Uganda me bole pm modi make in india aaj bharat ki pehchaan ban gaya hai

युगांडा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘मेक इन इंडिया’ आज भारत की पहचान बन गया है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत एक ग्लोबल उत्पादन केंद्र और स्टार्टअप हब के तौर पर उभर रहा है। भारत में बनी कार और स्मार्ट फोन के साथ-साथ कई और चीज़ें आज उन देशों को बेचा जा रहा है, जहां से कभी हम ये सामान आयात करते थे। युगांडा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय इस्पात का इस्तेमाल कर आज भारत रेल पटरियों, मेट्रो ट्रेन कोच और सेटेलाइट का निर्माण खुद कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में कहा, “भारत उत्पादन का केंद्र बन रहा है।” कार्यक्रम में युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी भी थे।

उन्होंने जिक्र किया कि विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने हाल में उत्तर प्रदेश में अपना उत्पादन संयंत्र खोला है। पीएम मोदी ने कहा, “संभव है कि बहुत जल्द जब आप यहां युगांडा में स्मार्टफोन खरीदने जाएंगे तो आपको मेड इन इंडिया का लेवल नज़र आएगा।”

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेक इन इंडिया आज भारत की पहचान बन गया है। भारत में बनी कार और स्मार्ट फोन समेत अनेक उत्पादों को आज उन देशों को बेचा जा रहा है, जहां से कभी हम ये सामान आयात करते थे।”


उन्होंने कहा कि भारत में पिछले चार साल में 11,000 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए हैं, जिससे भारत स्टार्टअप की भूमि बन गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युगांडा एवं अन्य अफ्रीकी देशों के साथ भारत के संबंधों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि संसाधन सम्पन्न महाद्वीप अब उनकी सरकार की विदेश नीति के केंद्र में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि भारत 18 नये दूतावास खोलेगा जिससे अफ्रीका में भारत के दूतावासों की संख्या बढ़कर 47 हो जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत एवं अफ्रीका के बीच कारोबार में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एशिया एवं अफ्रीका नए विश्व क्रम में बेहतर स्थिति में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीका को 10 अरब डॉलर देने के वादे को दोहराया। उन्होंने युगांडा के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान की प्रशंसा की।

D Ranjan
By D Ranjan , July 25, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.