pm modi ne gram swaraj abhiyaan ki safaalta ginaayi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम स्वराज अभियान की सफलता गिनाईं, कहा शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम स्वराज अभियान को सफल बनाने के लिए सांसदों समेत केंद्र व राज्य के अधिकारियों को धन्यवाद कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ग्राम स्वराज अभियान मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विभिन्न स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, राज्य सरकार के अधिकारियों और केंद्र के शीर्ष नेताओं व समाज के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के कारण सफल रहा है। मैं उन सभी को धन्यवाद करता हूं।’


बता दें की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के दो दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह ट्वीट आया है। अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभियान से संबंधित विभिन्न आंकड़े जारी किए थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य 14 अप्रैल से 5 मई तक 16,850 गांवों के गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचाया है, जो बाबा साहेब आंबेडकर को हमारी श्रद्धांजलि होगी।


अभियान से जुड़े कुछ डिटेल को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ग्राम स्वराज अभियान के 21 दिनों के दौरान: 7.53 लाख उज्ज्वला कनेक्शन वितरित किए गए। 5,02,434 परिवारों का सौयोग्य योजना के तहत विद्युतीकरण किया गया। 16,682 गांवों में 25.03 लाख एलइडी बल्ब वितरित किए गए। मिशन इंद्रधनुष के तहत 1,64,398 बच्चों और 42,762 महिलाएं का टीकाकरण किया गया। उन्होंने आगे कहा, ’14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक: 20,53,599 जन धन लाभार्थियों को जोड़ा गया। 16,14,388 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लाभार्थियों को जोड़ा गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 26,10,506 लाभार्थियों को जोड़ा गया है।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे जोर दिया कि यह आंदोलन घर-घर प्रभावी सेवा वितरण का एक उपयुक्त उदाहरण है। उन्होंने आगे लिखा, ‘ग्राम स्वराज अभियान के तहत विभिन्न टीमों ने गांवों में प्रवेश किया और सात अग्रणी केंद्र सरकार योजनाओं का पूरा काम सुनिश्चित किया। यह आंदोलन घर-घर प्रभावी सेवा वितरण का एक शानदार उदाहरण है और जीवन को आसानी को आगे बढ़ा रहा है।’


इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार का सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने, सरकार को गरीब-से-गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने और उन्हें जागरुक करने का उद्देश्य है। साथ ही केंद्र का लक्ष्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर उनकी प्रतिक्रियाओं तक पहुंचना भी है।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , May 24, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.