महू में बोले PM मोदी- बड़े शहरों से देश का विकास नहीं, गांवों की तस्वीर बदलनी होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर गुरुवार को उनके जन्मस्थान महू पहुंचे. पीएम ने यहां अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे.

pm-modi-pays-tribute-to-br-ambedkarइस मौके पर पीएम ने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें उस जमीन पर आकर अंबेडकर को सलाम करने का मौका मिला, जहां उन्होंने जन्म लिया था. पीएम ने कहा, ‘बाबा साहेब अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं थे, वो एक संकल्प का नाम थे.’ मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर समाज में अन्याय के खिलाफ लड़े. दलितों को सम्मान दिलाने के लिए बाबा साहेब कभी अपने रास्तों से विचलित नहीं हुए. उनकी राह पर चलने से कोई भी मंजिल तक पहुंच सकता है|

गांव के विकास के बिना देश का विकास नहीं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांव की नींव मजबूत करनी होगी, तभी देश में विकास की इमारत खड़ी होगी. बड़े शहरों से देश का विकास नहीं होने वाला. इस साल का पूरा बजट हमारे किसानों और गांवों को समर्पित है. आज जिस गांव में बिजली आई है, वहां खुशी में नाच-गाने चल रहे हैं. ग्रामीण विद्युतीकरण की दिशा में किए गए प्रयासों को बहुत पारदर्शी रूप से किया गया. गर्व ऐप से गांवों में बिजली की जानकारी मिलेगी|

pm-modi-in-mhow-amdedkar-jayanti

admin
By admin , April 14, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.