स्टील कारोबारी नवीन जिंदल के भाई सज्जन जिंदल ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की है। पाकिस्तानी मीडिया ने मुरी में हुई इस मुलाकात के संबंध में जिंदल पर वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
पाकिस्तानी मीडिया ने इस मुलाकात के जरिए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। इसके मुताबिक सज्जन जिंदल की नवाज शरीफ से अनौपचारिक मुलाकात के जरिए भारत के पीएम मोदी, नवाज शरीफ से वार्ता की कोशिश कर रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि इस मुलाकात से भारत ने दोनों देशों के बीच वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। जिंदल जेएसडब्ल्यू स्टील के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष हैं। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक नवाज और सज्जन की ये मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति का हिस्सा है, जिसमें जून में संघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात का खाका तैयार किया गया है।