pm narendra modi ne gandhi jayanti ke liye mukyamantriyo ki baithak bulayi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी की 150वीं जयंती की तैयारी के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई हैं। यह बैठक राष्ट्रपति भवन में शाम 5 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। बैठक में उद्घाटन भाषण राष्ट्रपति कोविंद देंगे। बैठक का संचालन गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में ये बैठक की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर निमंत्रण भेजा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निमंत्रण पत्र में कहा है कि महात्मा गांधी के विचारों, सिद्धांतों, आदर्श, पूरी जीवनी आदि का विश्व में प्रचार-प्रसार करना है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले एक साल तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

एक कमेटी कार्यक्रम और उसे पूरा करने की समय सीमा निर्धारित करेगी। यह कमेटी ही तय करेगी कि कैसे महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस को धूमधाम से और किस भव्यता से पूरे एक साल तक मनाया जाए।

इस कार्यक्रम को लेकर 2 अक्टूबर, 2017 को एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के अलावा गांधीवादी विचारधारा वाले बुद्धिजीवी, चिंतक और देश की कई हस्तियों को इसमें शामिल किया गया था।

इस बैठक के लिए सरकार के तमाम महत्वपूर्ण मंत्रियों और नेताओं के अलावा मुलायम सिंह यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्री रविशंकर को भी न्योता भेजा गया है।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , May 2, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.