Monthly Archives: March 2018

pm narendra modi bihar ke motihari me 20 hajar Swachaagrahiyo ko karenge sambodhit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर आगामी 10 अप्रैल को पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमन कुमार ने आज बताया कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल को मोतिहारी आएंगे और यहां स्थित गांधी मैदान में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन बीस हजार स्वच्छाग्रहियों में से 10 हजार बिहार के तथा 10 हजार इस प्रदेश के बाहर के होंगे। बिहार से दस हजार स्वच्छाग्रहियों में से एक हजार चंपारण के लोग होंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार के बाहर से आने वाले स्वच्छाग्रहियों के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी।

रमन कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन किसी छोटे जिले में पहली बार हो रहा है। पूर्व में दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों में ऐसा आयोजन होता रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के मौके पर चंपारण की भूमि से स्वच्छाग्रहियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने बताया कि इस समारोह में भाग लेने के लिए सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए एक अभियान छेडा गया है। अब तक जिले में 55.6 प्रतिशत घर ओडीएफ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन यानि 10 अप्रैल तक इसे 100 प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

commonwealth shikhar sammelan me nehru ke baad modi ki world leader ki chhavi bhunane ki taiyari me

कॉमनवेल्थ शिखर सम्मेलन में नेहरू के बाद मोदी की वर्ल्ड लीडर की छवि भुनाने की तैयारी में ब्रिटेन

लंदन में 16 से 20 अप्रैल तक कॉमनवेल्थ देशों का शिखर सम्मेलन होना है। ब्रिटेन इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ल्ड लीडर वाली छवि भुनाने की तैयार में है। आयोजकों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया में लोकप्रिय छवि और ‘लिविंग ब्रिज’ बनाने की नीति इस फोरम को मजबूत अंतरराष्ट्रीय मंच में बदल सकती है। ब्रिटिश सरकार के प्रतिनिधियों को लगता है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की जो अंतरराष्ट्रीय छवि थी, वही करिश्माई व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी के पास है। कॉमनवेल्थ और यूएन के लिए राज्यमंत्री लॉर्ड अहमद ने भी कहा कि इस शिखर सम्मेलन की कामयाबी में भारत और खासतौर पर मोदी की अहम भूमिका होगी।

नेहरू अड़े तब हटा ‘ब्रिटिश’ शब्द

सन 1920 के दशक में यह 6 ‘गोरे देशों’ का समूह था। नाम रखा गया ब्रिटिश कॉमनवेल्थ। सन 1948 में जवाहर लाल नेहरू ने कहा कि इसकी ताकत के लिए यह पूरी तरह स्वतंत्र समूह होना चाहिए। इसके बाद बाद ही ‘ब्रिटिश’ शब्द को निरर्थक मानते हुए इसे हटाया गया।

भारत पैसों के मामले में चौथा सबसे बड़ा योगदान

भारत कॉमनवेल्थ के बजट में चौथा सबसे ज्यादा योगदान देने वाला देश है। समूह का सबसे बड़ा सदस्य देश भी है। हालांकि, भारत ने सिर्फ एक बार सन 1983 में इसकी मेजबानी की थी। तब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसकी अगुआ की थीं।

27% आबादी भारत-ब्रिटेन के बीच एक ‘लिविंग ब्रिज’

लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल के मुताबिक, “ब्रिटेन और खासकर लंदन की कारोबारी गतिविधियों में भारतीयों की भूमिका अहम है। यहां की आबादी में 27% भारतीय हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें भारत और ब्रिटेन के बीच ‘लिविंग ब्रिज’ मानते हैं।”

10 करोड़ से 25 करोड़ पाउंड पहुंचा कारोबार

फॉरेन कॉमनवेल्थ डिपार्टमेंट में एशिया पेसिफिक मामलों के मंत्री मार्क फील्ड ने बताया, “समिट में समुद्री व्यापार, साइबर सिक्योरिटी, प्लास्टिक से जुड़े मुद्दों पर जोर रहेगा। इन क्षेत्रों में भारत से कारोबार 5 साल में 10 करोड़ पाउंड से बढ़कर 25 करोड़ पाउंड पहुंच गया है।” मार्क फील्ड ने बताया, “कॉमनवेल्थ परिवार में भारत की केंद्रीय भूमिका है। इससे जुड़े देशों की सरकारी शैली, उनकी लोकतांत्रिक व्यवस्था, प्रशासन, कामकाज की भाषा कमोबेश एक है। इसका फायदा इस मंच में नए जोश भरने के लिए उठाया जा सकता है।”

‘साइक्लोन पाम’ ने दिया ब्रिटेन को मौका

२५वां शिखर सम्मेलन साल 2017 के अंत में छोटे से देश वनातु में होना था। मगर वहां चक्रवात ‘पाम’ ने भारी नुकसान कर दिया। इसके बाद इसे ब्रिटेन शिफ्ट किया गया। यह आयोजन लंदन में ‘बकिंघम पैलेस’ और विंडसर में ‘विंडसर कैसल’ में होगा। ब्रिटेन साल 2020 तक इसकी अगुआई करेगा। इस बार इसकी थीम, ‘साझा भविष्य की ओर’ चार लक्ष्य तय: खुशहाली, सुरक्षा, निष्पक्षता, निरंतरता है।

pm narendra modi ne mahavir jayanti ki deshvasiyo ko di badhai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महावीर जयंती के अवसर पर ने देशवासियों को दी बधाई

आज देशभर में महावीर जयंती मनाई जा रही है। महावीर जयंती जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अौर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है।

महावीर के संदेश हम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोतः पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि भगवान महावीर के शांति, अहिंसा और समरसता के संदेश हम लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर महावीर जयंती की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि महावीर जयंती के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को, बधाई देता हूं। भगवान महावीर की शिक्षाएं आज के युग के लिए प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हैं।

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर के रूप में पूजा जाते हैं

भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि को हुआ था। इसी वजह से जैन धर्म को मानने वाले इस दिन को महावीर जयंती के रूप में मनाते हैं। भगवान महावीर को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर के रूप में पूजा जाता है। इनके बचपन का नाम वर्धमान था।

भगवान महावीर के आधारभूत सिद्धांत

भगवान महावीर के तीन आधारभूत सिद्धांत हैं- अहिंसा, अपरिग्रह और अनेकान्त हैं। ये युवाओं को आज की भागम-भाग और तनाव भरी जिंदगी में सुकून की राह दिखाते हैं। महावीर की अहिंसा केवल शारीरिक या बाहरी न होकर, मानसिक और भीतर के जीवन से भी जुड़ी है। दरअसल, जहां अन्य दर्शनों की अहिंसा समाप्त होती है, वहां जैन दर्शन की अहिंसा की शुरुआत होती है। महावीर मन-वचन-कर्म, किसी भी जरिए की गई हिंसा का विरोध करते हैं।

pm modi congratulates he u win myint on his election as president of myanmar

PM Modi congratulates HE U Win Myint on his election as President of Myanmar

PM Modi today congratulated HE U Win Myint on his election as President of the Republic of the Union of Myanmar. In a tweet, the PM said, “Warmest congratulations and good wishes to His Excellency U Win Myint on his election as President of the Republic of the Union of Myanmar. Look forward to working with him on strengthening India-Myanmar relations.”

pm narendra modi 14 april ko aayenge bijapur samarpit karenge aayushman bharat yojna

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को आएंगे बीजापुर, समर्पित करेंगे आयुष्मान भारत योजना

बस्तर में लगातार बढ़ रहे नक्सली हमलों, जवानों की शहादत और हत्याओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रवास का कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को बीजापुर पहुंचने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजापुर में जांगला के स्वास्थ्य केंद्र (SHC) से आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा IAP योजना के बदले हुए नए रूप ‘सेन्ट्रल असिस्टेंस योजना” के शुभारंभ भी करने की संभावना है। इस योजना के तहत चयनित जिलों के विकास के लिए 28.75 करोड़ रुपए आबंटित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बीजापुर प्रवास के दौरान शहीदों की याद में बनाए जा रहे ‘संकल्प स्थल’ का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी बीजापुर में 100 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबी सौपेंगे और वहीं 100 हितग्राहियों को (5 एकड़ प्रति व्यक्ति) आबादी पट्टा भी वितरित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजापुर प्रवास के दौरान जिले के विकास के लिए लगभग 150 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यो का लोकार्पण करने की संभावना है।

dil ki bimari se joojh rahe bachche ko pm narendra modi ki wajah se mili jindagi

दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से मिली जिंदगी

11 साल का आशुतोष मौत के मुंह से बचकर आज नई जिंदगी जी रहा है। आशुतोष ने अपनी नई जिंदगी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से आज आशुतोष अपने परिवार के साथ है, वरना घरवालों ने तो आस छोड़ दी थी।दरअसल आशुतोष के दिल में छेद था, जिसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ने लगी। घरवालों की हालात ऐसी नहीं थी कि वो अपने बेटे को जिंदा रखने के लिए 1 लाख रुपए खर्च कर उसका ऑपरेशन करवा सके, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से उसका इलाज संभव हो सका और आज वो सही सलामत है।

दिल की बीमारी से जूझ रहा था आशुतोष

उत्तराखंड के डोईवाला के दुधली गांव का रहने वाला आशुतोष एक दिन अचानक बेहोश हो गया। घरवाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो पता चला की उसके दिल में छेद है, जिसकी वजह से उसे तकलीफ हो रही है। उसे ठीक करने के लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन का सुझाव दिया और बताया कि इसमें करीब 1 लाख रुपए का खर्च आएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मदद

डॉक्टरों ने आशुतोष को चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन ऑपरेशन के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। आशुतोष के पिता मजदूर हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं थे। उन्होंने एक समाजसेवी की मदद से प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद मांगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें 50 हजार रुपए की ही मदद मिली, जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने आशुतोष के लिए चंदा जमा किया और उसका ऑपरेशन करवाया।

बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा थैंक यू

ऑपरेशन के बाद अब आशुतोष ठीक है। उसे नई जिंदगी मिल गई है। आशुतोष ने अपनी नई जिंदगी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। पीएम नरेंद्र मोदी को थैंकू बोलते हुए आशुतोष भावुक हो उठा। वहीं उसके घरवाले भी सरकार की ओर से मिली मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं।

ritaayar sansadon se bole pm modi sadan ke darwaje band hue hai mere dafhtar ke nahi

रिटायर सांसदों से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदन के दरवाजे बंद हुए हैं, मेरे दफ्तर के नहीं

राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे 40 सांसदों के विदाई के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण देते हुए सबसे पहले सासंदों के उत्तम सेवाओं और योगदान के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह सदन उन वरिष्ठ महानुभावों का है, जिनका अनुभव सदन को अच्छा बनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सांसदों के लिए बेशक सदन के दरवाजे बंद हो जाए, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुल रहेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिलीप जी और सचिन जी का लाभ आने वाले दिनों में हमें नहीं मिल सकेगा। इन दोनों पर भारत को गर्व है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कुरियन साहब को भी बधाई दी और कहा कि आपकी हंसी को यह सदन मिस करेगा। आपने सदन को सही से चलाने में काफी मशक्कत की है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वरिष्ठ सांसदों का अपना एक महत्व होता है और सभी ने अपनी उस भूमिका को निभाया है। उन्होंने कहा कि देश के लिए हर सांसद का योगदान है। उन्होंने कहा कि आप सभी एक महत्वपूर्ण निर्णय प्रक्रिया से वंचित रह गये, इसका मलाल जरूर रहेगा। मगर अच्छा होता कि हम सारी चीजें आपकी उपस्थिति में ही कर पाते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि आपके लिए इस सदन का और प्रधानमंत्री का दरवाजा खुला है। आप जहां भी रहेंगे आप अपने विचारों से योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सांसदों का अपना महत्व होता है।


राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह विदाई है जुदाई नहीं। यह तत्कालिक है। नेता कभी रिटायर नहीं होते हैं। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने दोनों सदनों को मिलाने का काम किया। यहां लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मिलने के मामले में एक्स सांसद ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि हम रोज सुबह उन्हें सेंट्रल हॉल में देखेंगे।

उन्होंने कहा कि इस देश में लोकतंत्र को किसी ने जिंदा रखा है तो वह सासंद और लॉ मेकर्स ही हैं। सांसदों ने ही लोकतंत्र को जिंदा रखा है। सांसद अपनी तन्ख्वाह के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि हम पानी, बिजली, बैंकों की लूट के लिए लड़ रहे हैं। हम किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर किसी को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो उससे फायदा हमें नहीं बल्कि आम लोगों को मिलेगा। हम बेरोजगारों, दलितों और महिलाओं की आवाज उठाते हैं। उन्होंने कहा कि आवाज उठान विपक्ष का धर्म होता है।

गुलाम नबी आजाद ने नरेश अग्रवाल को न सिर्फ बधाई दी, बल्कि उन पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा में वह भाषा की मर्यादा को बना कर रखेंगे ऐसी आशा है। साथ ही उन्होंने जेटली, जया बच्चन सहित आने वाले नये सांसदों को भी बधाई दी।

गौरतलब है कि कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक सदस्यों द्वारा मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही बाधित किये जाने के कारण उच्च सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी थी। राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों का विदाई भाषण इस कारण से नहीं हो सका था।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने अपने स्थानों पर खड़े अन्नाद्रमुक सदस्यों से बैठने का बार बार अनुरोध किया था, लेकिन उनके नहीं मानने पर सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिये स्थगित कर दी गयी। नायडू ने सदन की गरिमा दांव पर होने का भी हवाला दिया लेकिन अपने स्थान पर खड़े अन्नाद्रमुक सदस्यों पर इसका भी कोई असर नहीं हुआ।

baghpat me pm narendra modi karenge desh ke pehle smart expressway ka udghatan

बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश के पहले स्मार्ट एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंच रहे हैं। यहां वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां आने से पहले केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह बागपत पहुंचे और मवीकला गांव का दौरा किया। इस एक्सप्रेसवे को बनाने का काम साल 2015 में शुरू हुआ था।

बागपत में बने इस एक्सप्रेसवे से हजारों लोगों को फायदा होगा। पहले बागपत से या यहां से होते हुए नोएडा और गुड़गांव जाने वालों को पहले दिल्ली जाना पड़ता था। दिल्ली से वे नोएडा या गुड़गांव पहुंचते थे। इस एक्सप्रेसवे को बनाए जाने में 14 हजार करोड़ रुपये का बजट खर्च हुआ है। इस एक्सप्रेस वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकते हैं।

एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ पेड़-पौधे लगाए गए हैं ताकि यहां हरियाली बनी रही। अधिकारियों ने बताया कि 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ ढाई लाख पौधे लगाए गए हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बागपत को ही एक्सप्रेसवे का फायदा मिलेगा। दिल्ली की राजधानी पर भी बोझ कम होगा। जो गाड़ियां दिल्ली होते हुए नोएडा और गुड़गांव जाती थीं वह सीधे जाएंगी और दिल्ली का ट्रैफिक कम होगा।

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे देश का सबसे पहला स्मार्ट हाइवे होगा। इस हाइवे की खास बात यह भी है कि ट्रैफिक जाम या किसी सड़क दुर्घटना जैसी घटना हो जाने पर मार्ग की स्थिति ड्राइवर्स को सूचित हो जाएगा। यह सूचना हाइवे पर लगे लाइव साइनेज से दी जाएगी। हाइवे पर ओवर स्पीड गाड़ियां न चलें इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मार्ग पर प्रकाश के लिए सोलर सिस्टम लगाए गए हैं। इस मार्ग पर ओवरलोड गाड़ियां नहीं चल पाएंगी।

Modi For PM is becoming stronger in the south now – Tamil Magazine

The news has featured in a Tamil magazine. It says MFPM is becoming stronger in the south now. Previously it was seen only in the North. It has said that the only motive of MFPM is to ensure Modi as PM always and has no connect with BJP or RSS.

Modi For PM is becoming stronger in the south now- Tamil Magazine

It has also said that the other party members also joining our medical camps and other activities. Good news. All people connected with me have been calling and congratulating for making a bold move. I thank you for giving this opportunity.

Modi For PM is becoming stronger in the south now- Tamil Magazine-1

pm narendra modi ne diya bjp sansadon ko 3lakh facebook likes ka target

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया बीजेपी सांसदों को दिया 3 लाख फेसबुक लाइक्स का टारगेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बीजेपी सांसदों को अपने फेसबुक पेज पर कम से कम तीन लाख ‘वास्तविक’ लाइक्स हासिल करने को कहा है। दरअसल ट्विटर पर पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दुनिया भर के नेताओं के फर्जी फॉलोअर्स की जानकारी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी रिपोर्ट्स के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों को यह लक्ष्य दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के नए मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ साथ हुई बैठक के दौरान पार्टी सांसदों को यह निर्देश दिया गया।

बीजेपी पार्टी के तीन नेताओं ने पत्रकारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फरमान की जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से यह भी वादा किया कि अगर वे यह टारगेट हासिल कर लेते हैं, तो वह खुद उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लाइव वीडियो कॉल में संबोधित करेंगे।

इस मीटिंग में शामिल बीजेपी के एक सांसद ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले तो सभी सांसदों से पूछा कि कितने लोग फेसबुक पर हैं, इस पर लगभग सभी ने अपने हाथ उठाए। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा कि आप में कितने लोगों के पन्ने पर तीन लाख से ज्यादा लाइक्स हैं, इस पर कुछ ही नेताओं ने हाथ उठाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को यह लक्ष्य दिया।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि फेसबुक पर ये लाइक्स वास्तविक होने चाहिए न की किसी मार्केटिंग कंपनी से खरीदे हुए। साल 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के महत्व पर भी जोर दिया है। उन्होंने पार्टी नेताओं से सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग करने को भी कहा है।