pm narendra modi ki chadar ajmer sharif ki dargah par naqvi ne pesh ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में मुख्तार अब्बास नकवी ने पेश की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सोमवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 806 वां सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश की गई। उनकी चादर लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सुबह 9.30 बजे दरगाह पहुंचें। इस दौरान दरगाह सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए संदेश का प्रसारण किया गया।

केंद्रीय मंत्री नकवी शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मेहरूनिशा टाक समेत विभिन्न पार्टी नेता पीएम नरेंद्र मोदी की चादर लेकर दरगाह पहुंचे। दरगाह के निजाम गेट पर अंजुमन सदर मोहिन हुसैन, सचिन वाहिद हुसैन, जरार हुसैन, दरगाह नाजिम आईबी पीरजादा, सदर शेख अलीम नायब सदर शान मोहम्मद सईद आदि ने इस्तकबाल किया। बाद में नकवी अस्थाना ए शरीफ पहुंचकर अकीदत का नजराना पेश किया, बारी चिश्ती और आदि ने जियारत कराई, दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया। बाद में नकवी ने बुलंद दरवाजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जायरीन के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा साहब जैसे सूफी संतों की शिक्षाओं के माध्यम से ही विभिन्न समस्याओं का समाधान संभव है।

इसके लिए दरगाह के मुख्य गेट निजाम गेट, कायड़ विश्राम स्थली सहित शहर के अन्य 7 स्थानों पर एलईडी की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में सूफी संत और सूफी मत का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत से ही दुनियाभर में मोहब्बत और अमन का पैगाम फैला है।

खास बात यह रही की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर को देखने और चूमने के लिए जायरीन में होड़ सी मची रही। इसके चलते सुरक्षाकर्मियो को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरगाह जियारत के बाद नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी ख्वाजा साहब में बहुत आस्था है और उनके साथ भेजी चादर में उन्होंने इसका जिक्र भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा के 806वें उर्स में देशभर से आए जायरीन को भी मुबारकबाद देते हुए उन्हें ख्वाजा साहब के बताए मार्ग पर चलने की बात कही जिस पर जायरीन और खादिमों ने भी ख़ुशी का इजहार किया।

ख्वाजा साहब के आस्ताना शरीफ में पीएम नरेंद्र मोदी की चादर पेश किया जाना देश के मुस्लिम तपके से बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खुशनुमा ताल्लुक़ात का माहोल पैदा होना दर्शाता है। अजमेरवासियों को उम्मीद है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द अजमेर आएंगे और दरबारे ख्वाजा में हाजरी देंगे।

D Ranjan
By D Ranjan , March 19, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.