बस्तर में लगातार बढ़ रहे नक्सली हमलों, जवानों की शहादत और हत्याओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रवास का कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को बीजापुर पहुंचने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजापुर में जांगला के स्वास्थ्य केंद्र (SHC) से आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा IAP योजना के बदले हुए नए रूप ‘सेन्ट्रल असिस्टेंस योजना” के शुभारंभ भी करने की संभावना है। इस योजना के तहत चयनित जिलों के विकास के लिए 28.75 करोड़ रुपए आबंटित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बीजापुर प्रवास के दौरान शहीदों की याद में बनाए जा रहे ‘संकल्प स्थल’ का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी बीजापुर में 100 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबी सौपेंगे और वहीं 100 हितग्राहियों को (5 एकड़ प्रति व्यक्ति) आबादी पट्टा भी वितरित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजापुर प्रवास के दौरान जिले के विकास के लिए लगभग 150 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यो का लोकार्पण करने की संभावना है।