प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी ‘चादर’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की प्रसिद्ध दरगाह पर ‘चादर’ चढ़ाई जाएगी. उन्होंने शुक्रवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं का प्रतीक बताया. मोदी ने अजमेर शरीफ में 30 मार्च को शुरू हो रहे उर्स के मौके पर चढ़ाने के लिए ‘चादर’ यहां अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को सौंपी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में ख्वाजा चिश्ती को मानने वाले लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

modi-chaadar-ajmer-dargah

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गरीब नवाज द्वारा की गयी मानवता की सेवा भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी.’’ छठी सदी के महान सूफी संत ख्वाजा चिश्ती को ‘गरीब नवाज’ के नाम से भी जाना जाता है. प्रधानमंत्री ने उर्स के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

admin
By admin , March 27, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.