अमेरिका में एक बार फिर से नमो का जादू छाता हुआ दिखाई दिया, PM Modi के वाशिंगटन पहुंचते ही भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे चारो ओर गूंज पड़े.
PM Modi मंगलवार को अपने विदेश यात्रा के सबसे अहम पड़ाव ,अमेरिका पहुंचे. दो साल में PM Modi का ये चौथा अमेरिका दौरा है. खास बात ये है कि इस बार ये दौरा अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा के स्पेशल इनविटिशेन पर है. जॉइंट एयरबेस एंड्रूज पर Modi के पहुंचने से पहले ही भारी मात्रा में भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हो चुके थे.
जैसे ही PM Modi वहां पहुंचे वहां मोदी-मोदी, नमो-नमो और भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे. पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजुम बेचैन दिखाई देने लगा. जिसको देखते हुए खुद Modi ने अपने काफिले को हाथ से रुकने का इशारा किया और कार से उतरकर लोगों से मिलने के लिए पहुंचे. और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
7 और 8 जून, दो दिन अमेरिका में रहेंगे, जहां उनके दो इवेंट पर पूरी दुनिया की निगाहे टिकी हुई हैं. Modi आज ओवल ऑफिस में लंच के साथ प्रेसिडेंट ओबामा के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके बाद Modi 8 जून को कांग्रेस की संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. भारत के लिहाज से ये एक अच्छे संकेत हैं.
इसके अलावा Modi , अफगानिस्तान, कतर और स्विट्जरलैंड की यात्रा पूरी करके अमेरिका के वाशिंगटन पहुंचे हैं. स्वीट्जरलैंड में भी भारत को बड़ी कामयाबी मिली थी. जहां स्वीट्जरलैंड ने भारत की NSG सदस्यता का समर्थन किया है, उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका चीन को भी NSG के लिए मनाने की कोशिश करेगा.