प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं. उनकी उत्तराखंड यात्रा की शुरुआत सबसे पहले केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगी, इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे वह हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे.
खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि राज्य में सरकार के शपथग्रहण में शामिल होने के बाद पीएम का यह पहला दौरा है. इसके पहले विधानसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने राज्य में कई विशाल जनसभाओं को संबोधित किया था. पीएम के कुशल नेतृत्व में राज्य में बीजेपी को जबर्दस्त सफलता मिली और पार्टी राज्य की सत्ता में आ गई.
I will be inaugurating the Patanjali Research Institute at Patanjali Yogpeeth, Haridwar tomorrow, 12 noon onwards. @yogrishiramdev
— Narendra Modi (@narendramodi) 2 May 2017
पीएम सुबह करीब 9 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद वह दिन में करीब सवा दस बजे हेलीकॉप्टर से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे. वहां उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 3 मई को ही केदारधाम के कपाट खुलेंगे.
Tomorrow I will be visiting Dev Bhoomi Uttarakhand. I will begin my Uttarakhand visit by praying at the Kedarnath Temple.
— Narendra Modi (@narendramodi) 2 May 2017
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे. उनके शपथ-ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे.
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को मात देते हुए 70 में से 57 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. पार्टी ने उत्तराखंड में अपनी पहली सरकार साल 2000 में बनाई थी, जब उत्तर प्रदेश से अलग होकर यह राज्य बना था. नित्यानंद स्वामी राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे.