दिखाते हुए खूब सराहना की है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजनौर ओडीएफ मॉडल को सराहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शौचालयों को इज्जतघर नाम देने, स्वेच्छा ग्रही द्वारा किए गए लोगों के व्यवहार परिवर्तन और सात दिन में बनाए गए 20 हजार 800 इज्जतघर के काम को खूब सराहा है। कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम, सीडीओ डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

pm narendra modi ne sukma visphot me shaheed hue jawano ko shradhanjali di

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुकमा विस्फोट में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए सीआरपीएफ के नौ जवानों को देश सलाम करता है और दुख की इस घड़ी में बहादुर जवानों के परिजन के साथ खड़ा है।

सुकमा जिले में माओवादियों ने बारूदी सुरंग रोधी वाहन को 50 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल कर उड़ा दिया जिसमें सीआरपीएफ के नौ जवान मारे गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत सीआरपीएफ के उन जवानों को सलाम करता है जो सुकमा हमले में शहीद हो गए, बहादुर शहीदों के परिजन और मित्रों से हम संवेदना जताते हैं। दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है।’

pm narendra modi ka 16 march ko manipur ka doura

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 16 मार्च को मणिपुर दौरा, विज्ञान सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर विश्वविद्यालय में 105 वें भारतीय विज्ञान सम्मेलन (इंडियन साइंस कांग्रेस) का उद्घाटन करने के लिए 16 मार्च को मणिपुर की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लुवांगशांगबाम स्थित लुवांगपोकपा मल्टी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स और इंफाल पश्चिमी जिले में मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है।

मणिपुर विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) प्रोफेसर आद्य प्रसाद पांडे ने बताया कि राज्य में साइंस कांग्रेस का आयोजन पहली बार होगा और इसमें देश विदेश के वैज्ञानिक, विद्वान और कॉरपोरेट अधिकारियों सहित करीब 5,000 प्रतिनिधि शरीक होंगे। उन्होंने बताया कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनूस, प्रोफेसर हीरोशी अमानो और दलाई लामा भी कार्यक्रम में शरीक होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर समूचे मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले आठ दिनों से विभिन्न स्थानों पर रोजाना आधार पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा केंद्रीय एवं राज्य बलों की मदद से चौबीसों घंटे सतर्कता बरती जा रही है।