आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर के छात्र इसमें हिस्सा लेंगे और जानेंगे कि कैसे बिना तनाव के परीक्षा दी जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो हफ़्ते पहले ही ‘Exam Warriors’ किताब का विमोचन किया है, जिसमें बिना तनाव के परीक्षा देने पर 25 बातें लिखी हुई हैं। सीबीएसई ने सभी स्कूलों से ज़रूरी तैयारी करने को कहा है ताकी छात्र प्रधानमंत्री से जुड़ सकें।
मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को दिन में 11 बजे दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में परिचर्चा सत्र में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी इस कार्यक्रम में छात्रों से जुड़ेंगे जिसमें काफी संख्या में छात्र हिस्सा ले रहे हैं। परिचर्चा के दौरान मुख्य विषय आसन्न बोर्ड परीक्षा और परीक्षा से जुड़ी समस्या होंगे जिसमें परीक्षा संबंधी तनाव से जुड़ी बातें शामिल होंगी। इस परिचर्चा का शीर्षक ‘‘मेकिंग एक्जाम फन : चैट विद पीएम मोदी’’ रखा गया है।
All set for #ParikshaPeCharcha. Several students to interact with PM @narendramodi during the programme, which will begin shortly. pic.twitter.com/FufdrTfV1P
— PMO India (@PMOIndia) 16 February 2018
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि मेरे युवा दोस्तो, मैं इस महीने की 16 तारीख को आपसे चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं। मैं आपसे परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त और प्रसन्न रहने की जरूरत पर चर्चा करूंगा । इसमें प्रौद्योगिकी के माध्यम से देशभर से हजारों की संख्या में छात्र जुड़ेंगे।
Am happy to see the wide range of comments and questions for the programme on 16th. Students, parents and teachers are also sharing their experiences, which is wonderful. Do keep writing on MyGov or the Open Forum on the NM Mobile App. https://t.co/PQLGNy1fTt pic.twitter.com/eBFGQA7qIk
— Narendra Modi (@narendramodi) 13 February 2018