प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम स्वराज अभियान को सफल बनाने के लिए सांसदों समेत केंद्र व राज्य के अधिकारियों को धन्यवाद कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ग्राम स्वराज अभियान मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विभिन्न स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, राज्य सरकार के अधिकारियों और केंद्र के शीर्ष नेताओं व समाज के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के कारण सफल रहा है। मैं उन सभी को धन्यवाद करता हूं।’
Gram Swaraj Abhiyan was a success due to the active participation of Ministers, MPs, MLAs, representatives of various local bodies, officials of the state governments, topmost officers of the Central government, civil society members and Self Help Groups. I thank them all.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
बता दें की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के दो दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह ट्वीट आया है। अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभियान से संबंधित विभिन्न आंकड़े जारी किए थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य 14 अप्रैल से 5 मई तक 16,850 गांवों के गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचाया है, जो बाबा साहेब आंबेडकर को हमारी श्रद्धांजलि होगी।
I am delighted to share with you key details of the Gram Swaraj Abhiyan, a unique movement initiated by the Government of India. The aim was to take the fruits of development to the poorest of the poor in 16,850 villages from 14th April to 5th May as a tribute to Dr. Ambedkar.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
अभियान से जुड़े कुछ डिटेल को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ग्राम स्वराज अभियान के 21 दिनों के दौरान: 7.53 लाख उज्ज्वला कनेक्शन वितरित किए गए। 5,02,434 परिवारों का सौयोग्य योजना के तहत विद्युतीकरण किया गया। 16,682 गांवों में 25.03 लाख एलइडी बल्ब वितरित किए गए। मिशन इंद्रधनुष के तहत 1,64,398 बच्चों और 42,762 महिलाएं का टीकाकरण किया गया। उन्होंने आगे कहा, ’14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक: 20,53,599 जन धन लाभार्थियों को जोड़ा गया। 16,14,388 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लाभार्थियों को जोड़ा गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 26,10,506 लाभार्थियों को जोड़ा गया है।’
From 14th April to 5th May 2018:
20,53,599 Jan Dhan beneficiaries were added.
16,14,388 Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana beneficiaries were added.
26,10,506 beneficiaries were added under Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
During 21 days of Gram Swaraj Abhiyan:
7.53 lakh Ujjwala connections distributed.
5,02,434 households electrified under Saubhagya Yojana.
25.03 lakh LED bulbs distributed across 16,682 villages.
Immunisation of 1,64,398 children and 42,762 women under Mission Indradhanush.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे जोर दिया कि यह आंदोलन घर-घर प्रभावी सेवा वितरण का एक उपयुक्त उदाहरण है। उन्होंने आगे लिखा, ‘ग्राम स्वराज अभियान के तहत विभिन्न टीमों ने गांवों में प्रवेश किया और सात अग्रणी केंद्र सरकार योजनाओं का पूरा काम सुनिश्चित किया। यह आंदोलन घर-घर प्रभावी सेवा वितरण का एक शानदार उदाहरण है और जीवन को आसानी को आगे बढ़ा रहा है।’
As a part of the Gram Swaraj Abhiyan, various teams ventured across the villages and ensured complete coverage of 7 leading Central Government schemes. This movement is a great example of effective service delivery at the doorstep and furthering ease of living.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार का सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने, सरकार को गरीब-से-गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने और उन्हें जागरुक करने का उद्देश्य है। साथ ही केंद्र का लक्ष्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर उनकी प्रतिक्रियाओं तक पहुंचना भी है।