लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत, सदन में लगे ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबर्दस्त जीत के बाद बुधवार (15 मार्च) को पहली बार लोकसभा में आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पार्टी सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया. भाजपा सदस्यों ने सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे भी लगाये.

बुधवार सुबह प्रश्नकाल शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद प्रधानमंत्री सदन में आए. प्रधानमंत्री के सदन में आते ही भाजपा सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर और मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया. इस समय के श्रीनिवास नानी संचार मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछ रहे थे और उन्हें कुछ देर रुकना पड़ा.

बीजद सदस्य जे पांडा को भी अपने स्थान पर मेज थपथपाते देखा गया. कुछ देर बाद टीआरएस के जितेन्द्र रेड्डी ने प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें बधाई दी. उल्लेखनीय है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा में 324 सीटों पर जीत हासिल हुई है. उत्तराखंड में भी पार्टी को जबर्दस्त जीत हासिल हुई है.

admin
By admin , March 16, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.