दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने की थी गुलदस्ता न देने की अपील, पर नहीं माने सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत में फूलों का गुलदस्ता न दिए जाने की दो दिन पहले ही अपील की थी. हालांकि, मंगलवार को उनकी अपील को उस समय पूरी तरह से अनदेखा कर दिया गया जब वह आज शाम चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य सरकारी अधिकारियों ने फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री का स्वागत हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने 17 जून को ट्वीट कर लोगों से कहा था कि उनके स्वागत में उन्हें फूलों का गुलदस्ता न दिया जाये. उन्होंने कहा था कि मुझे गुलदस्ते की जगह स्वागत में किताब दी जा सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लखनउ पहुंचे जहां आज शाम वह भारतीय अनुसंधान संस्थान तथा एके टेक्निकल यूनिवसर्टिी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे जबकि कल सुबह वह रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

admin
By admin , June 21, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.