कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विजयपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कर्नाटक की जनता सिद्धारमैया की सरकार को उखार फेंकेगी। इतना ही नहीं, कांग्रेस सरकार को कठोर से कठोर सजा देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को पांच साल की कठोरतम सज़ा देने का फैसला किया है।
LIVE : PM Modi addresses public meeting at Vijayapura, Karnataka. #KarunadalliModiHawa https://t.co/T4efuwbn12
— BJP (@BJP4India) May 8, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांंधी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो कांग्रेस ने सारी बातें बंद कर दी है। वे घर में बैठ गए हैं। दफ्तर में सोच रहे हैं कि 15 मई को कौन-कौन से बहाने बताएंगे। वे केहंगे कि ईवीएम ने हरा दिया। ईवीएम को दोष देने की अभी से योजना बना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है और लगातार झूठ बोल रही है।
Instead of going among the people, the Congress leaders are thinking about what excuses to make about their certain defeat in the #KarnatakaElections2018. The reasons for their excuse will include faulty EVMs among others: PM Narendra Modi at a public rally in Vijayapura pic.twitter.com/JJ5oyBKykt
— ANI (@ANI) May 8, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस को हटाएगी, लेकिन जातिवाद का ज़हर नहीं फैलने देगी, क्योंकि कांग्रेस उन्हें बांटकर राज करने की कोशिश कर रही है। विजयापुरा भगवान बसवेश्वर की जन्मस्थली है। उन्होंने ये सिखाया कि आप कौन हैं, किस जाति से हैं, किस संप्रदाय हैं, मत-पंथ से हैं ये मत पूछो, बल्कि उसे अपनाओ-गले लगाओ। किसी को दूर मत करो। सबको साथ लेकर चलो। यही संदेश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां सरकार ऐसी है, जो बांटो और राज करो की नीति पर चलती है। अभी तक कांग्रेस राज में यही खेल चला। उनकी कुर्सी बची रहे, लेकिन ये धरती भाई-भाई में लड़ने वाली नहीं है। कांग्रेस को हटाएगी। एक तरफ कर्नाटक सूखे की चपेट में फंसा था, किसान मारा-मारा फिर रहा था, स्कूलों में शिक्षकों का अभाव था, खनन माफिया लूट रहे थे लेकिन इन्हीं तीनों विभाग के मंत्री दिल्ली के चक्कर काट रहे थे। योजना बना रहे थे जातियों को कैसे तोड़ें। कैसे एक दूसरे को लड़ाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री को महापुरुषों के साथ नाता नहीं है, ये तीन मंत्री ढोल पीटते थे और दिल्ली में नामदारों के चरणों में जाकर तोड़ने की साजिश रचते रहे। ऐसे लोगों को पापों की सजा मिलनी चाहिए, एक भी ऐसा नहीं है जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हो। यहां के सिंचाई मंत्री का कच्चा चिट्ठा हर घर तक पहुंचा है। आलमारी से नोट निकलते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी भी ‘लोकतंत्र के प्रहरी’ भगवान बसवेश्वर की मूर्ति लगाने पर विचार नहीं किया, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पहली बार भगवान बसवेश्वर की मूर्ति संसद में लगाई गई। दिल्ली में 50 साल तक कांग्रेस का राज चला, उसके बावजूद भगवान बशवेश्वर की प्रतिमा नहीं लगाई।
I am here in a land that is closely associated with Bhagwan Basaveshwara. His philosophy called for taking all sections of society together. Sadly, the Congress government has not followed his ideals. All they are bothered about is their votes : PM #KarunadalliModiHawa pic.twitter.com/ZpLLr3Gv1U
— BJP (@BJP4India) May 8, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ‘बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुज़ुर्गों का दवाई’ का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस ने कर्नाटक के किसानों के लिए क्या किया है…? उन्होंने कहा, जिस वक्त राज्य सूखे से जूझ रहा था, महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे उनके मंत्री दिल्ली में राजनीति करने में व्यस्त थे।
What has the Congress done for the farmers of Karnataka? When the state was suffering due to droughts, Ministers handling key portfolios were busy in Delhi doing politics : PM @narendramodi https://t.co/XV8YkdGVx1 #KarunadalliModiHawa
— BJP (@BJP4India) May 8, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक कानून को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी है जिसने तीन तलाक पर कानून को पास नहीं होने दिया। ऐसे में कैसे वह महिला सशक्तिकरण की बात कर सकती है।
It is the Congress party that did not allow the law on #TripleTalaq to be passed. How is the Congress even talking about women empowerment : PM @narendramodi #KarunadalliModiHawa
— BJP (@BJP4India) May 8, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी चाहे हिन्दू की हो, मुसलमान की हो या ईसाई की हो, सभी की होती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी-बेटी होती है और बेटी सबकी होती है। बेटियों से गलत कृत्य करने वाले लोगों को फांसी की सजा देने का काम हमारी सरकार ने किया है।
Congress has never been serious about safety of women. Here in Vijayapura there was a case but what did Congress government do? Nothing. It is the NDA Government that has brought a tough law that will ensure safety of women: PM Modi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/PXJDriiLs8
— ANI (@ANI) May 8, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को भारी मतदान करने का आह्वान किया और कहा कि उस दिन सभी भारी संख्या में वोट देने जाइए और भजपा को वोट दीजिए। येदियुरप्पा की सरकार बनवाइए।