माहे-रमजान का चांद सोमवार को राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में देखा गया। चांद नजर आने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को रमजान के पाक महीने की मुबारकबाद दी और दुआओं में शामिल रखने की गुजारिश की। परंपरा और चांद दिखने के मुताबिक़ 30 दिनों के रोजा के बाद ईद-उल-फितर त्यौहार मनाया जाएगा।
As Ramzan commences, I convey my greetings. pic.twitter.com/qM3H8BsiZK
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र दी मोदी मुबारकबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रमजान का पाक महीना शुरू होने पर मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दीं। मोदी ने एक बयान में कहा, “मैं रमजान के पाक महीने का आगाज होने पर मुस्लिम समुदाय को मेरी शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा, “खुदा करे कि रमजान हमारे समाज में भाईचारे के बंधन व सद्भाव की भावना को और प्रगाढ़ करे।”
इस पाक महीने में होंगे चार जुमा…
इस बार रमजान के पाक महीने में चार जुमा होंगे। पहली जुमा की नमाज 10 जून, दूसरे जुमे की नमाज 17 जुलाई व तीसरे जुमे की नमाज 24 जुलाई को अदा की जाएगी, जबकि इस पाक महीने की आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमे की नमाज एक जुलाई को अदा की जायेगी।