विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- पृथ्वी को बेहतर ग्रह बनाने के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पृथ्वी को एक बेहतर ग्रह बनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे लोगों को सलाम भी किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल की थीम ‘लोगों को प्रकृति से जोड़ना’ कुछ और नहीं बल्कि ‘अपने आप से जुड़ने’ का तरीका थी.

उन्होंने ट्वीट किया, हमारे पर्यावरण की सुरक्षा और एक बेहतर ग्रह बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस एकदम सही समय है.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘हम उन सभी लोगों और संगठनों की इच्छाशक्ति एवं प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं, जो पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं.’

पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने की घोषणा की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि मौजूदा पीढ़ी को भावी पीढ़ियों से एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पृथ्वी पर रहने का अधिकार नहीं छीनना चाहिए.

admin
By admin , June 6, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.