गुस्से वाली हनुमान की तस्वीर काफी वायरल हुई। कार के पीछे और सोशल मीडिया पर काफी देखी गई। तस्वीर इतनी वायरल हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की। इस तस्वीर को बनाया था आर्टिस्ट करण आचार्य ने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तारीफ सुन वो काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब करण ने पीएम नरेंद्र मोदी को अलग तरह से धन्यवाद दिया है। उन्होंने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है। जिसमें वो मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
6 मई को उन्होंने सबसे पहली फोटो डाली थी। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखें बनाई थीं। जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधे स्कैच को दिखाया। 11 मई को उन्होंने फिर आधी-अधूरी स्कैच की तस्वीर डाली और 15 मई को पूरी तस्वीर शेयर की।
तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ”सर, नरेंद्र मोदी, मेरे काम को देखने और सराहना करने के लिए धन्यवाद। आपको धन्यवाद देने का छोटा सा टोकन है। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।” बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था- ‘करण आचार्य ने हनुमान जी की जो तस्वीर बनाई उसकी देशभर में गूंज उठी। देश भर में उसकी चर्चा हुई और वह बहुत प्रशंसनीय है। मैंने देखा कि देशभर के टीवी वाले करण आचार्य का इंटरव्यू लेने के लिए कतार लगाकर खड़े थे। यह करण आचार्य की कला की ताकत थी। उसकी कल्पना शक्ति की ताकत थी।’
कैसे बनाई गई थी गुस्से वाले हनुमान की तस्वीर
हनुमान जी की गुस्से वाली तस्वीर किस तरह बनाई गई इस पर करण आचार्य कहते हैं, ‘गणेश चतुर्थी के दौरान मेरे दोस्तों ने एक ऐसी तस्वीर बनाने को कहा जो काफी यूनीक हो। हमने कुछ अलग आर्टवर्क करने की सोची। गूगल में सर्च करने पर भगवान हनुमान की कई तस्वीरें आती हैं। मैंने उनसे कुछ अलग करने की सोची। मैंने एक ही रंग से हनुमान की तस्वीर बनाने के बारे में सोचा। मैंने ऑरेंज कलर सिलेक्ट किया क्योंकि ये रंग भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है। इस आर्ट को बनाने में आधे घंटे का समय लगा। मुझे यकीन नहीं था कि ये तस्वीर इतनी वायरल हो जाएगी।’